Advertisement

Urfi Javed ने Manushi Chillar को गले लगाने से किया इंकार, बोलीं- I Hate You

हर दूसने दिन मीडिया के सामने अपने अतरंगी कपड़ों के साथ पेश हो जाती हैं । हालाँकि कई बार वो अपने outfits की वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस अतरंगी कपड़े पहनने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब उर्फी जावेद कुछ ऐसा पहनकर मीडिया के सामने आ गईं, ज़िसे देख हर कोई हैरान रह गया । सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का नया आउटफीट चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोगों को उर्फी का ये अंदाज पसंद आया है। तो वहीं काफ़ी लोग एक्ट्रेस को उनके इस आउटफीट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं।वहीं इस दौरान उन्होंने मानुषी छिल्लर को आई हेट यू भी बोल दिया ।

20 Oct, 2024
( Updated: 20 Oct, 2024
08:00 PM )
Urfi Javed ने Manushi Chillar को गले लगाने से किया इंकार, बोलीं- I Hate You
उर्फी जावेद हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं । एक्ट्रेस कभी अपने अंतरगी कपड़ों की वजह से ख़बरों  में आ जाती हैं।तो कभी एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से बुरी फँस जाती हैं।  कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद अपने शो Follow kar Lo Yaar  को लेकर ख़बरों में बनी हुई थी । प्राइम वीडियो पर एक्ट्रेस का ये शो काफ़ी चर्चाओं में रहा था।वहीं उर्फी जावेद अपने अतंरगी के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं।एक्ट्रेस हर दूसने दिन मीडिया के सामने अपने अतरंगी कपड़ों  के साथ पेश हो जाती हैं । हालाँकि कई बार वो अपने outfits की वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस अतरंगी कपड़े पहनने से गुरेज़ नहीं करती हैं।

अब उर्फी जावेद कुछ ऐसा पहनकर मीडिया के सामने आ गईं, ज़िसे देख हर कोई हैरान रह गया । सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का नया आउटफीट चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोगों को उर्फी का ये अंदाज पसंद आया है। तो वहीं काफ़ी लोग एक्ट्रेस को उनके इस आउटफीट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं।


तो देखा आपने लोग किस कदर उर्फी जावेद को उनके इस अतरंगी आउटफ़िट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।बता दें कि हाल ही में मुंबई में हार्पर बाज़ार वूमन ऑफ द ईयर अवार्डस का ग्रेंड इवेंट रखा गया था। इस दौरान कई बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियाँ इस अवॉर्ड फ़ंक्शन में पहुँची थी। उर्फी जावेद भी इस इवेंट में आई थीं। लेकिन अपने आउटफ़िट की वजह से वो जमकर ट्रोल हो रही हैं।

बता दें कि इस इवेंट से जुड़ा उर्फी जावेद का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो इवेंट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और Miss World रह चुकीं मानुषी छिल्लर के साथ दिख रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी मानुषी को आई हेट यू बोलते दिख रही हैं।इसके बाद उर्फी मानुषी से कहती हैं की वो उन्हें गले नहीं लगा सकतीं।वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी कहती हैं  'मुझे माफ करना, मैं तुम्हें गले नहीं लगा सकती. लेकिन सच में, तुम बहुत अच्छी लग रही हो. तुम कितनी अट्रैक्टिव हो. आई हेट यू यार  तुम इतनी खूबसूरत हो'.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हुईं हैं, उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी। वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं। लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी।इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी।इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिस्म LSD 2 में भी दिखाई थी।उसके बाद वो अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं रहीं थी। वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें