'मुझे निकाह कबूल है कबूल है कबूल है...', करणी सेना के उपाध्यक्ष का सपा सांसद इकरा हसन पर विवादित वीडियो, कहा- ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएं
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर केराना से सांसद इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की है.

Follow Us:
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सियासी हलकों में विवाद गहराता जा रहा है. राणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट और एक वीडियो के जरिए केराना से सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अपमानजनक और व्यक्तिगत टिप्पणियाँ कीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है.
योगेंद्र सिंह ने सांसद इकरा हसन पर की अभद्र टिप्पणी
राणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा: "केराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं, मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं. घर-मकान भी मेरा ठीक-ठाक है, जमीन-जायदाद की भी कोई कमी नहीं. मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है. मुरादाबाद में कई मकान हैं, इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं. मैं अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत भी दे दूंगा, लेकिन एक शर्त है. असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएं. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है, कबूल है, कबूल है."
इस बयान के साथ-साथ राणा ने एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें वह और अधिक आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए इकरा हसन पर टिप्पणी करते नजर आए.
विरोध के बाद डिलीट किया गया पोस्ट और वीडियो
बवाल बढ़ता देख ठाकुर योगेन्द्र राणा ने अपना फेसबुक पोस्ट और वीडियो हटा लिया है. लेकिन तब तक उनके बयान के स्क्रीनशॉट्स और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे. कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने राणा की इस हरकत की कड़ी आलोचना की है और उन्हें सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है.
इकरा हसन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार
फिलहाल सांसद इकरा हसन की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वह इस अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ क्या कदम उठाएंगी. क्या वे कानूनी कार्रवाई करेंगी या सार्वजनिक बयान देंगी.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें
सैकड़ों सोशल मीडिया यूज़र्स, पत्रकार, और महिला अधिकार संगठनों ने इस टिप्पणी की निंदा की है. ट्विटर और फेसबुक पर यूज़र्स इस घटना को महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बता रहे है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें