Advertisement

TRP Report Week 14: TOP 5 में इन शोज ने बनाई जगह, 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लगा बड़ा झटका!

इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जहां अनुपमा को पछाड़ते हुए शो उड़ने की आशा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं लक्ष्मी का सफ़र ने भी टीआरपी में कमाल कर दिया है. इसके अलावा, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीआरपी में इस बार जोर का झटका लगा है.

18 Apr, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
02:56 AM )
TRP Report Week 14: TOP 5 में इन शोज ने बनाई जगह, 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लगा बड़ा झटका!
साल 2025 के 14वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.  जहां अनुपमा को पछाड़ते हुए शो उड़ने की आशा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है. वहीं लक्ष्मी का सफ़र ने भी टीआरपी में कमाल कर दिया है. इसके अलावा, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीआरपी में इस बार जोर का झटका लगा है.

 इस हफ्ते ये शो रहे टॉप पर


उड़ने की आशा: कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. इस हफ्ते भी शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और ये शो पहले नंबर पर टिका हुआ है. स्टार प्लस का ये शो लोगों का दिल जीतने में क़ामयाब हो रहा है. रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को लगातार मात देते हुए सचिन और सायली ने कमाल कर दिया है. इस हफ्ते इस शो को 2.2 रेटिंग मिली हैं. 

अनुपमा: रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' एक बार फिर से टीआरपी की लिस्ट में 2 दूसरे नंबर पर आ गया है. इस शो की दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे रखा है. लेकिन लीप के बाद से शो थोड़ा स्लो हो गया है. जिसकी वजह से इसकी टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है और ये शो पहले नंबर से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया है.  इस हफ्ते इस शो को 1.9 रेटिंग मिली हैं.

लक्ष्मी का सफ़र: लक्ष्मी का सफर भी टीवी पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है.ये शो काफी टाइम से टीआरपी में बना हुआ है. इस हफ्ते इस शो ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को मात देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. टीआरपी चार्ट में  इस शो को 1.8 रेटिंग मिली है. दीपिका सिंह का ये शो लोगों का मनोरंजन करने में सफल हो रहा है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है: अरमान और अभिरा यानि रोहित पुरोहित और समृर्द्धि शु्क्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, लोगों का मनोरंजन करने में इस हफ्ते फेल साबित होता दिख रहा है. शो की कहानी की लोगों को बोर कर रही है. सालों से टीवी पर राज कर रहा ये शो टीआरपी के मामले में अब चौथे नंबर पर खिसक गया है.  काफी दिनों से ये शो टॉप 3 में बना हुआ था. लेकिन लगता है दर्शकों को अरमान ,अभिरा और रुही का लव ट्रायगंल कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रहा है. इस हफ्ते इस शो को 1.8  रेटिंग मिली हैं. फ़िलहाल शो में रूही, अरमान और अभिरा पर फ़ोकस किया जा रहा है. 

मंगल लक्ष्मी: दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी'को टीआरपी लिस्ट में इस बार पांचवा  स्थान मिला है. मंगल लक्ष्मी अब एक घंटे का स्लॉट आता है और दोनों एपिसोड को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 9.30 बजे ऑन एयर हो रहे शो को टीआरपी में पांचवा नंबर मिला है. दर्शक शो की दिलचस्प कहानी से जुड़ रहे हैं. शो की टीआरपी में हर हफ्ते फेर बदल देखने को मिलता ही रहता है. टीआरपी में इस शो 1.7  रेटिंग मिली हैं. 

जादू तेरी नज़र:  खुशी दुबे और जैन इबाद खान के शो 'जादू तेरी नजर' की टीआरपी में गिरावट देखने को मिला है.  इस शो की कहानी लोगों का दिल जीतने में इस बार कामयाब होती नहीं दिखी है. टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते जादू तेरी को छठा स्थान मिला है. पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर था. इस शो को 1.7 की रेटिंग मिली है. डायन का एंगल शो में काफी पसंद किया जा रहा है. 

एडवोकेट अंजलि:  शो को इस हफ्ते सातवां स्थान मिला है. शो की कहानी और एक्टिंग को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि इस शो ने अपनी ख़ास जगह बनाई है, लेकिन अब धीरे धीरे शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है. एक टाइम था जब ये शो टीआरपी में टॉप 5 में बना रहता था ,लेकिन अब सातवें नंबर  पर आ गया है.इस हफ्ते इस शो को 1.5 रेटिंग मिली है. 

झनक: 'झनक' को टीआरपी लिस्ट में आठवां  स्थान मिला है. शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, जो इसे दिलचस्प बना रहा है, लेकिन इस बार शो की रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली है लगाई है, हालांकि झनक और अनिरुध की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. इस हफ्ते इस शो को 1.5 रेटिंग मिली हैं.

बता दें कि 1. 4 रेटिंग्स के साथ धरतीपुत्र नंदन टीआरपी लिस्ट में नौवें नंबर पर है. वहीं 1.3 रेटिंग्स के साथ मन्नत शो टीआरपी लिस्ट में दसवें नंबर पर है. बता दें कि 14वें हफ्ते में कई शो की टीआरपी में काफी हेर फेर देखने को मिला है. दर्शकों के बीच किस शो को कितना प्यार मिल रहा है, ये साफ नजर आ रहा है. इन शोज की दिलचस्प कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 15वें हफ्ते में कौनसा शो टीआरपी में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाता है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें