Advertisement

'मोदी जी आप लेंगे हमारा प्रतिशोध…', पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के मनोज मुंतशिर की पीएम मोदी से अपील

मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी एक वीडियो जारी कर इस मामले पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. उन्होंने पीएम मोदी से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि असली समस्या आतंकवाद से नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना से है. इतना ही नहीं मनोज मुंतशिर ने ये भी कहा है कि अब पीएम मोदी को हमारा प्रतिशोध लेना होगा.

24 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:29 AM )
'मोदी जी आप लेंगे हमारा प्रतिशोध…', पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के मनोज मुंतशिर की पीएम मोदी से अपील
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई. घाटी में घूमने गए पर्यटकों से आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछा और हिंदू बताने पर उन्होंने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस आंतकी हमले ने सभी झकझोर कर रख दिया है.

पहलगाम हमले पर भड़के मनोज मुंतशिर!

आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने इस हमले की निंदा की है और सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है. अब मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी एक वीडियो जारी कर इस मामले पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. उन्होंने पीएम मोदी से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि असली समस्या आतंकवाद से नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना से है. इतना ही नहीं मनोज मुंतशिर ने ये भी कहा है कि अब पीएम मोदी को हमारा प्रतिशोध लेना होगा. 

‘कटने के लिए भी तैयार रहो’

बता दें कि मनोज मुंतशिर ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ  उन्होंने होने लिखा की वो इस वीडियो को कभी नहीं बनाना चाहते थे. वहीं वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते दिखे रहे हैं कि  “मुसलमान हो, अच्छा, कलमा पढ़कर सुनाओ, नहीं आता, हिंदू हो…बधाई हो, ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया. लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे. कलकत्ता में मारे जाओगे. गोधरा में मारे जाओगे. दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे. अगर तुमने तय ही कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो तो कटने के लिए भी तैयार रहो… नंबर बस आने ही वाला है.”
‘तुम अब भी नहीं समझोगे’
मनोज मुंतशिर ने वीडियो में आगे कहा कि  “हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते तो अल्लाह-हू-अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो. कलमा-वलमा ही सीख लो. जान तो बच जाएगी. सर तो धड़ से अलग नहीं होगा… बुरा लग रहा है ना? अंगुलियां मचल रही हैं कमेंट में मुझे गालियां देने के लिए, जितनी अंगुलियां मचल रही हैं अगर तुम्हारी भुजाएं उतना ही फड़कतीं तो 25 निर्दोष हिंदुओं की ऐसे अकाल मृत्यु नहीं होती और प्रॉब्लम ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे.”

‘तुम कहोगे बीजेपी का चमचा है’
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि  “मैं कहूंगा कि हिंदू खतरे में है, तुम कहोगे संघी है, आरएसएस वाला है. मैं कहूंगा कि बंटोगे तो कटोगे, तुम कहोगे बीजेपी का चमचा है. मैं कहूंगा औरंगजेब का इस्लाम नहीं चलेगा, तुम कहोगे हम तो सेक्युलर हैं. जब तक दरगाह पर चादर ना चढ़ा दें, हम को चैन ही नहीं आता. ये गंगा-जमुनी तहजीब का कार्ड जो तुम जेब में लिए घूमते हो, दिखा देते पहलगाम में, मिल लेते भाईजान से गले.”

‘आतंकवाद का कोई मजहब और मुल्क नहीं होता’

मनोज मुंतशिर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि  “और सुनो, ये तो कहना ही मत कि आतंकवाद का कोई मजहब और मुल्क नहीं होता. ये इंस्टाग्राम पर चार लफंगों की रील देखकर जो लिबरल ज्ञान जागा है ना तुम्हारे अंदर, मेरी नजर में इसकी वैल्यू 2 टके की है. संतोष जगदाले को अब तक तो जान ही गए होगे, उनका परिवार जान बचाकर टेंट में छिप गया था. पाकिस्तानी दरिंदों ने टेंट से संतोष को बाहर बुलाया और कलमा पढ़ने को कहा. संतोष कलमा नहीं पढ़ पाए तो उनको गोली मार दी. मंजूनाथ कर्नाटक से थे, उनकी पत्नी पल्लवी के सामने आतंकियों ने उन्हें तड़पा-तड़पाकर मारा. पल्लवी ने कहा कि मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार दो. जवाब मिला, तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ और मोदी से कह दो. हां, हम बिल्कुल मोदी से कहेंगे.”

‘मोदी जी आप लेंगे हमारा प्रतिशोध’

वहीं मनोज मुंशतिर ने पीएम मोदी से बदला लेने की गुजारिश करते हुए लिखा कि  “प्रधानमंत्री किसी राष्ट्र के लिए पिता स्वरूप होता है. 100 करोड़ हिंदुओं के लिए पिता की जगह पर आप हैं मोदी जी, आपके बच्चों का खून बहा है. आपके घर की बेटियां विधवा हुई हैं. आपके दरवाजे पर मौत का मातम है. आपकी मांओं ने अपनी गोद के फूल खोए हैं. आप लेंगे हमारा प्रतिशोध. आपको लेना ही होगा और इस बार मुठभेड़ में चार केंचुएं मारकर हमारा प्रतिशोध पूरा नहीं होगा. हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सर चाहिए. हमारी प्रॉब्लम आतंकवाद नहीं, बल्कि पाकिस्तान की आर्मी है.”

हमले पर भड़के बॉलीवुड स्टार्स!
बता दें कि संजय दत्त, अक्षय कुमार, सनी देओल, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, और प्रियंका चोपड़ा, समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस आंतकी हमले की निंदा की है. इन सभी  स्टार्स  ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो.  उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.

बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें