Advertisement

Kapil Sharma और Sunil Grover पर Sunil Pal ने किया विवादित कमेंट,मचेगा बवाल !

सुनील ने सालो बाद कपिल के शो पर वापसी की हैं। वो शो में इस में कई किरदारों में नज़र आते हैं। लेकिन उनका डफली वाला किरदार दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहा है।हालाँकि बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन सुनील पाल को शो में सुनील ग्रोवर को देख घिन आती है।उन्होंने सुनील के किरदार पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है। साथ ही कपिल और उनके शो को लेकर भी काफ़ी कुछ कह दिया है।

17 May, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
05:47 AM )
Kapil Sharma और Sunil Grover पर Sunil Pal ने किया विवादित कमेंट,मचेगा बवाल !

ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो बीते कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है बीते कई दिनों से ऐसी ख़बरें रही हैं की कपिल का ये शो बंद होने वाला हैकहा जा रहा है की शो की अच्छी ख़ासी व्यूअरशिप नहीं मिल रही है जिस वजह से शो पर ताला लगने वाला हैशो में इस बार सुनील ग्रोवर की भी एंट्री हुई हैसुनील ने सालो बाद कपिल के शो पर वापसी की हैं वो शो में इस में कई किरदारों में नज़र आते हैं लेकिन उनका डफली वाला किरदार दर्शकों को काफ़ी पसंद रहा हैहालाँकि बॉलीवुड के जाने माने  कॉमेडियन सुनील पाल को शो में सुनील ग्रोवर को देख घिन आती हैउन्होंने सुनील के किरदार पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है साथ ही कपिल और उनके शो को लेकर भी काफ़ी कुछ कह दिया है

बता दें कि सुनील पाल ने एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में कहा की - सुनील ग्रोवर औरत की तरह एक्टिंग करते हैं और लोगों की गोद में बैठते हैं। घिन आती है, वो औरतों के कपड़े पहनते हैं और भद्दी बातें कहते हैं। अच्छा नहीं लगता, ये बहुत घटिया और भद्दा लगता है।महिलाएं इतनी डेस्पेरेट नहीं हैं जितनी उन्हें ग्रोवर ने दिखाया है। कपिल के शो में ये सब दिखाने की बजाय असली कॉमेडी दिखानी चाहिए।

सुनील पाल ने आगे कहा की - नेटफ्लिक्स  एडल्ट और भद्दे कंटेंट के लिए जाना जाता है और वो इस बात से हैरान हूँ कि कपिल शर्मा को नेटफ्लिक्स ने उनका शो इस प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने का लालच कैसे दे दिया। 40 राइटर होने के बाद भी वो कुछ नया नहीं कर सके। शो में सभी लोग थके हुए लग रहे थे, उनमें कोई एनर्जी नहीं है।कपिल वन मैन शो है और उन्हें टीवी पर वापस लौट जाना चाहिए।


यह भी पढ़ें

सुनील पल ने सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को भद्दा बता दिया है। साथ ही जिस तरह से कपिल के शो में  महिला बनकर आते वो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। साथ ही उन्होंने कपिल को भी सलाह दे दी है की उन्हें अपना शो टीवी पर वापस लेकर जाना चाहिए।बता दें कि कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से शुरू हुआ था। जितनी बड़े लेवल पर शो शुरू हुआ था। उतनी ही जल्दी शो बंद होने की कगार पर पहुँच गया है।हर नए एपिसोड के साथ कपिल के शो की डिमांड घटती जा रही है। शो की व्यूअरशिप बढ़ने की जगह घटती जा रही है

कपिल शर्मा के पहले एपिसोड में कपूर फैमिली दिखाई दी थी शो में रणबीर , नीतू कपूर और रिद्धिमा सहानी दिखाई दिए थे तीनों ने कपिल की टीम के साथ जमतर मस्ती की थी वहीं दूसरे एपिसोड में सबके चहीते हिट मैन रोहित शर्मा नजर आए थे कपिल के साथ शो में रोहित ने भी काफी मस्ती की थी वहीं उसके बाद चमकीला की स्टार कास्ट नजर आई है  कपिल ने शो में परिणीति दिलजीत और इम्तियाज संग जमकर धमाल किया इसके विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल के साथ दिखाई दिए थे वहीं हाल ही में आमिर खान भी कपिल के शो की रनौक बढ़ाने पहुंचे थे इतना ही नहीं सनी देओल और बॉबी देओल भी कपिल के शो पर मस्ती करने पहुंचे थे वहीं हाल ही में हीरामंडी की कास्ट भी शो में नजर आई थीबताते चलें की सालो पहले कपिल का सुनील ग्रोवर के साथ एक फलाइट में झगड़ा हो गया थाजिसके बाद सुनील ने कपिल के साथ काम करने से मना कर दिया था हालांकि नेटफ्लिकस के लिए सुनील ने कपिल के साथ फिर से हाथ मिलाया हैकपिल संग अपने झगड़े को सुनील ग्रोवर ने पब्लिसटी स्टंट बताया थाखैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की जिस तरह से सुनील पाल ने कमेंट किया है उसपर कपिल और  सुनीस ग्रोवर किस तरह से  कमेंट करते हैं

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें