Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: Armaan को छीनने के लिए Abhira से डील करेगी Ruhi, पोद्दार परिवार में मचेगा बवाल!

बताया जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स शो में अरमान और अभिरा के बीच रोमांस दिखाने वाले हैं. शो के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है कि अरमान और अभिरा का रोमांटिक ट्रैक जल्द देखने को मिलेगा. फैंस के लिए मेकर्स की तरफ से एक बड़ी ट्रीट होने वाली है.

30 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:36 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: Armaan को छीनने के लिए Abhira से डील करेगी Ruhi,  पोद्दार परिवार में मचेगा बवाल!
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में हर दूसरे दिन ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स ने शो को टीआरपी में पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. 

बताया जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स शो में अरमान और अभिरा के बीच रोमांस दिखाने वाले हैं. शो के सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है कि अरमान और अभिरा का रोमांटिक ट्रैक जल्द देखने को मिलेगा. फैंस के लिए मेकर्स की तरफ से एक बड़ी ट्रीट होने वाली है. 

अरमान को सरप्राइज देगी अभिरा!

बता दें कि चारु और अभीर के अफ़ेयर का सच जान अरमान अभिरा से काफी नाराज़ हो गया था. ऐसे में अभिरा अरमान को मानने के लिए पुराने घर में सरप्राइज प्लान करती है. वायरल हो रही तस्वीरों में अरमान और अभिरा एक दूजे के क़रीब आकर दिल की बाते कह रहे हैं. दोनों का ये रोमांस इनके चाहने वालो के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. काफी दिनों से अरमान और अभिरा के बीच झगड़े हो रहे हैं, जिसकी वजह से इनका रिश्ता ख़राब हो रहा है. अभीर और चारु की वजह से भी इनके रिश्ते पर असर पड़ रहा है. 

अभिरा से सौदा करेगी रूही!

अब अरमान और अभिरा की खुशियों को एक बार फिर से रूही की नज़र लगने वाली है. दरअसल जल्द ही इनके बीच एक बार फिर से रूही आने वाली है. शो में जल्द ही धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. रूही जल्द ही सब कुछ तबाह करने वाली है. मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है कि रूही जल्द ही आगे चलकर फिर से अरमान और अभिरा के बीच आने वाली है. इतना ही नहीं वो बच्चे का सौदा कर अरमान को अभिरा से छीन लेगी. जिसके बाद पोद्दार परिवार में भुचाल आ जाएगा.

अभिरा को लापरवाह मां का टैग देगा अरमान!

बता दें कि शो में अरमान अभिरा को एक लापरवाह मां का टैग देगा. दरअसल असीटेंट के पास अभिरा दक्ष को छोड़ जाती है, जिसके बाद ऊपर चेयर गिरने वाली होती है कि तभी अरमान उसे बचा लेगा, लेकिन वो जमकर अभिरा पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करेगा. हालांकि इस दौरान रूही अभीरा का सपोर्ट करेगी. शो में जिस तरह से नया ट्विस्ट आने वाला है, उससे शो की पूरी कहानी ही बदल जाएगी. 

टीवी पर राज कर रहा शो!
बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है.  इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 5 में जगह बनाकर बैठा है.  बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं.  इस जोड़ी का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें