Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 Aug Spoiler : ऐसे टूटेगी अभिरा - अरमान की शादी, दादी सा का असली चेहरा आया सामने!

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में एक और बड़ा ट्टिस्ट आने वाला है।  दरअसल अभीरा और अरमान की शादी को लेकर कावेरी पोद्दार एक बड़ा फ़ैसला लेगी।  जिसे सुनकर अभीरा समेत पूरा परिवार चौक जाएगा।  शो में जल्द ही दादी का असली चेहरा सामने आने वाली है।  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभीरा को कुछ पेपर्स साइन करने के लिए कहेगी।  कावेरी अभिरा के सामने कुछ शर्त रखेंगी।  लेकिन शादी की शर्त से अभीरा सहमत नहीं होगी।

31 Aug, 2024
( Updated: 31 Aug, 2024
05:22 PM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 Aug Spoiler : ऐसे टूटेगी अभिरा - अरमान की शादी, दादी सा का असली चेहरा आया सामने!
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अरमान और अभिरा की शादी के लिए मान गई है।  सभी घर वाले बड़ी ही धूम धाम से अरमान और अभिरा की शादी की करवाने में बिजी हैं। वहीं दूसरी तरफ़ रुही इस शादी में कोई ना कोई परेशानी खड़ी कर रही है। जिससे दादी सा नाराज़ हो जाएं और अरमान - अभिरा की शादी तोड़ थे। बता दें कि दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभिरा को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं।  वो नहीं चाहती की अफ़रा की घर की बहू बने। लेकिन अपने छोटे पोते रोहित की शर्त के आगे कावेरी पोद्दार को झुकना ही पड़ गया। अब वो पूरी धूम धाम से अरमान और अभिरा की शादी कराना चाहती हैं।  सगाई के दौरान रुही ने अभिरा Engagement Ring चुरा ली थी।  ताकि वो इस शादी को तुड़वा सके।  लेकिन लास्ट मूमेंट पर सब ठीक हो गया। 
क्या टूट जाएगी अरमान - अभीरा की शादी ?
हाल ही के एपिसोड में पोद्दार हाउस में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस ख़ास मौक़े पर सारी तैयारियां ख़ुद अभिरा ने ही की थी। लेकिन पूजा के दौरान पोद्दार हाउस में एक छोटा बच्चा आ गया था।  जिसे देख सब हैरान हो गए थे। वहीं अब शो में एक महा ट्टिस्ट आने वाला है।  दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की रुही अभिरा और अरमान की शादी को कैंसिल कराने के लिए एक मास्टर प्लान बनाएगी। रूही को ये बात पता चल जाएगी कि अभिरा के माता पिता कौन है।  ऐसे में रुही उन पेपर्स को खोज निकालेगी जिससे ये साबित हो जाएगा की अभिरा अक्षरा की ही बेटी है।  रूही मौक़ा मिलते ही ये पेपर्स कावेरी यानि दादी सा तक पहुंचा देगी। अभिरा के माता पिता का सच जैसा ही सबके सामने आएगा पूरे परिवार के होश उड़ जाएँगे। वहीं मनीषा यानि अफ़रा के बी नानू को भी पता चलाएगा कि अभिरा उनके घर का ही खून है। बता दें कि इस खुलासे के बाद घर में काफ़ी हंगामा होने वाला है। 
दादी सा ने अभिरा के सामने रखी अजीब शर्त ! 
वहीं शो में एक और बड़ा ट्टिस्ट आने वाला है।  दरअसल अभीरा और अरमान की शादी को लेकर कावेरी पोद्दार एक बड़ा फ़ैसला लेगी।  जिसे सुनकर अभीरा समेत पूरा परिवार चौक जाएगा।  शो में जल्द ही दादी का असली चेहरा सामने आने वाली है।  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभीरा को कुछ पेपर्स साइन करने के लिए कहेगी।  कावेरी अभिरा के सामने कुछ शर्त रखेंगी।  लेकिन शादी की शर्त से अभीरा सहमत नहीं होगी।  उसे दादी की बातें सुनकर काफ़ी बुरा लगेगा वो ख़ुद को काफ़ी अपमानित महसूस करेगी। दरअसल कावेरी पोद्दार अभीरा और अरमान से शादी से पहले प्री -नैप एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए बोलेंगी।  एक विवाह पूर्व समझौता या प्रीनैप्चुअल एग्रीमेंट मूल रूप से किसी शादी से पहले किया जाने वाला एक समझौता है। 

दीदी सा अभीरा से अरमान के प्रति उसके प्यार और वफ़ादारी पर सवाल करेगी।  दादी सा अभीरा पर पेपर्स साइन करने का ज़ोर डालेगी। लेकिन अभिरा साफ़ साफ़ मना कर देगी और पेपर्स पर साइन नहीं करेगी…जिसके बाद कावेरी पोद्दार शादी कैंसिल करने का फैसला लेगीदादी के इस फ़ैसले के बाद पूरा घर टूट जाएगा वहीं दादी सा और अभिरा के बीच फिर से दरार झगड़ा हो जाएगाक्या अब अरमान और अभिरा की शादी को पाएगी क्या अरमान के प्यार के लिए अभिरा इन पेपर्स पर साइन करेगी ये देखना वाकेई दिलचस्प होगाबता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा हैये शो लगातार टीआरपी में बना हुआ हैये रिश्ता क्या कहलाता है इस कदर धमाल मचा रहा है की टीवी सीरियल अनुपमा को भी कड़ी टक्कर दे रहा है खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान और अभिरा की शादी हो पाती है या नहीं

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें