Advertisement

'दस करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे...', B Praak को लॉरेंस गैंग से मिली जान से मारने धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है, इस ख़बर के सामने आने के बाद म्यूज़िक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. सिंगर को ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से मिली है. साथ ही सिंगर से 10 करोड़ की माँग की गई है.

'दस करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे...',  B Praak को लॉरेंस गैंग से मिली जान से मारने धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

गायक बी प्राक को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम फिरौती मांगी है और कहा है कि एक हफ्ते के अंदर पैसे नहीं दिए तो बी प्राक को 'मिट्टी में मिला' दिया जाएगा. 

बी प्राक को किसके ज़रिए मिली धमकी 

यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के जरिए दी गई है. दिलनूर बबलू मोहाली के वन राइज सोसाइटी, सेक्टर 99 में रहते हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

जानें पूरा मामला 

शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए. अगले दिन 6 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर उसी नंबर से कॉल आई, जिसे दिलनूर ने उठाया नहीं. इसके बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज मिला, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को 'आरजू बिश्नोई' बताया. वॉयस मैसेज में कहा गया कि बी प्राक 10 करोड़ रुपए का इंतजाम करें. इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. अगर पैसे नहीं दिए तो बी प्राक और उनके साथियों को घातक नुकसान होगा. 

‘अगर हमारे साथ नहीं चले तो मिट्टी में मिला देंगे’

धमकी देने वाले ने कहा, 'चाहे किसी भी देश में चले जाएं, अगर हमारे साथ नहीं चले तो मिट्टी में मिला देंगे.’ दिलनूर ने बताया कि वह और बी प्राक शोज और शूटिंग के लिए अक्सर बाहर जाते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को खतरा है. वह घर से निकलने में डर रहे हैं. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है आरजू 

आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात सदस्य माना जाता है, जो विदेश में छिपा हुआ है. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हो सकती है. दिलनूर ने स्क्रीनशॉट और वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपकर सुरक्षा की मांग भी की है.

पुलिस ने मामले की शुरु की जांच 

यह भी पढ़ें

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.  ऐसे मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई बार उछला है, जहां कारोबारियों और सेलिब्रिटीज को फिरौती के लिए निशाना बनाया जाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें