हिंदू धर्म का अपमान कर बुरे फंसे रणवीर सिंह, उठाया गया ऐसा कदम, अगली बार करने से पहले चार बार सोचेंगे!
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है. शिकायत प्रशांत मेथल नामक वकील ने दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि रणवीर सिंह ने मंच पर चावुंडी दैव और पारंपरिक दैव पूजा का अपमान किया है. मामले पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने इस घटना की कानूनी जांच शुरू कर दी है.
Follow Us:
कर्नाटक पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि एक्टर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के मंच से कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई. इस मामले पर देशभर में कई लोग अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
किसने कराई रणवीर पर FIR दर्ज
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया है. शिकायत प्रशांत मेथल नामक वकील ने दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि रणवीर सिंह ने मंच पर चावुंडी दैव और पारंपरिक दैव पूजा का अपमान किया है. मामले पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने इस घटना की कानूनी जांच शुरू कर दी है.
रणवीर सिंह पर तीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
एफआईआर में लिखा गया है कि रणवीर सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की तीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. पहली धारा सार्वजनिक शांति और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने से जुड़ी है. दूसरी धारा जानबूझकर किसी धर्म या आस्था का अपमान करने के लिए है. तीसरी धारा उन शब्दों, हरकतों और इशारों पर लागू होती है, जिनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाना होता है.
शिकायतकर्ता ने क्या कहा?
शिकायतकर्ता ने कहा कि चावुंडी दैव कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में पूजनीय संरक्षक देवता हैं, जो दिव्य स्त्री शक्ति का प्रतीक हैं. रणवीर सिंह ने फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' के एक भावनात्मक सीन का एक्ट मंच पर किया था. यह सीन चावुंडी दैव के सम्मान से जुड़ा था. शिकायतकर्ता का दावा है कि अभिनेता से अनुरोध किया गया था कि वे यह सीन मंच पर न करें, इसके बावजूद उन्होंने ये एक्ट किया और देवता को भूत कहा.
Dear @RanveerOfficial you don't know the difference between God and Ghost ....🤦🤦🤦
— Agasthya ᵀᵒˣᶦᶜ (@sachi_1933) November 29, 2025
Chavundi is Goddess not ghost ..🙏
And you literally mocking on big stage..🤦#KantaraChapter1 #RanveerSingh pic.twitter.com/SXV3HZdUfq
‘समाज में धार्मिक आधार पर नफरत फैलने का खतरा है’
शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर सिंह की हरकत जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण थी. उनका मकसद लाखों हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था. इस हरकत से समाज में धार्मिक आधार पर नफरत फैलने का खतरा है.
‘ऐसा बयान हिंदू धर्म की परंपराओं का अपमान माना जाता है’
शिकायत में बताया गया है कि चावुंडी दैव को भूत कहना निंदनीय और अपमानजनक है. ऐसा बयान हिंदू धर्म की परंपराओं और श्रद्धाओं का गंभीर अपमान माना जाता है. शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि चावुंडी दैव उनके परिवार के कुलदेवता हैं और उन्होंने बचपन से उनकी पूजा की है.
धुरंधर से छा गए रणवीर सिंह
यह भी पढ़ें
बात करें एक्टर के वर्क फ्रंट की तो पिछले साल वो फिल्म धुरंधर में नजर आए थे, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 900 करोड़ का कारोबार कर लिया है. ये फिल्म एक्टर के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई है. वहीं 19 मार्च को धुरंधर 2 का दूसरा पार्ट रिलीज होगा, जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें