Advertisement

PM Modi ने Vikrant Massey की तारीफ में बांधे पुल, Kangana ने बताया था कॉकरोच !

अब कंगना ने उस फ़िल्म की तारीफ़ की है, जिसके पीएम मोदी भी मुरीद हो गए हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ़ की थी। गोधरा मामले पर बनी इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी ने अहम रोल निभाया है, इस फ़िल्म के ज़रिए उस सच को दिखाने की कोशिश की गई थी, जिसे अब तक छिपाया गया था।

07 Dec, 2024
( Updated: 07 Dec, 2024
05:33 PM )
PM Modi ने Vikrant Massey की तारीफ में बांधे पुल, Kangana ने बताया था कॉकरोच !
कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस बेबाक़ी से हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं।अब कंगना ने उस फ़िल्म की तारीफ़ की है, जिसके पीएम मोदी भी मुरीद हो गए हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ़ की थी। गोधरा मामले पर बनी इस फ़िल्म में विक्रांत मैसी ने अहम रोल निभाया है, इस फ़िल्म के ज़रिए उस सच को दिखाने की कोशिश की गई थी, जिसे अब तक छिपाया गया था। 

बता दें कि संसद में कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने अपने सांसदों के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखी थी । मोदी ने अपने x अकाउंट पर फ़िल्म की तारीफ़ करते हुए लिखा  था - "मैं 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के निर्माताओं की सराहना करता हूं और इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई देता हूं."

अब पीएम मोदी के बाद कंगना रनौत ने भी इस फ़िल्म की तारीफ़ की है । कंगना ने स्क्रीनिंग में विक्रांत मैसी की फ़िल्म देखने के बाद इसकी तारीफ़ करते हुए कहा था की ये देखने लायक़ एक बहुत ही ज़रूरी फ़िल्म है । 'यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है... यह हमारे देश का इतिहास है और पिछली सरकार ने लोगों से तथ्य छिपाए थे। फिल्म दिखाती है कि कैसे लोगों ने उस समय ऐसी गंभीर स्थिति में राजनीति की थी।'

अब जिस तरह से कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी की फ़िल्म द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ़ की है। उसके बाद से ही एक्ट्रेस का एक पूराना बयान काफ़ी वायरल हो गया है। दरअसल कुछ साल पहले कंगना ने विक्रांत मैसी को सोशल मीडिया पर कॉकरोच कह दिया था । बता दें कि जब कुछ साल पहले यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी। तब विक्रांत मैसी ने मज़ाक़िया अंदाज में एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें पर कमेंट करते हुए लिखा था - राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।

विक्रांत मैसी का ये बयान कंगना रनौत को पसंद नहीं आया था । उन्होंने विक्रांत के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा था - कहां से निकला ये कॉकरोच। लाओ मेरी चप्पलवहीं जब एक लीडिंग वेबसाइट ने विक्रांत मैसी से कंगना के कमेंट के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा था वो इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और ऐसी चीजें से दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह ट्विटर का इतना अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं और उन्हें जो सही लगता है वो बोल सकती हैं।

बता दें कि अब कंगना ने विक्रांत मैसी की फ़िल्म की तारीफ़ की तो उनका पूराना बयान एक बार फ़िर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । बता दें कि कंगना बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ साथ बीजेपी सांसद भी है। इस साल उन्होंने बीजेपी के टिकट पर मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और बड़े मार्जन से जीत हासिल की थी । 

बात करें कंगना के वर्क फ़्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही इमरजेंसी नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगी। इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी। इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ एक्ट्रेस ने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। ये फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। इस फ़िल्म में कंगना के साथ साथ अनुपम खर,श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी अहम रोल में नज़र आएँगी । वैसे कंगना और विक्रांत मैसी से जुड़ी इस ख़बर पर क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें