Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 28 September : अभिरा के साथ पोद्दार हाउस छोड़ेगा अरमान, दादी सा ने दिया बड़ा सरप्राइज़ !

अब अरमान और अभिरा घर से बाहर अपनी अलग दुनिया बसाते दिखाई देंगे।शो में अब और भी ज़्यादा Twist क्ष Turns नजर आएंगे।टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।शो में काफ़ी दिनों से अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक चल रहा था। अब अरमान और अभिरा का शादी हो गई है, लेकिन इस शादी से अरमान की माँ यानि विद्या पोद्दार बिल्कुल खुश नहीं है।

29 Sep, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:03 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 28 September : अभिरा के साथ पोद्दार हाउस छोड़ेगा अरमान, दादी सा ने दिया बड़ा सरप्राइज़ !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।शो में काफ़ी दिनों से अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक चल रहा था। अब अरमान और अभिरा का शादी हो गई है, लेकिन इस शादी से अरमान की माँ यानि विद्या पोद्दार बिल्कुल खुश नहीं है।विद्या ने ये शादी रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन वो चाहकर भी ये शादी होने से रोक नहीं पाई। वहीं रुही ने भी अरमान और अभीरा की शादी को तोड़ने के लिए काफ़ी कुछ किया था। लेकिन वो भी अपनी चाल में सफल नहीं हो पाई। लेकिन विद्या का ग़ुस्सा अरमान और अभीरा को लेकर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

अरमान - अभिरा छोड़ेंगे पोद्दार हाउस !

बता दें कि अरमान और अभीरा की शादी से पहले ही पूरे पोद्दार परिवार को ये सच पता चल गया था की अभीरा कभी माँ नहीं बन पाएगी। इस सच्चाई के सामने के बाद विद्या, दादी सा और फूफा सा इस शादी के ख़िलाफ़ हो गए थे। इन तीनों ही अरमान को अभिरा से शादी ना करने के लिए काफ़ी मनाया था।लेकिन अरमान ने किसी की नही सुनी।अरमान ने अपनी माँ विद्या के ऊपर अभिरा को चुनकर इतनी बड़ी गलती कर दी।जिसका ख़ामियाज़ा दोनों को शादी के बाद भुगतना पड़ रहा है। दरअसल विद्या ने अभिरा के गृह प्रवेश की रस्म में अपने बेटे और बहू दोनों को ये श्राप दे दिया की इनकी शादी कभी सफल ना हो।

विद्या की ये बाते सुनकर पूरा परिवार फूट जाता है, इतना ही नहीं विद्या ग़ुस्से में अरमान को सौतेला बता देती है। जिसके बाद अरमान भी पूरी तरह से बिखर जाता है और अपनी माँ को खूब मनाता है।लेकिन विद्या नहीं मानती, बाद में विद्या अरमान से कहती है की अगर तू चाहता है की मैं तुझे अपने बेटा मानूँ तो तू अभी अभीरा के साथ इस घर को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए यहाँ से चला जा।अरमान अपनी मां की बात मान लेता है और पोद्दार हाउस को छोड़ने का फ़ैसला कर लेता है। वहीं अभीरा अरमान को समझाती है।लेकिन अरमान अपनी बात से पीछे नहीं हटता है।

दादी सा ने दिया अभिरा को बड़ा सरप्राइज ! 

सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब एक और बड़ा Twist आने वाला है। अरमान और अभिरा के घर छोड़ने से पहले दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभिरा को सभी के लिए खाना बनाने को बोलती है और उससे पहली रसोई की रस्म करवाती है। इसके बाद दादी सा अभिरा को एक बड़ा सरप्राइज़ देती है।दरअसल कावेरी पोद्दार अभिरा को पोद्दार फ़र्म में नौकरी ऑफ़र करती है। दादी की ये बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं। दादी सा अभीरा से कहती हैं की अगर तुम पोद्दार फ़र्म में काम करोगी तो अरमान के साथ वक़्त बीता पाओगी।अब अरमान और अभिरा घर से बाहर अपनी अलग दुनिया बसाते दिखाई देंगे।शो में अब और भी ज़्यादा Twist क्ष Turns नजर आएंगे।

बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें