Advertisement

'योद्धाओं की जंग शुरू… अब हम रुकेंगे नहीं', ऑपरेशन सिंदूर पर रजनीकांत ने की पीएम मोदी-सेना की तारीफ़, कहा- पूरा राष्ट्र आपके साथ

भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां अपना रिएक्शन दे रही हैं. वहीं इस बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रजनीकांत ने PMO और HMO को टैग करते हुए अपना सर्मथन दिया है.

07 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:14 PM )
'योद्धाओं की जंग शुरू… अब हम रुकेंगे नहीं', ऑपरेशन सिंदूर पर रजनीकांत ने की पीएम मोदी-सेना की तारीफ़, कहा- पूरा राष्ट्र आपके साथ
भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया है, जिस बदले की कई दिनों से देश के प्रधानमंत्री से मांग की जा रही थी.  आख़िरकार इसे अंजाम दे दिया गया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिया गया है.  इस ऑपरेशन के ज़रिए देर रात भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. भारत सरकार की ओर से दिए गए इस जोरदार जवाब को लेकर पूरा देश ख़ुश दिख रहा है.  पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे उसका बदला लिया गया है.  

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले रजनीकांत!

भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां अपना रिएक्शन दे रही हैं. वहीं इस बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने  भी सेना की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रजनीकांत ने PMO और HMO को टैग करते हुए अपना सर्मथन दिया है. रजनीकांत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी पोस्ट में लिखा कि “योद्धाओं की जंग शुरू हो चुकी है...जब तक मिशन पूरा नहीं होगा तब तक हम रुकेंगे नहीं. पूरा राष्ट्र आपके साथ है. जय हिंद.”


रजनीकांत के पोस्ट पर क्या बोले फैंस!

अब रजनीकांत के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि Modi hain toh mumkin hain

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि पूरा देश आपके साथ है प्रधानमंत्री जी! कृपया पाकिस्तान को मिटा दीजिए! पूरा विश्व आपका शुक्रिया अदा करेगा

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि जैसा कि रजनी सार ने कहा है 'नहीं रुकना'.. नरेंद्र मोदी जी आइए रुकें नहीं और जब तक रजनी सार ने रुकने के लिए नहीं कहा, तब तक धूल को कभी भी बैठने न दें

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “Ab to rajni sir ne bhi bol diya hai modi ji. Ab to karna padega. Nobody says no to Rajni sir.”

रजनीकांत को मोदी ने बताया था फाइटर!
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत  ने WAVES समिट के दौरान पीएम मोदी को फाइटर बताया था, साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा था की  उन्हें अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है. रजनीकांत ने कहा था  "पीएम मोदी एक फाइटर हैं. वो किसी भी चुनौती से नहीं डरते हैं. उन्होंने इसे बीते एक दशक में बार-बार साबित किया है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वो कश्मीर मुद्दे को साहस और गरिमा से संभालेंगे और वहां शांति बहाल करेंगे.”

रजनीकांत ने आगे कहा कि “कुछ लोगों ने मेरे से कहा था कि मौजूदा हालात और आलोचना को देखते हुए चार दिन का ये आयोजन शायद स्थगित कर दिया जाएगा, लेकिन मुझे भरोसा था कि ये कार्यक्रम जरूर होगा, क्योंकि मुझे नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और ‘वेव्स’ पल का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई.”

आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक!
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर  शामिल है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई है. इस ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं किया गया है. 

क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 नाम और धर्म पूछकर टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी.  इस घटना से हर कोई हिल गया था.  पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया है. इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई कर साबित कर दिया है कि भारत छुप बैठने वालों में से नहीं है. 

‘सिंदूर’ नाम क्यों रखा गया?
पहलगाम हमले में कई महिलाओं के पति को उनकी आंखों के सामने मार दिया गया और उनका सिंदूर उजड़ गया. बताया जा रहा है की  ऑपरेशन सिंदूर नाम पीएम मोदी ने इन महिलाओं के  प्रतिशोध के रूप में रखा है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें