Advertisement

'जो पाकिस्तान नहीं कर सका, वो भारत ने कर दिखाया', रहमान डकैत के दोस्त हबीब जान ने Dhurandhar देख बॉलीवुड को कहा धन्यवाद

धुरधंर ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर दिया है. अब असली रहमान डकैट के एक दोस्त ने फिल्म की तारीफ की है और बॉलीवुड को धन्यवाद किया है.

'जो पाकिस्तान नहीं कर सका, वो भारत ने कर दिखाया', रहमान डकैत के दोस्त हबीब जान ने Dhurandhar देख बॉलीवुड को कहा धन्यवाद

रणवीर सिंह की धुरंधर ने लोगों का दिल जीत लिया है, ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर भले ही एक काल्पनिक कहानी हो, लेकिन ये रियल स्टोरी है. ये स्पाई थ्रिलर पाकिस्तान के ल्यारी में सेट है. जो कराची का एक इलाका है.2000 के दशक की शुरुआत में गैंग हिंसा के लिए बदनाम था. 

रहमान डकैत के एक दोस्त ने फिल्म की तारीफ की

फिल्म में कई दमदार स्टार्स नज़र आए हैं, लेकिन जबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना के किरदार की हो रही है, जिन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो इसी नाम के असली गैंगस्टर पर आधारित है. हालांकि फिल्म में असली किरदारों को दिखाने के तरीके पर कई चर्चाएं हुई हैं. अब असली रहमान के एक दोस्त ने फिल्म की तारीफ की है. 

‘भारत के बॉलीवुड ने किया, धन्यवाद’

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किए गए वीडियो में हबीब जान बलूच जो एक वकील होने के साथ साथ बलूच राष्ट्रवादी हैं. वो एक रिपोर्टर से बात करते हुए दिख रहे हैं,जो उनसे धुरंधर में उनके दोस्त के किरदार के बारे में उनकी राय पूछता है. हबीब जान बलूच ने धुरंधर दो बार देखी है. उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए कहा, मैं किरदार के बारे में बात नहीं करूंगा. फिल्मों में ऐसा ही होता है. अगर कुछ और गाने होते तो बेहतर होता, लेकिन मुझे यह कहना है कि जो पाकिस्तान ने नहीं किया, वह भारत के बॉलीवुड ने किया. धन्यवाद, बॉलीवुड."

‘पाकिस्तान उसका कर्जदार है’

वहीं हबीब जान बलूच ने ये भी कहा है कि फिल्म में जो दिखाया गया है, उसके विपरीत रहमान विलेन नहीं बल्कि हीरो था. उन्होंने कहा, “वह एक हीरो था, एक अच्छा आदमी था. पाकिस्तान उसका कर्जदार है. अगर रहमान और उजैर बलूच नहीं होते, तो आज पाकिस्तान का चेहरा बांग्लादेश जैसा होता, या उससे भी बुरा."

‘फिल्म किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं है’

हबीब जान बलूच दो दशक पहले रहमान के दोस्त थे, उन्होंने कहा कि उनकी राय में फिल्म किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं है. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सदस्यों ने धुरंधर की आलोचना की है, यह कहते हुए कि फिल्म उनकी पार्टी को गलत तरीके से दिखाती है.

फिल्म की दमदार कास्ट 

बात करें धुरंधर की कास्ट की तो रणवीर सिंह ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो 2000 दशक में ल्यारी में रहमान के गैंग में घुसपैठ करता है. फिल्म में संजय दत्त ने एसपी असलम का किरदार निभाया है, जो रियल में पुलिस वाले थे. उन्होंने ल्यारी टास्क फोर्स का नेतृत्व किया था. धुरंधर में आर माधवन ने अजय सान्याल का किरदार निभाया है, जो भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक तेज-तर्रार अधिकारी हैं. इसके अलावा धुरंधर फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल नाम के ISI मास्टरमाइंड का रोल निभाया है. 

धुरंधर ने कमाए इतने करोड़ 

धुरंधर बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. जहां फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 1000 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

धुरंधर 2 से होगी टॉक्सिक की टक्कर 

यह भी पढ़ें

बता दें कि धुरंधर की धमाकेदार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ऐलान कर दिया है, इस फिल्म को 19 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की बॉक्स ऑफ़िस पर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से टक्कर होगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें