Advertisement

Salman Khan की फिल्म ''सिकंदर' के'बम बम भोले' का टीजर हुआ रिलीज

सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' के 'बम बम भोले' का टीजर आउट, दिखा होली का रंग

Created By: NMF News
11 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:27 PM )
Salman Khan की फिल्म ''सिकंदर' के'बम बम भोले' का टीजर हुआ रिलीज
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने 'बम बम भोले' का टीजर निर्माताओं ने सोमवार को जारी कर दिया। होली पर आधारित गाना मंगलवार को आउट होगा।  

बता दें, सिकंदर का यह गाना होली का है और इसकी शुरुआत एक शानदार रैप से होती है, जो एक धमाकेदार सफर की शुरुआत करता है। गाने के बोल हुसैन ने दो अन्य के साथ मिलकर तैयार किया है और इसे रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी ने मिलकर रैप किया है। यह रैप गाने में एक अलग ही जोश भर देता है।

'बम बम भोले' गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, जो मंगलवार को 1 बजकर 11 मिनट पर आउट होगा। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। 'सिकंदर' में एक्शन के साथ ड्रामा और इमोशन का मिश्रण है।

इससे पहले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने बताया कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' रीमेक नहीं बल्कि ओरिजिनल है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म की पूरी कहानी ओरिजिनल है। सिकंदर के हर सीन और हर फ्रेम को प्रामाणिकता के साथ डिजाइन किया गया है। फिल्म की कहानी एकदम नया अनुभव देती है। यह फिल्म का रीमेक नहीं है।

फिल्म की मौलिकता का एक अनिवार्य हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे बेहद ही प्रतिभाशाली संतोष नारायणन ने तैयार किया है।

हाल ही में 'सिकंदर' की कोरियोग्राफर फराह खान ने भी लंबे गैप के बाद सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।

फराह ने शेयर किया था, "मैं सलमान और साजिद नाडियाडवाला दोनों के साथ बहुत लंबे समय से जुड़ी हुई हूं। एक बचपन का दोस्त है और दूसरा भाई है। मैंने उन दोनों के साथ बहुत सारे गाने किए हैं और 'जोहरा जबीन' करना वाकई खास था। मुझे यकीन है कि गाना हिट होगा और इतने लंबे समय के बाद सलमान को कोरियोग्राफ करना भी बहुत मजेदार था। रश्मिका के साथ पहली बार काम करना खुशी की बात थी।"

फिल्म में सलमान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "किक" में साथ काम किया था।

'सिकंदर' 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें