Advertisement

कौन है 15 साल का ये सिंगर, जिसकी आवाज़ के फैन हो गए सलमान खान, बोले- भगवान तुम्हारा भला करे

सलमान 15 साल के सिंगर की गायकी के इस कदर फ़ैन हो गए कि उन्होंने इस बच्चे की तारीफ़ में एक ख़ास पोस्ट शेयर की हैं. दरअसल सलमान ने एक टीनएज सिंगर को लेकर पोस्ट की है, जिसका नाम जोनस कोनर है.

14 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:02 AM )
कौन है 15 साल का ये सिंगर, जिसकी आवाज़ के फैन हो गए सलमान खान, बोले- भगवान तुम्हारा भला करे

बॉलीवुड के सबसे चहेते सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों से जितने चर्चा में रहते हैं, उतने ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं. इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है. 

15 साल के सिंगर की गायकी के फैन हुए सलमान

सलमान ने इंडस्ट्री में कई लोगों के करियर बनाए हैं, एक्टर अच्छे टैलेंट को सराहने से कभी पीछे नहीं हटे हैं, अब सलमान 15 साल के सिंगर की गायकी के इस कदर फ़ैन हो गए कि उन्होंने इस बच्चे की तारीफ़ में एक ख़ास पोस्ट शेयर की हैं. दरअसल सलमान ने एक टीनएज सिंगर को लेकर पोस्ट की है, जिसका नाम जोनस कोनर है. 

सलमान का पोस्ट हुआ वायरल

सलमान ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें जोनस कोनर नाम का एक युवा सिंगर गिटार बजाते नजर आ रहा है. इस तस्वीर से ज्यादा ध्यान सलमान के कैप्शन ने खींचा. एक्टर  ने कैप्शन में लिखा, ''मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत तरीके से बयां करते नहीं देखा. भगवान तुम्हारा भला करे, जोनस कोनर. बार-बार सुन रहा हूं, 'फादर इन ए बाइबल', 'पीस विथ पेन', 'ओह अप्पालाचिया.’ ''

सलमान ने पोस्ट में अपने फॉलोअर्स और बाकी लोगों से जरूरी अपील भी की. उन्होंने कहा, ''अगर ऐसे बच्चों को न सपोर्ट किया तो फिर क्या किया? भाइयों और बहनों! ये गाने अंग्रेजी में हैं, लेकिन हमारे यहां भी ऐसे ही टैलेंटेड बच्चे हैं. उन्हें प्रोत्साहित करो, उनका शोषण मत करो.’’

कौन है जोनस कोनर?

रिपोर्ट्स की मानें तो जोनस कोनर एक अमेरिकन टीनएजर सिंगर और सॉन्गराइटर है. बता दें कि 'फादर इन ए बाइबल', 'पीस विथ पेन', और 'ओह अप्पालाचिया' वो गाने हैं जो जोनस कोनर ने गाए हैं और इनमें अपना दर्द और भावनाएं गहराई से बताई हैं. जोनस अपनी परफ़ॉर्मेंस के दौरान कम से कम इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. ताकि उनका अंदाज़ लोगों का दिल जीत सकें. बताया जा रहा है कि जोनस के गानों के लिरिक्स उनकी पर्सनल लाइफ की जर्नी, स्ट्रगल्स और मुश्किलों से प्रेरित होते है.

'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे सलमान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में जारी है. इस फिल्म की कहानी साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित है. इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे. वहीं चीन का भी नुकसान हुआ था.

फिल्म की दमदार स्टाकास्ट 

फिल्म में सलमान सेना के जवान के किरदार में हैं.  इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली. 'बैटल ऑफ गलवान' का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी.  वहीं, जेन शॉ, अंकुर भाटिया, अभिलाष चौधरी, हीरा सोहल और विपिन भारद्वाज समेत कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म 

फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस में सलमान की इस नई फिल्म को लेकर काफी उत्साह है.  इसका अंदाजा उनके पोस्ट में आए कमेंट्स के जरिए लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को साल 2027 में रिलीज़ किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें