Advertisement

“PM मोदी कोई साधारण मानव नहीं अवतार हैं”, Kangana Ranaut ने जमकर की तारीफ !

कंगना रनौत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. एक्ट्रेस ने इस बार तो पीएम मोदी को अवतार तक बता दिया है। दरअसल हाल ही में जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लड़भडोल में सभा को संबोधित करते हुए कंगना ने पीएम मोदी को लेकर कहा की - ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई साधारण मानव नहीं बल्कि वे एक अवतार हैं.

10 Apr, 2025
( Updated: 10 Apr, 2025
04:17 PM )
“PM मोदी कोई साधारण मानव नहीं अवतार हैं”, Kangana Ranaut ने जमकर की तारीफ !
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक़ बयानों  की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कंगना कई बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करके भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। हालांकि कई बार कंगना अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वहीं अब कंगना ने पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो विपक्ष को बर्दाश्त नहीं होगा।

कंगना ने मोदी को बताया अवतार !

दरअसल कंगना रनौत का मानना है कि पीएम मोदी कोई साधारण मानव नहीं बल्कि एक अवतार हैं। दरअसल हाल ही में जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लड़भडोल में सभा को संबोधित करते हुए कंगना ने पीएम मोदी को लेकर कहा - ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई साधारण मानव नहीं, बल्कि वे एक अवतार हैं, जब वे 2014 में आये तो राजनीति के प्रति युवाओं की सोच बदली. साल 2014 से पहले राजनीति के प्रति मेरी सोच इस तरह की थी कि राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण लगती थी. बीजेपी ने देश में सत्तासीन होते ही कांग्रेस के गुंडाराज से आजादी दिलाई है. वक्फ बोर्ड जैसे काले कानून में संशोधन लाकर देश में एक समान नागरिकता और मालिकाना अधिकार दिलाने को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है।’’ 

कंगना रनौत ने आगे कहा - ''संसद में जब भी देशहित में कोई बिल पारित किया जाता है तो कांग्रेस के सांसद ही नहीं, बल्कि नेता भी सड़कों में उतरकर अराजकता फैलाने की चेतावनी देते हैं। देश में 2014 के बाद मोदी राज शुरू होते ही अब विकास की नई बयार आई है. नए-नए प्रोजेक्ट धरातल पर उतर रहे हैं और देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है.''


बीजेपी के टिकट पर कंगना ने लड़ा था चुनाव ! 

बता दें कि पिछले साल कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट मैदान में उतारा था। कंगना ने चुनाव के दौरान जमकर रैलियां की थी। पार्टी को मंडी की सीट जीताने के लिए कंगना ने खूब मेहनत की थी। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर पर कुछ महीनों का ब्रेक लगाकर लोकसभा चुनाव पर पूरा फ़ोकस लगा दिया था। कंगना की मेहनत रंग लाई थी। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को हराकर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की थी ।

कंगना के लिए प्रचार करने ख़ुद पीएम मोदी मंडी पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने कंगना के लिए जनता से वोट अपील की थी । इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान कंगना पर अपमानजनक टिपण्णी करने वाली कांग्रेस को भी लताड़ लगाते नज़र आए थे । मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना ने  अपना पूरा फ़ोकस राजनीति पर कर कर दिया।

17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी इमरजेंसी ! 

बात करें कंगना के वर्क फ़्रंट की तो 17 जनवरी को एक्ट्रेस की फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ हुई थी । जिसे critics और पब्लिक की तरफ़ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर  ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है।  फिल्म इमरजेंसी में वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं थी। ये फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है, जिसे देश में काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। इस फ़िल्म को बनाने में कंगना को काफ़ी मेहनत और रिसर्च करनी पड़ी थी ।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, कंगना को इमरजेंसी का शूट करने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा था । इस फ़िल्म को बनाने में कंगना को अपना घर तक गिरवी रखना पड़ गया।  कंगना के साथ इस फ़िल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन ,  महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आए हैं । कंगना ने इस फ़िल्म में काम करने के साथ-साथ इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया। फ़िलहाल कंगना राजनीति के साथ-साथ अपने बॉलीवुड करियर को बैलेंस करके चलने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

कंगना की अपकमिंग फिल्में !
बात करें कंगना की आने वाली फिल्मों की तो एक्ट्रेस जल्द ही आर माधवन के साथ एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वो जल्द ही भारत भाग्य विधाता में नज़र आएंगी। वहीं एक्ट्रेस के पास अपराजित अयोध्या नाम की फ़िल्म भी है। इतना ही नहीं कंगना Sita The Incarnation नाम की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement