Advertisement

परमसुंदरी बनकर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं Sidharth Malhotra - Janhvi Kapoor !

अब बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर क्रॉस कल्चरल पर एक रोमांटिक फ़िल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम परम सुंरदी होने वाला है। इस फ़िल्म को maddock फिल्मस प्रोडक्शन के मालिक दिनेश विजान बनाने वाले हैं। वहीं इस फ़िल्म को दसवी जैसी फ़िल्म बना चुके तुषार जलोटा डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली एक लड़के और जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन लड़की के रोल में नज़र आएँगी । ये फ़िल्म परम और सुंदरी की लव स्टोरी पर बेस्ड होगी । इस फ़िल्म की शुटिंग केरल में शुरू हो गई है।

25 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
11:02 PM )
परमसुंदरी बनकर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं Sidharth Malhotra - Janhvi Kapoor !
बॉलीवुड में जल्द ही एक नई जोड़ी देखने को मिलने वाली है, अभी तक दोनों ने साथ में किसी फ़िल्म में काम नहीं किया है, लेकिन अब दर्शकों को जल्द ही परम और सुंदरी की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। बॉलीवुड में अब तक कई क्रॉस - कल्चरल पर फ़िल्में बन चुकी हैं। फिर चाहे वो 2 आलिया और अर्जुन कपूर की फ़िल्म  2 States हो या फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ऱॉकी और रानी की प्रेम कहानी। 

परमसुंदरी बनेंगे सिद्धार्थ- जान्हवी

अब बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर क्रॉस कल्चरल पर एक रोमांटिक फ़िल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम परम सुंरदी होने वाला है। इस फ़िल्म को maddock फिल्मस  प्रोडक्शन के मालिक दिनेश विजान बनाने वाले हैं। वहीं इस फ़िल्म को दसवी जैसी फ़िल्म बना चुके तुषार जलोटा डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली एक लड़के और जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन लड़की के रोल में नज़र आएँगी । ये फ़िल्म परम और सुंदरी की लव स्टोरी पर बेस्ड होगी । इस फ़िल्म की शुटिंग केरल में शुरू हो गई है। 

बता दें कि मेकर्स ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट Maddock पर फ़िल्म का पोस्ट शेयर करते हुए करते हुए इस फ़िल्म का ऐलान किया था, जिसमें लिखा था - नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस, जब दो दुनिया टकराती है, तो चिंगारी उड़ती है। दिनेश विजन प्रस्तुत करते हैं 'परम सुंदरी'। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है, मिलिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से 'परम' के रूप में और जान्हवी कपूर से 'सुंदरी' के रूप में।

बता दें कि इसके अलावा मैडॉक ने सिद्धार्थ के किरदार के लिए कैप्शन में लिखा था, “नॉर्थ का मुंडा सिद्धार्थ 'परम' के रूप में आपके दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। 

वहीं मैडॉक ने जाह्नवी कपूर  के किरदार के लिए कैप्शन में लिखा था-  साउथ की 'सुंदरी' के रूप में जान्हवी आपका दिल पिघलाने के लिए तैयार है।

सिद्धार्थ- जान्हवी का वर्क फ्रंट 

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ये फ़िल्म 25 जुलाई 2025 में रिलीज़ होगी । फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफ़ी exicted है। बात करें सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की आने वाली फ़िल्मों की तो एक्टर के पास इस फ़िल्म के अलावा और भी कई सारी फ़िल्में हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही हॉरर कॉमेडी VVan Force of the Forest नाम की फिल्म में दिखाई देंगे। जिसमे उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी । इसके अलावा एक्टर सैफ अली खान के साथ रेस 2, और Rowdy Rathore 2 जैसी फिल्मो में नजर आएंगे । 

वहीं बात करें जाह्नवी कपूर की तो वो वरूण धवन के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नाम की फ़िल्म में दिखाई देगी। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास टाइगर के साथ Rambo नाम की फ़िल्म भी है। इतना ही नहीं वो जल्द ही Sunday और Peddi नाम की फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये सिद्धार्थ और जाहन्वी की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें