Advertisement

Shehnaaz Gill ने 'कजरा मोहब्बत वाला...' पर किया शानदार डांस, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

शहनाज गिल ने हाल ही में 'कजरा मोहब्बत वाला...' गाने पर सलवार-कुर्ता पहन कर शानदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनका डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

Created By: NMF News
28 Nov, 2024
( Updated: 09 Dec, 2025
09:39 AM )
Shehnaaz Gill ने 'कजरा मोहब्बत वाला...' पर किया शानदार डांस, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
सोशल मीडिया पर हरदम एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री शहनाज गिल ने क्लासिक 'कजरा मोहब्बत वाला' के नए वर्जन पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।  शहनाज ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्‍हें अपनी टीम के साथ सुपरहिट सदाबहार गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर डांंस करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्‍हें सलवार कमीज में देखा जा सकता है।


'कजरा मोहब्बत वाला' 1969 की फिल्म 'किस्मत' का मशहूर गाना है और इसे आशा भोसले और शमशाद बेगम ने गाया था। फिल्म में बबीता, शेट्टी, जगदीश राज, बिस्वजीत, हेलेन, उल्हास, मुराद, कमल मेहरा, हीरालाल और इंद्र कुमार हैं।

हाल ही में शहनाज ने अपनी फिल्म के सेट पर रैपर बादशाह के लेटेस्ट ट्रैक “मोरनी” पर डांस किया था और कहा था कि वह अपने पसंदीदा कामों के लिए समय निकाल ही लेती हैं।रैपर की मोरनी में अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'लम्हे' के 1991 के राजस्थानी लोक-प्रेरित गीत 'मोरनी बागा मा बोले' की कुछ पंक्तियां हैं। इसे शिव-हरि ने संगीतबद्ध किया था, जिसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। इसे लता मंगेशकर और इला अरुण ने गाया था।

शहनाज ने हाल ही में अपनी पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसका निर्देशन 'हौसला रख', 'सौंकण सौंकने', 'काला शाह काला' और 'झल्ले' फिल्‍में देने वाले अमरजीत सरोन ने किया है।22 नवंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड थामे एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "आज एक नए सफर का आगाज कर रही हूं और गर्व के साथ ऐलान करती हूं कि अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं।"

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें