Advertisement

पहलगाम हमले के बाद बुरे फंसे पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan, भारत में उठी Abir Gulal को बैन करने की मांग!

पूरा देश इस घटना से बेहद दुखी है और पीड़ित परिवार के लिए दुआ कर रहा है. बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस हमले पर बदले की मांग उठाई है. इस हमले के बाद अब ऐसा लग रहा है कि इसका असर सिनेमा पर भी देखने को मिलेगा. दरअसल पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं, लेकिन इस हमले के बाद अब उन्हें बैन करने की माँग की जा रही है.

24 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:21 AM )
पहलगाम हमले के बाद बुरे फंसे पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan, भारत में उठी Abir Gulal को बैन करने की मांग!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो दिल दहलाने वाली हैं. जिन्हें देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पूरा देश इस घटना से बेहद दुखी है और पीड़ित परिवार के लिए दुआ कर रहा है. बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस हमले पर बदले की मांग उठाई है. इस हमले के बाद अब ऐसा लग रहा है कि इसका असर सिनेमा पर भी देखने को मिलेगा. दरअसल पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं, लेकिन इस हमले के बाद अब उन्हें बैन करने की माँग की जा रही है.

अबीर गुलाल का रिलीज से पहले हो रहा खूब विरोध!

 बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य' बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया. पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा अब पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट रहा है. इस बीच लोग अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल  को बैन करने की मांग कर रहे हैं. 

अबीर गुलाल के बॉयकॉट की मांग!

फिल्म 9 मई 2025 को थियेटर्स में रिलीज हो रही है. लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. X पर #boycottabirgulal ट्रेंड कर रहा है. 

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- Boycott this movie. We don't want to see any pakistani anywhere. Pakistan is land of Terrorism. When their people didn't like indians So Why we saw pakistani Actors. Boycott Abir gulal. 

वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Show the Pakistani lovers their place and boycott Abir Gulal.

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - boycott pakistani Artist, Boycott Fawad Khan, Boycott Abir Gulal, Vaani Kapoor Shame on u to agree to do this film. 

वहीं एक और यूजर ने लिखा -I don't know what is obsession of hindi cinema with pakistani actors. We all Indian have to boycott Bollywood again boycott abirgulal

वहीं एक और यूजर ने लिखा- पाकिस्तान sponsored Islamic terrorists shot hindus after asking their religion in pahalgam. But bollywood is busy working with actors like Fawad khan from that terrorist nation. 
Shame !

तो देखा आपने लोग किस कदर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. लोग फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह का विरोध हो रहा है. उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म शायद ही अब थियेटर्स पर रिलीज़ हो. लोग फवाद खान के साथ साथ वाणी कपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वाणी कपूर एक पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करने के लिए राजी कैसे हो गईं. 

हमले पर फवाद और वाणी ने जताया दुख! 

बता दें कि फिल्म के बहिष्कार के बीच वाणी कपूर और फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  फवाद ख़ान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस हमले पर दुख जताते हुए लिखा कि  “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और इलाज की प्रार्थना करते हैं.”

वहीं वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा कि “जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. बहुत दुखी हूं. तबाह हो गई हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं." 

वाणी और फवाद खान की ये स्टेटमेंट उनकी नई फिल्म अबीर गुलाल को लेकर बढ़ती आलोचना और बायकॉट के के बीच आया है. 

अबीर गुलाल की स्टार कास्ट!
बता दें कि अबीर गुलाल  एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है. इसमें सरहद पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर लीड रोल में नज़र आएंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में सोनी राजदान,  रिद्दी डोगरा,  फरीदा जलाल, लीजा हेडन और परमीत सेठ्ठी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है. जबकि इसे Vivek B Agarwal ने प्रोड्यूस किया है. 


पहले भी बॉयकॉट की बली चढ़ चुके हैं फवाद खान!
यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले वो 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. साल 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे. फिल्म की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. 

हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था. लेकिन पुलवामा हमले के बाद फिर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. वहीं अब सालों बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसकी वजह से फिर से बवाल मच गया है. ऐेसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की 9 मई को रिलीज़ हो ही इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे टाला जाएगा या फिर फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें