Advertisement

'King Khan' की तरह जीने का मौक़ा… SRK का महल अब आपके लिए खाली, एक रात को लिए चुकानी होगी मात्र इतनी रकम!

अगर आप भी किंग खान की तरह जीना चाहते है और उनकी लाईफस्टाइल को क़रीब से देखना चाहते हैं तो मात्र एक रात के लिए आपको लगभग 1.96 लाख रुपये खर्च करने होंगे। क्योंकि SRK ने अपने ड्रीम हाउस को रेंटल कर दिया है।

14 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:17 AM )
'King Khan' की तरह जीने का मौक़ा…  SRK का महल अब आपके लिए खाली, एक रात को लिए चुकानी होगी मात्र इतनी रकम!

SRK के फैंस के साथ-साथ स्टार जैसी ज़िंदगी जीने वालों के लिए एक बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है। अब आप भी किंग खान की ज़िंदगी जी सकते है, वो भी उनके ही घर में। जी हाँ, बिल्कुल सही सुना आपने, अब आप भी शाहरुख़ के घर पर रह सकते है। किंग खान का ये बंगला अब रेंटल किया रहा है, जिससे आप पैसे चुका कर यहाँ ऐशो आराम के पल बिता सकते है। 


बॉलिवुड के किंग खान सिर्फ़ एक सुपरस्टार नहीं बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी लग्जरियस लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते है। उनके लाखों-करोड़ों फैंस और फॉलोअर्स उनकी तरह दिखना चाहते है, उनकी तरह रहना चाहते है। अपने चाहनेवालों की इसी इच्छा को अब SRK ने पूरा कर दिया है। उन्होंने अपने महल को रेंटल बना दिया है। हम ‘मन्नत’ की नहीं उनकी लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्स हवेली की बात कर रहें है। जो शाह रुख खान की सबसे शानदार संपत्तियों में से एक है, इसे अब रेंटल बेस पर दिया जा रहा है। 


किंग खान के ड्रीम हाउस में रहने का शानदार मौका

बेवर्ली हिल्स में स्थित यह शानदार हवेली SRK की सबसे प्रीमियम प्रॉपर्टीज में से एक है। 6 बेडरूम, निजी पूल, टेनिस कोर्ट और शानदार इंटीरियर्स के साथ यह बंगला किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं। यह प्रॉपर्टी सांता मोनिका, रोडियो ड्राइव और वेस्ट हॉलीवुड जैसे हाई-फाई एरिया के करीब स्थित है, जो इसे और भी ज़्यादा खास बनाती है। चारों ओर हरियाली से घिरा यह बंगला ‘बीच लुक’ देने के साथ ही सुकून भरा पल भी देता है।


लग्जरी स्टे के लिए चुकानी होगी इतनी रकम

अगर आप भी किंग खान की तरह जीना चाहते है और उनकी लाईफस्टाइल को क़रीब से देखना चाहते हैं तो मात्र एक रात के लिए आपको लगभग 1.96 लाख रुपये खर्च करने होंगे। AIRbnb के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी किराए पर उपलब्ध है, जहां कोई भी फैन एक रात के लिए इस ड्रीम हाउस में रह सकता है।


SRK ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं तस्वीरें

2019 में शाहरुख खान ने इस प्रॉपर्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थीं, जिन्हें देख फैन्स इसके दिवाने हो गए थे। लोगों ने भर भर कर इसी तारीफ़ भी की थी। कमेंट्स में ही कई लोगों ने कहा था लाइफ़ हो तो ऐसी… अब उनके लिए एक सुनहरा मौक़ा है। अगर आपके पास भी एक रात के 1.96 लाख रुपये खर्च करने की क्षमता है तो यहाँ का अनुभव आपके ड्रीम कम ट्रू जैसा होगा


यह भी पढ़ें

शाहरुख से पहले भी कई सेलेब्स अपने घर फैंस के लिए खोल चुके हैं, जैसे जाह्नवी कपूर ने अपने चेन्नई वाले घर किराए पर दिया था। लेकिन शाहरुख के इस हॉलीवुड स्टाइल मैन्शन में रहना अपने आप में एक खास अनुभव होगा। हालांकि हम बात की पुष्टि नहीं करते कि किंग खान ने अपना बंगला किराए पर दिया है या नहीं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें