Advertisement

संजय दत्त का दिल छूने वाला पोस्ट, मान्यता के जन्मदिन पर छलका प्यार

दिल से लिखा गया संजय दत्त का पोस्ट! मान्यता के जन्मदिन पर बॉलीवुड के ‘बाबा’ संजय दत्त ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने हर फैन का दिल छू लिया। तस्वीरों के साथ लिखी ये भावुक बातों से भरी पोस्ट ना सिर्फ उनके रिश्ते की गहराई दिखाती है, बल्कि बताती है कि संजय दत्त अपनी ‘लाइफ पार्टनर’ को क्या मानते हैं – ताकत, सहारा और सच्चा प्यार। जानिए क्या कहा संजय ने, और क्यों यह पोस्ट बन गया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय!

22 Jul, 2025
( Updated: 22 Jul, 2025
04:55 PM )
संजय दत्त का दिल छूने वाला पोस्ट, मान्यता के जन्मदिन पर छलका प्यार


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त अपने दमदार अभिनय और संघर्षशील जीवन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वो अपने रोमांटिक अंदाज़ के चलते चर्चा में हैं. 21 जुलाई को उनकी पत्नी मान्यता दत्त का जन्मदिन था, और इस खास मौके पर संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल और प्यार से भरा पोस्ट शेयर किया. 

"तुम मेरी ताकत, सहारा और सपोर्ट हो" – संजय का प्यार भरा संदेश

संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा: "हैप्पी बर्थडे माय लव... तुम मेरी ताकत हो, मेरा सहारा हो और मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम. तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है."संजय के इन शब्दों ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी और यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. वहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कमेंट में लिखा, ''जन्मदिन मुबारक मान्यता.आपको हमेशा प्यार, खुशहाली और अच्छी सेहत की शुभकामनाएं.''

पोस्ट में दिखी गहरी बॉन्डिंग

संजय दत्त ने मान्यता के साथ अपनी एक खूबसूरत और सादगीभरी तस्वीर भी साझा की, जिसमें दोनों साथ में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देख फैंस ने कहा, "Goals! यह रिश्ता सच्चे प्यार की मिसाल है. "पोस्ट सामने आने के बाद कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और प्यार भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस ने लिखा – “True love never fades”, “What a bond!”, “You both are inspiration!”

एक रिश्ता जो वक्त के साथ और मजबूत हुआ

संजय दत्त और मान्यता की शादी साल 2008 में हुई थी.जब दुनिया ने उन्हें शक की नजरों से देखा, तब भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. मान्यता दत्त ने सिर्फ एक पत्नी ही नहीं, बल्कि एक मैनेजर, मित्र, और मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाई. जब संजय दत्त जेल में थे, तब मान्यता ने घर, बच्चे और उनके काम का पूरा जिम्मा संभाला. यही वजह है कि संजय अपने हर इंटरव्यू में यह ज़रूर कहते हैं कि, "जो कुछ भी मैं आज हूं, उसमें मान्यता का बहुत बड़ा हाथ है."

प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्टिव हैं संजय

संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे 'घुड़चढ़ी', 'केडी: द डेविल', और साउथ फिल्मों में अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं. उनकी ऑनस्क्रीन पर्सनालिटी जितनी दमदार है, उतना ही उनका ऑफस्क्रीन प्यार और समर्पण भी प्रेरणादायक है. 

यह भी पढ़ें

ग्लैमर की चकाचौंध से भरी बॉलीवुड की दुनिया में सच्चे और गहरे रिश्ते बिरले ही नजर आते हैं. लेकिन संजय और मान्यता की कहानी यह दिखाती है कि जब प्यार में समर्पण हो, विश्वास हो और हर तूफान को साथ पार करने की जिद हो — तो रिश्ता सिर्फ बंधन नहीं, एक आशीर्वाद बन जाता है. संजय दत्त का यह पोस्ट सिर्फ एक बर्थडे विश नहीं था, यह एक आभार था उस इंसान के लिए…जिसने हर मोड़ पर उनका हाथ थामा, और हमेशा कहा — "मैं हूं न!"

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें