Bollywood Gossip: इस फिल्म में दिखेंगे Salman-Abhishek, TV पर Akshay Kumar की वापसी, Nirahua ने किया Khesari पर पलटवार
TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..
Follow Us:
धुरंधर से आर माधवन का दमदार लुक हुआ रिवील
रणवीर सिंह काफी दिनों से अपनी धुरंधर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, वहीं आर माधवन का भी फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में माधवन का लुक बेहद इंटेंस है. पोस्टर में मैडी सूट-बूट पहने गंभीर पोज में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "धुरंधर के ट्रेलर के आने में 3 दिन बाकी हैं! ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर रिलीज होगा. फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को आ रही है.” कुछ दिनों पहले फिल्म का टीज़र और इसका टाइटल ट्रेक रिलीज किया गया था, जिसने काफी सुर्खियां हासिल की थी. फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ साथ आर.माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, राकेश बेदी, संजय दत्त और सारा अर्जुन भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म को लेकर सभी से फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.
दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी JOLLY LLB 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला था. बॉक्स ऑफ़िस पर भी इसने अच्छी ख़ास कमाई की थी. वहीं जिन लोगों ने इस फिल्म को थियेटर में मिस कर दिया है, वो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जॉली एलएलबी 3 का प्रीमियर जल्द ही एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेफॉर्म पर होने वाला है. खबरें है कि ये कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म नेटफ़्लिक्स और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 नवंबर को रिलीज़ होगी. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी धूम मचा दी थी. दुनियाभर में इस फिल्म ने 162.88 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं भारत में इस फिल्म ने 115. 85 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की टक्कर देखने लायक़ थी, फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ कई अहम मुद्दें पर भी बात की थी. फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम रोल में दिखाई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है.
अनीत पड्डा ने कियारा आडवाणी को किया रिप्लेस?
मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स की फिल्म शक्ति शालिनी काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म सैयारा फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा लीड रोल में नज़र आएंगी. फिल्म थामा के साथ मेकर्स ने शक्ति शालिनी का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. अनीत के कंफर्म होने से पहले खबरें थी की कियारा आडवाणी फिल्म में नज़र आएंगी. लेकिन फिर खबरें आई कि अनीत ने कियारा को फिल्म से रिप्लेस किया था. अब फिल्म के प्रोड्यूसर और जाने माने डायरेक्टर अमर कौशिक ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा ऐसा कभी नहीं था कि कियारा को फिल्म के लिए साइन किया गया हो. कियारा आडवाणी बहुत खूबसूरत एक्टर हैं. ऐसा कुछ कंफर्म नहीं हुआ था. पता नहीं ये खबर कैसे बाहर आई. मैं हमेशा से कियारा के साथ काम करना चाहता हूं. जब कहानी आप लिख रहे होते हो उसके बाद आप देखते हो कि इस कैरेक्टर के लिए कौन जाता है. मतलब कौन फिट बैठता है. जब सैयारा आई थी तब भी प्रोसेस में ही थी राइटिंग. कियारा को कभी साइन नहीं किया गया था. ये हमेशा से ऐसे ही था कि कौन होगा. मैं वो ही बोल रहा हूं कि हमको कुछ चीजें पता नहीं होती और बाहर किसको क्या पता होता है पता नहीं और वहां से कोई एक लीक करता है.
निरहुआ ने किया खेसारी पर पलटवार
खेसारी लाल यादव आरजेडी की सीट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, काफी दिनों से वो अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, हाल ही में खेसारी लाल यादव राम मंदिर पर बयान देकर आलोचनाओं का शिकार हुए थे, उन्होंने कहा था कि राम मंदिर की जगह अस्पताल होना चाहिए था. जिस पर काफी बवाल हुआ था. इस बयान के बाद उन्होंने राम मंदिर को लेकर एक और बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, राम मंदिर पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा. अब खेसारी पर निशाना साधते हुए निरहुआ ने काफी कुछ कहा है. बीजेपी नेता निरहुआ ने कहा मेरी उनसे कोई जातिगत लड़ाई नहीं, लेकिन भगवान राम पर बयान देना गलत है, वो सनातनी परंपरा का अपमान कर रहे हैं. राजनीति मनोज जी या मेरे खिलाफ करें, लेकिन भगवान के खिलाफ नहीं. खेसारी ने खुद कहा है कि वो गरीब थे और पढ़े-लिखे नहीं हैं, तो अब पैसे होने के बाद उन्हें बोलने से पहले थोड़ा पढ़ लेना चाहिए. जंगलराज के दौर में वे जब बिहार में शो करने आते थे, तो कहा जाता था कि शाम छह बजे के बाद प्रवेश नहीं कर सकते. राम मंदिर को लेकर निरहुआ ने कहा कि हम तो आज भी अपने बयान पर कायम हैं कि राम मंदिर जरूर था और है, लेकिन अभी राम मंदिर झांकी हैं, काशी-मथुरा बाकी है. हम जनता को पहले से शिक्षा-सुरक्षा और रोजगार दे ही रहे हैं, लेकिन अपने धर्म की बात भी कर रहे हैं.
थामा ने सिकंदर को बॉक्स ऑफ़िस पर चटाई धूल
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा बॉक्स ऑफ़िस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है. दीवाली पर रिलीज़ हुई ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई करने में कामयाब हो रही है. थामा ने अब सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, दरअसल सिकंदर ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 110.01 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं थामा ने 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं अब थामा 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रह है. फिलाहल इस फिल्म के पास 14 नवंबर तक कमाई करने का मौका है क्योंकि इसके बाद सिनेमाघरों में दे दे प्यार दे 2 रिलीज हो जाएगी. अजय देवगन की इस फिल्म के आने से 'थामा' की कमाई को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 'थामा' 14 नवंबर तक कितनी कमाई कर पाती है.
सूरज बड़जात्या की फिल्म में आयुष्मान-शरवरी
सलमान खान के बाद आयुष्मान खुराना, जाने माने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्मों के नए प्रेम बन गए हैं, थामा की सफलता के बाद एक्टर ने अपनी नई फिल्म पर काम शुरु कर दिया है. एक्टर की इस फिल्म का नाम पहले प्रेम की शादी रखा गया था, हालांकि अब फिल्म को नया टाइटल मिल गया है. एक्टर की इस फिल्म का नाम ये प्रेम मोल लिया रख गया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ शरवरी वाघ नज़र आएंगी. इस फिल्म को आज युवाओं के नज़रिए से दिखाया जाएगा. हाल ही में 200 बैकग्राउंड डांसरों के साथ फिल्म का पहना गाना फिल्माया गया है. आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ की जोड़ी पहली बार इस फिल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर नज़र आएगी. इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, सीमा पहवा और सुप्रिया पाठक जैसे स्टार्स भी नज़र आएंगे.
एक फिल्म में सलमान खान-अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अभिषेक बच्चन जल्द ही एक ही फिल्म में दिखने वाले हैं. दरअसल रितेश देशमुख ने अपनी नई फिल्म राजा शिवाजी का ऐलान किया है, रितेश इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म में काम करने के साथ-साथ रितेश देशमुख इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. फिल्म में सलमान जीवा जी के किरदार में नज़र आएंगे, जो अफ़ज़ल खान से टक्कर लेते नज़र आएंगे, जिसका किरदार संजय दत्त निभा रहे हैं. वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन की भी एंट्री हो गई है, फ़िलहाल वो नेगेटिव या पॉज़िटिव किस किरदार में नज़र आएंगे. इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन एक ही फिल्म में सलमान खान और अभिषेक बच्चन को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है.
फरहाना भट्ट की रोहन मेहरा ने उड़ाई खिल्ली
बिग बॉस सीज़न 19 में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है, बीते एपिसोड में अभिषेक और नीलम को शो से बेघर किया. प्रणीत मोरे ने अशनूर कौर सेव कर लिया और गौरव-फरहाना को इन तीनों से ज्यादा वोट मिले थे. अब बिग बॉस सीज़न 10 में नज़र आ चुके रोहन मेहरा ने अभिषेक और नीलम गिरी के बाहर होने पर पोस्ट किया है, उन्होंने फरहाना भट्ट पर निशाना है. रोहन ने अपने पोस्ट में फरहाना पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कौन लोग हैं, जो फरहाना को अभिषेक से ज्यादा वोट कर रहे हैं. रोहन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बिग बॉस ने अपनी तरफ से पूरा जोर लगा दिया ताकि अशनूर कौर को बाहर किया जा सके लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. थैंक्स प्रणित, तुम्हारी वजह से वो एकदम सेफ है और अब भी गेम में है. मुझे अभिषेक के लिए वाकई बुरा लग रहा है. अभिषेक ने कई लोगों के दिल जीते हैं. हालांकि मैं अब भी सोच रहा हूं कि फरहाना को कौन वोट कर रहा है. ऐसा हो ही नहीं सकता है कि उसे अभिषेक-अशनूर से ज्यादा वोट मिल जाएं.”
टीवी पर ज़ोरदार वापसी कर रहे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है, एक्टर अपनी फिल्मों के लिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. एक्टर एक बार फिर टीवी पर लौटकर धमाल मचाने आ रहे हैं. दरअसल अक्षय कुमार के साथ एक नया रियलिटी शो लगा है. अक्षय का नया शो सोनी टीवी पर दस्तक दे सकता है. एक्टर से जुडे सूत्र ने बताया है कि अक्षय को नए शो के लिए अप्रोच किया गया है, वो व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के लिए लॉक भी किये जा चुके हैं, इस शो में सेलिब्रिटी के साथ साथ आम जनता भी दिखाई देगी. हालांकि फ़िलहाल इस शो को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि अक्षय कुमार कई पॉपुलर शो होस्ट कर चुके हैं. एक्टर ने मास्टर शेफ़ इंडिया, डेयर टू डांस, खतरों के खिलाड़ी सीज़न 1, और ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जैसे शोज़ को होस्ट किया है.
श्रद्धा कपूर-रणदीप हुड्डा की जोड़ी मचाएगी धमाल
यह भी पढ़ें
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फिल्म महान लावणी और तमाशा कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित एक बायोपिक ड्रामा होगी. इस फिल्म में तमाशा कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को फाइनल किया है. वही अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को कास्ट कर लिया है. मेकर्स को उम्मीद है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर और रणदीप हुड्डा की जोड़ी एक दम फिट साबित होगी. दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें