Advertisement

Mirzapur 3 का ज़िक्र कर यूपी पुलिस ने दी चेतावनी, जानकर सब हुए हैरान

मिर्ज़ापुर के तीसरे सीज़न का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार किया जा रहा था। फाइनली लोगों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है और प्राइम वीडियो पर इसे रिलीज़ कर दिया गया है। इस बार सीरीज़ में अली फ़ज़ल और पंकज त्रिपाठी के बीच मिर्ज़ापुर की गद्दी की लड़ाई देखने के लिए मिल रही है। मिर्ज़ापुर के पिछले दोनों पार्ट्स काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे

08 Jul, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
05:54 PM )
Mirzapur 3 का ज़िक्र कर यूपी पुलिस ने दी चेतावनी, जानकर सब हुए हैरान

मिर्ज़ापुर के तीसरे सीज़न का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार किया जा रहा था। फाइनली लोगों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है और प्राइम वीडियो पर इसे रिलीज़ कर दिया गया है। इस बार सीरीज़ में अली फ़ज़ल और पंकज त्रिपाठी के बीच मिर्ज़ापुर की गद्दी की लड़ाई देखने के लिए मिल रही है। मिर्ज़ापुर के पिछले दोनों पार्ट्स काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे।यही वजह है की इसके तीसरे पार्ट को देखने के लिए फैंस काफ़ी बेताब थे।मिर्ज़ापुर 3 को पब्लिक की तरफ़ से ठीक ठाक response मिल रहा है। वहीं इस सीरीज़ से जुड़े कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहे हैं।इसी बीच योगी की पुलिस ने मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के जरीए लोगों को कड़ी चेतावनी दी है।योगी की पुलिस ने ख़ुद को राजा समझने वालों को भी चेतावनी दे दी है की क़ानून से राजा भी नहीं बच सकता है।यूँ कहे की यूपी पुलिस ने इस सीरीज़ की आड़ में लोगों को चेतावनी दी है।

बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने X अकाउंट पर मिर्ज़ापुर सीरीज़ का एक सीन शेयर किया है। जिसमें अली फ़ज़ल उर्फ़ गुड्डू भैया स्कूटर पर बिना हेलमेट नज़र आ रहे हैं और अपने आतंक से सबको दहला रहे हैं।यूपी पुलिस ने गुड्डू भईया की फ़ोटो शेयर करते हुए लोगों को हिदायत देते हुए लिखा की - ‘गद्दी चाहे बाइक की हो या गाड़ी की, ट्रैफिक नियम सेम रहेगा।’ इसके पहले यूपी पुलिस की ओर से एक और पोस्ट शेयर की गई थी। जिसमें सेम फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘राजा भी कानून से नहीं बच सकता।’

अब जिस तरह से योगी की पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है। उस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘पूरा भौकान है यूपी पुलिस का। होना भी चाहिए। आखिर रोड सेफ्टी का सवाल है। गुड्डू भैया का भी कटेगा।वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - अच्छा! तो फिर दिखाइए महाराज कि कितने का चालान काटा है।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Guddu bhaiya ka bhi chalan katega .वहीं एक और यूज़र ने लिखा - आप बिल्कुल सही कह रहे हैं  सबके लिए नियम एक होने चाहिए ।इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - Series dekhiye police ko kese bin painde ka lota banaya hua hai

तो देखा आपने लोग किस कदर योगी पुलिस की इस चेतावनी पर रिएक्ट कर रहे हैं।बात करें मिर्ज़ापुर 3 की तो इस पिछले दोनों सीजन्स को काफ़ी पसंद किया गया था। वहीं इसका तीसरा सीज़न भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। Ali fazal ने गुड्डू भैया के रोल में एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। वहीं पकंज त्रिपाठी कालीन भईया के रोल खूब पसंद किए गए हैं।वहीं गोलू के रोल में श्वेता त्रिपाठी ने भी सबको impress किया है।वहीं शत्रुध्न त्यागी के रोल में विजय वर्मा भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। इस बार इस सीरीज में कई नए स्टार्स भी नजर आए हैं।बता दें कि इस सीरीज को फरहान अख्तर और रितेश sidwani ने produce किया है। prime video पर स्ट्रीम हुई मिर्जापुर 3 को काफ़ी तगड़ी viewership मिल रही है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की मिर्ज़ापुर 3 भी इसके पिछले पार्टस की तरह सुपरहिट हो पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें