Advertisement

Alia Bhatt पर इस बड़े Producer की बीवी ने लगाया बड़ा आरोप, खोल दी सारी पोल !

आलिया की फिल्म जिगरा पर बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर Bhushan Kumar की वाइफ दिव्या कुमार खोसला ने जोरदार हमला बोला है। इतना ही नहीं दिव्या कुमार खोसला ने आलिया भट्ट पर बड़ा आरोप भी लगा दिया गया है।बता दें कि दिव्या कुमार खोसला ने जिगरा के फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात उठाई है।साथ ही इसे लेकर लंबा सा पोस्ट भी लिखा है।

12 Oct, 2024
( Updated: 13 Oct, 2024
09:58 PM )
Alia Bhatt पर इस बड़े Producer की बीवी ने लगाया बड़ा आरोप, खोल दी सारी पोल !
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, ये एक Women centric फिल्म है, आलिया ने खुद अपनी इस फिल्म को  Women Centric बताकर ही हर जगह प्रमोट किया है । जिगरा के ट्रेलर को देखकर ऐसी उम्मीदें की जा रही थी की आलिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।लेकिन जिगरा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है।ऐसा दावा किया जा रहा है की जिगरा ने पहले दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है।आलिया की फिल्म जिगरा की कमाई को लेकर हाल ही में कंगना रनौत ने तंज कसा था। वहीं अब आलिया की फिल्म जिगरा पर बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर Bhushan Kumar की वाइफ दिव्या कुमार खोसला ने  जोरदार हमला बोला है। इतना ही नहीं दिव्या कुमार खोसला ने आलिया भट्ट पर बड़ा आरोप भी लगा दिया गया है।


बता दें कि दिव्या कुमार खोसला ने जिगरा के फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात उठाई है।साथ ही इसे लेकर लंबा सा पोस्ट भी लिखा है। जिगरा को लेकर दिव्या ने एक फ़ोटो शेयर की और लंबा सा पोस्ट लिखा कर आलिया पर निशाना साधा है। दिव्या ने जो फ़ोटो शेयर की है। उस फ़ोटो में ख़ाली पड़ा थियेटर दिख रहा है और जिगरा फ़िल्म से आलिया का एक सीन स्क्रीन पर चल रहा है। अब ये फ़ोटो देखकर दर्शक भी हैरान रह गए हैं।इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा -मैं 'जिगरा' देखने सिटी मॉल पीवीआर गई थी वहां थिएटर पूरी तरह खाली था, बल्कि हर जगह पूरे थिएटर्स खाली थे. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. उन्होंने पहले खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिए. मैं ये जानकर हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है? सच कभी झूठ नहीं बोलता. हैप्पी दशहरा. 

तो देखा आपने जहां दिव्या कुमार खोसला ने आलिया भट्ट पर आरोप लगाते हुए उन पर ख़ुद की ही फ़िल्म के टिकट ख़रीदने का आरोप लगाया है। वहीं कुछ दिनों पहले दिव्या की टीम ने आलिया भट्ट पर उनकी फ़िल्म सावी की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था।एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एक नोट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि आलिया की फिल्म जिगरा उनकी फ़िल्म सावी की कहानी से मिलती -जुलती है।आलिया भट्ट ने उनकी फ़िल्म की स्क्रिप्ट चोरी की है। फिर उसे वासन बाला के साथ निभकर चेंज किया है और जिगरा बनाकर रिलीज़ कर दी।

बता दें कि दिव्या से पहले कंगना ने आलिया की फ़िल्म पर तंज कसा था। कंगना ने बिना किसी का नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- जब आप वूमेन सेंट्रिक फ़िल्मों को बर्बाद करते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि वो बॉक्स ऑफिस पर कमाई ना कर पाए। तो वो कमाई नहीं ही कर पाती है। तब भी जब आप ख़ुद उन्हें बनाते हैं।फिर से पढ़िए धन्यवाद।


अब  कंगना की बातों को भी आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा से ही जोड़कर देखा जा रहा है। आलिया की फ़िल्म जिगरा को Critics की तरफ़ से भी Mixed Reaction मिले हैं। वहीं दिव्या ने आलिया पर खुद से टिकट खरीदने का आरोप लगा दिया है।बता दें कि फ़िल्म जिगरा की कहानी भाई बहन के बॉन्ड पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया गया है की कंगना किस तरह से विदेश में बंद अपने भाई को बचाने की कोशिश करती है।फ़िल्म के ट्रेलर को तो दर्शकों की तरफ़ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन फ़िल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है।  

फ़िल्म जिगरा को आलिया भट्ट ने करण जौहर के बैनर  Dharma Production के साथ मिलकर Produce किया है।वसन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट की पहली बार एक्शन करती नजर आई हैं। फिल्म में आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म को जनता की तरफ से कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला है।फिल्म में वेदांग रैना ने भी ठीक ठाक काम किया है। आलिया और वेदांग के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और आदित्य नंदा  भी अहम रोल में नजर आए हैं।

बताते चले की आलिया की इस फिल्म के साथ राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फ़िल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी रिलीज़ हुई है।दोनों ही फ़िल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।यही वजह है की आलिया की फिल्म जिगरा की कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है।वैसे जिस तरह से कंगना ने आलिया भट्ट पर तंज कसा है। उसने सभी को चौंका दिया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की दिव्या कुमार खोसला कुमार ने जिस तरह से आलिया पर ख़ुद टिकट ख़रीदने का आरोप लगाया है, उस पर आलिया किस तरह से रिएक्ट करती हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें