Advertisement

‘ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, थोड़ा कंट्रोल में रहो’, शो में बदसलूकी के बाद भड़की Pranjal Dhaiya, मनचलों की सरेआम लगाई क्लास

प्रांजल दहिया हरियाणा का जाना-माना नाम हैं और वो हरियाणा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं. हाल ही में उनके इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्टेज के नीचे खड़ी ऑडियंस में कुछ लोगों को डांटती दिख रही हैं.

‘ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, थोड़ा कंट्रोल में रहो’, शो में बदसलूकी के बाद भड़की Pranjal Dhaiya, मनचलों की सरेआम लगाई क्लास

हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर बदसलूकी करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं. वीडियो में डांसर लोगों को लिमिट में रहने और कलाकारों का सम्मान करने के लिए कह रही हैं.

‘वो वही सोचते हैं जो उनके घर में होता है’

अब इस घटना के बाद डांसर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है और ऐसे लोगों की मानसिकता पर वार किया है. प्रांजल दहिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है, जिसमें लिखा है, "आपका किरदार कितना भी साफ हो, वो वही सोचते हैं जो उनके घर में होता है.” इस पोस्ट को यूजर हालिया घटना से जोड़कर देख रहे हैं.

‘ताऊ तू...तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं थोड़ा कंट्रोल में रहो’

प्रांजल दहिया हरियाणा का जाना-माना नाम हैं और वो हरियाणा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं. हाल ही में उनके इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्टेज के नीचे खड़ी ऑडियंस में कुछ लोगों को डांटती दिख रही हैं. डांसर कहती हैं, "थोड़ा तरीके से रहें, क्योंकि यहां भी किसी की बहन-बेटी खड़ी है और ताऊ तू...तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं. हां, काली जैकेट वाले, तू थोड़ा कंट्रोल में रहो.”

‘सर, आप थोड़ा स्टेज से दूर रहिए’

उन्होंने बाकी ऑडियंस से भी अपील की कि वे कलाकारों का सहयोग करें. उन्होंने कहा, "सर, आप थोड़ा स्टेज से दूर रहिए, हमारी परफॉर्मेंस अभी बची है. खुलकर एन्जॉय करें, लेकिन हमारे साथ भी थोड़ा सहयोग बनाकर रखें.”

प्रांजल दहिया से बदतमीजी करने की कर रहे थे कोशिश

दरअसल शनिवार को बीच परफॉर्मेंस में स्टेज के आगे मौजूद कुछ लोग प्रांजल दहिया से बदतमीजी करने की कोशिश कर रहे थे. प्रांजल ने बिना समय गंवाए शो के बीच में कुछ मनचलों की क्लास लगा दी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 प्रांजल दहिया ने इन गानों में मचाया धमाल 

यह भी पढ़ें

प्रांजल दहिया के कई गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. उनमें '52 गज का दामन', 'डीजे पे मटकूंगी', 'भगत आदमी', 'जुत्ती काली', 'कबूतर', 'पायल रशिया की', 'बालम थानेदार', 'भागा आले', और 'हेमा मालिनी' शामिल है. उनके 'कबूतर' और 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था और इन गानों पर लाखों की संख्या में रील भी बनी थीं. डांसर म्यूजिक वीडियो के अलावा, लाइव स्टेज शो भी करती हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें