Advertisement

Yeh Rishta Kya Khelata Hai Spoiler: कावेरी पोद्दार ने अरमान- अभिरा को घर से निकाला !

पोद्दार हाउस में शिवानी के एंट्री लेते ही पूरा परिवार चौंक जाता है।कावेरी पोद्दार और विद्या के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। शो में शिवानी के आने से नया तूफ़ान आने वाला है। शो के नए एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की माधव यानि शिवानी का पति उसे देखकर चौंक जाएगा। वो बताएगा की हर किसी ने उसे बताया की शिवानी की मौत हो चुकी है। माधव ये भी बताएगा की उसने अरमान को भी खूब ढूंढने की कोशिश की ।

26 Feb, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:50 AM )
Yeh Rishta Kya Khelata Hai Spoiler: कावेरी पोद्दार ने अरमान- अभिरा को घर से निकाला !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है, शो के बीते एपिसोड में आपने देखा था की शिवानी की पोद्दार परिवार में एंट्री हो गई है। वहीं दूसरी तरफ़ अभिरा भी अरमान के साथ पोद्दार हाउस वापस आ गई है। अरमान और अभिरा का रिश्ता एक बार फिर से जुड़ गया है। 


शिवानी के एंट्री लेते ही पोद्दार परिवार के उड़े होश !

पोद्दार हाउस में शिवानी के एंट्री लेते ही पूरा परिवार चौंक जाता है।कावेरी पोद्दार और विद्या के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है। शो में शिवानी के आने से नया तूफ़ान आने वाला है। शो के नए एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की माधव यानि शिवानी का पति उसे देखकर चौंक जाएगा। वो बताएगा की हर किसी ने उसे बताया की शिवानी की मौत हो चुकी है। माधव ये भी बताएगा की उसने अरमान को भी खूब ढूंढने की कोशिश की । 

इस दौरान कावेरी ने उसकी शादी विद्या से करवा दी ।हालांकि कुछ वक्त बाद उसे अरमान का पता चला तो वो उसे अनाथलय से अरमान को वापस घर लेकर आया । माधव की बातें सुनकर विद्या टूट जाएगी।विद्या शिवानी पर माधव को छिनने का आरोप लगाएगी। इस दौरान कावेरी विद्या को भी फटकारेगी और कहेगी की उसकी वजह से ही माधव उससे अलग हुआ है । 


शिवानी के लिए दादी सा से भि़ड़ेगी अभिरा  !

बता दें कि कावेरी शिवानी पर परिवार को तोड़ने का आरोप लगाएगी । कावेरी की डाँट सुनकर शिवानी बुरी तरह से घबरा जाएगी। लेकिन इस दौरान अभिरा शिवानी की साइड लेगी । वो शिवानी के लिए दादी सा यानि कावेरी पोद्दार पर भड़क जाएगी। इस दौरान कावेरी पोद्दार अभिरा को खरी खोटी सुनाएगी। वो अभिरा को पोद्दार परिवार का दुश्मन बताएगी।

कावेरी ने अरमान-अभिरा को घर से निकाला !

अब शो में कावेरी पोद्दार बड़ा फैसला लेकर अरमान-अभिरा की जिंदगी हिला देगी। कावेरी शिवानी की वजह से अरमान और अभिरा को घर से निकाल देगी। इस वजह से शिवानी, अरमान और अभिरा पोद्दार हाउस छोड़कर चले जाएंगे।

अब अरमान दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो जाएगा। अरमान के पास घर नहीं होगा और ना ही उसके पास इतने पैसों होंगे कि वह होटल में रह सके। इस वजह से अरमान अपनी मां और बीवी के साथ एक बस्ती में रहने पर मजबूर होगा, जहां की गंदगी और शोर वह खुद बर्दाश्त नहीं कर पाएगा.

शो में दिखाया जाएगा कि अरमान पोद्दार हाउस के साथ ऑफिस भी छोड़ देगा।इस वजह से वह बस्ती में ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाने की कोशिश करेगा। वहीं अभिरा भी बस्ती में पानी भरसे के लिए लड़ती झगड़ती दिखाई देगी। कावेरी के इस फैसले से अरमान की जिदंगी बदलने वाली है। अब अरमान और अभिरा को कावेरी की वजह से किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें