Advertisement

'चलो जाओ छोड़कर', अनुराग कश्यप के बॉलीवुड छोड़ने पर 'छावा' डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को आया जबरदस्त गुस्सा

फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के बॉलीवुड छोड़कर साउथ चले जाने वाले बयान को लेकर फ़िल्ममेकर पर तंज कसा है. लक्ष्मण उतेकर का कहना है कि बॉलीवुड फिल्में अभी भी करोड़ों का बिज़नेस कर रही हैं, साथ ही उन्होंने अनुराग कश्यप के लिए भी काफी कुछ कहा है.

01 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:43 AM )
'चलो जाओ छोड़कर', अनुराग कश्यप के बॉलीवुड छोड़ने पर 'छावा' डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को आया जबरदस्त गुस्सा

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि डायरेक्टर ने मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. इस ख़बर ने पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मचा दिया था. 

वहीं इस बीच फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के बॉलीवुड छोड़कर साउथ चले जाने वाले बयान को लेकर फ़िल्ममेकर पर तंज कसा है. लक्ष्मण उतेकर का कहना है कि बॉलीवुड फिल्में अभी भी करोड़ों का बिज़नेस कर रही हैं, साथ ही उन्होंने अनुराग कश्यप के लिए भी काफी कुछ कहा है. 

लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप पर कसा तंज!

डायेरक्टर लक्ष्मण उतेकर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप के बारे में बात करते हुए कहा कि “चले जाओ छोड़कर, बेशक चले जाओ, कोई जबदस्ती नहीं कर रहा है. देखिए, ये इंडस्ट्री ऐसी है कि आपको मेंटली और क्रिटिवली खुश रहना होगा, तभी हम एक बेहतरीन फिल्म बना सकते हैं. अगर आपका मन नहीं है यहां रहने का तो आप बेहतरीन फिल्म कैसे बनाएंगे? आप चले जाओ, इसे अच्छा. वो गलत बोल रहे हैं जब वो कहते हैं कि दर्शकों को समझ नहीं हैं उनकी फिल्म को स्वीकार करने की. बल्कि उन्हें समझ नहीं है दर्शकों की समझ कबूल करने की. आज 700-800 करोड़ तक का बिजनेस कर रही हैं फिल्में. आप कैसे कह सकते हैं कि सिनेमा मर रहा है? आप कलेक्शन तो देखो बाहुबली का, आरआरआर का, पुष्पा का- 1200 करोड़ तक का कलेक्शन था. या फिर 'छावा' का भी. समझ आपकी बदलनी चाहिए क्योंकि आप वहीं पर अटके हुए हैं."

‘आपको बदलना होगा’

लक्ष्मण उतेकर ने आगे कहा कि “आज दर्शकों के पास अपने फोन में दुनिया भर का सिनेमा है. वे आपसे ज्यादा अपडेटेड हैं. उन्हें पता है कि क्या देखना है और क्या नहीं और हर तीन साल बाद सिनेमा बदल रहा है. सिनेमैटोग्राफी बदल रही है, एडिटिंग बदल रही है, कहानी, कॉस्ट्यूम, सब कुछ बदल रहा है. एक फिल्म निर्माता के तौर पर आपको बदलना होगा. आप अतीत में अटके नहीं रह सकते और ये नहीं कह सकते कि दर्शकों में समझ नहीं है. आपको बदलना होगा.”

‘मैं मुंबई छोड़ रहा हूं’ 

बता दें कि कुछ दिनों अनुराग कश्यप ने एक वेबसाइट से बातचीत में मुंबई शहर को छोड़ने की बात कही थी. इसी के साथ उन्होंने साउथ सिनेमा को लेकर भी बयान दिया था. डायरेक्टर ने कहा था “मुझे साउथ फिल्ममेकर्स से  जलन होती है. क्योंकि अब मेरे लिए एक्सपेरिमेंट करना बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि अब इसकी कीमत चुकानी पड़ती है, इसलिए मेरे प्रोड्यूसर्स को अब प्रॉफिट के बारे में सोचना पड़ता है. वो कहते हैं ‘मेरा मार्जिन कहां है? मैं तो पैसे गंवा रहा हूं’. मैं कहता हूं कि तुम ये फिल्म नहीं बनाना चाहते हो, मत बनाओ, पर मैं ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि अब शुरुआत से ही, फिल्म के शुरू होने से पहले ही, ये सवाल आ जाता है कि हम इसे बेचेंगे कैसे? इसलिए फिल्ममेकिंग का मजा अब खत्म हो गया है. इसलिए मैं यहां से जाना चाहता हूं. मैं अगले साल ही मुंबई छोड़ रहा हूं.”

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया था टॉक्सिक!

बता दें कि अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड पर भी निशाना साधा था. डायरेक्टर ने बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए अपनी भड़ास निकालती थी. अनुराग कश्यप ने कहा था “मैं फिल्म से जुड़े लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक (जहरीली) हो गई है. हर कोई अवास्तविक लक्ष्यों का पीछा कर रहा है और अगली 500 और 800 करोड़ वाली फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. यहां अब रचनात्मक माहौल खत्म हो गया है.”

ये फिल्में बनाकर छाए अनुराग कश्यप!

बता दें कि अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड की कई जानी मानी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. उन्होंने साल 2003 में फिल्म पाँच के ज़रिए बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर कि शुरुआत कि थी. अनुराग कश्यप को साल 2009 में आई Dev D के लिए काफी तारीफें मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फ़िल्मफ़ेयर का नॉमिमेशन भी मिला था. इसके अलावा उनकी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर, ugly और मनमरजियां को भी काफी पसंद किया गया था. 

अनुराग कश्यप के अपकमिंग प्रोजेक्ट!

वहीं जल्द ही अनुराग कश्यप कई बड़े प्रोजेक्ट में लेकर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही वो Shakira, Aakhiri Ride , Vishpuri और Stardust नाम की फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा अनुराग कश्यप कई फिल्मों में बतौर एक्टर के तौर पर भी काम कर रहे हैं. साल 2024 में उन्हें साउथ  फिल्म महाराजा में काफी पसंद किया था. इस फिल्म में वो विजय सेतूपति के साथ नज़र आए थे. फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल निभाया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. 

यह भी पढ़ें

वहीं बतौर एक्टर वो जल्द ही One 2 One, Dacoit:A Love Story, Train from Chhapraula, File No 323, Delulu और 8 नाम की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं. वैसे फिलहाल जिस तरह से लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप को जवाब दिया है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें