Advertisement

बइरबी - सैरांग रेल लाइन: हर सुरंग में रोमांच, हर पुल पर नज़ारा, मिजोरम को मिली विकास की सीधी पटरी

इस परियोजना में बहुत सारी चुनौतियाँ थीं ,बारिश, भूस्खलन, संकरे रास्ते, श्रमिकों की कमी, नेटवर्क की दिक्कतें. साल में सिर्फ 4-5 महीने ही काम हो पाता था. लेकिन हर चुनौती को पार किया गया.

16 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:25 AM )
बइरबी - सैरांग रेल लाइन: हर सुरंग में रोमांच, हर पुल पर नज़ारा, मिजोरम को मिली विकास की सीधी पटरी

"मिजोरम" पूर्वोत्तर भारत का वह राज्य जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, शांत घाटियों और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है. लेकिन जहां प्रकृति जितनी खूबसूरत थी, वहां जीवन उतना ही कठिन. तंग और घुमावदार सड़कों पर घंटों का सफर, बारिश और भूस्खलन से कटे रास्ते, और मुख्यधारा से दूरी यही मिजोरम की पहचान बन गई थी।लेकिन अब इस पहचान में एक नया अध्याय जुड़ गया है. बइरबी से सैरांग तक की रेलवे लाइन. एक ऐसा बदलाव, जो केवल ट्रैक नहीं बिछा, बल्कि मिजोरम के भविष्य की नींव रख गया.....

एक सपना जो 2014 में देखा गया

2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, तब यह केवल एक रेल लाइन नहीं थी यह वादा था कि देश का यह कोना भी अब ‘दूर’ नहीं रहेगा. अगले साल भूमि अधिग्रहण शुरू हुआ और फिर निर्माण कार्य का सफर, जो बेहद चुनौतीपूर्ण रहा.

चुनौतियों के बीच निर्माण का चमत्कार

बारिश ने काम रोका, भूस्खलनों ने रास्ते तोड़े, मशीनें पहाड़ियों तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन हार नहीं मानी गई. जहां साल में सिर्फ 4-5 महीने ही काम संभव था, वहां इंजीनियरों और श्रमिकों ने हर पल का सही इस्तेमाल किया.

सुरंगें, पुल और ऊंचाइयों का कारनामा

महज़ 51 किलोमीटर की इस लाइन पर बने 48 सुरंगें, 55 बड़े और 87 छोटे पुल यह दिखाते हैं कि यह सिर्फ एक निर्माण नहीं, एक उपलब्धि है. सबसे ऊँचा पुल 104 मीटर का है, जो कुतुब मीनार से भी ऊपर! यह तकनीक, धैर्य और साहस का संगम है.

अब मिजोरम जुड़ चुका है भारत की मुख्यधारा से..

रेलवे सुरक्षा आयुक्त से अनुमति मिलने के साथ ही जून 2025 में यह लाइन पूरी तरह तैयार हो गई. और इसका असर हर गांव, हर परिवार तक पहुँचा है.

किसानों को राहत: खेत से बाज़ार तक रेल का साथ

अब मिजोरम के किसान अपने फल, सब्ज़ी, मसाले और दूसरे उत्पाद देश के बड़े-बड़े बाज़ारों में बेच सकेंगे. पहले जो काम हफ्तों में होता था, अब कुछ घंटों में हो जाएगा. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी. पढ़ाई के लिए या रोजगार के लिए लंबी और थकाऊ बस यात्राएं नहीं करनी पड़ेंगी.

पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार

मिजोरम की खूबसूरती अब और लोगों तक पहुँचेगी. ट्रेन में बैठकर लोग सुरंगों, घाटियों और पुलों का नज़ारा लेंगे, एक यादगार यात्रा का अनुभव मिलेगा। इससे देश-विदेश से पर्यटक आएंगे, जिससे रोजगार और कमाई के नए रास्ते खुलेंगे.

सीमा सुरक्षा में भी मददगार

मिजोरम म्यांमार की सीमा से सटा हुआ है.यह रेलवे लाइन भारत की सुरक्षा रणनीति के लिए भी बेहद अहम है. अब सैनिकों और ज़रूरी सामानों की तेज़ी से आवाजाही हो सकेगी. ये प्रोजेक्ट भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ को भी मजबूत करता है.

आइजोल अब रेल नक्शे पर

मिजोरम की राजधानी आइजोल अब भारतीय रेलवे के मानचित्र पर दर्ज हो चुकी है. इससे पूर्वोत्तर की लगभग सभी राजधानियाँ ब्रॉड गेज नेटवर्क से जुड़ गई हैं एक और बड़ी जीत इस परियोजना की.

सिर्फ ट्रेन नहीं, मिजोरम को मिला विकास का इंजन; आजादी के 78 साल बाद आई  रेलवे लाइन | Zee Business Hindi

कई मुश्किलें आईं, लेकिन इरादे मजबूत थे

इस परियोजना में बहुत सारी चुनौतियाँ थीं ,बारिश, भूस्खलन, संकरे रास्ते, श्रमिकों की कमी, नेटवर्क की दिक्कतें. साल में सिर्फ 4-5 महीने ही काम हो पाता था. लेकिन हर चुनौती को पार किया गया. भारतीय रेल की इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की काबिलियत ने एक नामुमकिन सा काम पूरा कर दिखाया.

यह केवल रेल नहीं, यह मिजोरम का पुनर्जन्म है

हर पहाड़ की चोटी पर, हर सुरंग के छोर पर और हर पुल के नीचे एक ही संदेश है  "संघर्ष के बाद ही सवेरा होता है." बइरबी- सैरांग रेल लाइन मिजोरम के लिए विकास, अवसर और उम्मीद की नई राह लेकर आई है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें