Advertisement

Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन ही करेंगे KBC को होस्ट, सलमान के रिप्लेस करने की खबरें निकलीं फेक!

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद बिग बी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. सुनने में आ रहा है कि एक्टर कौन बनेगा करोड़पति नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे झूठे हैं. अमिताभ बच्चन ही इस शो के नए सीज़न को होस्ट करेंगे. सलमान ने उन्हें रिप्लेस नहीं किया है.

28 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
09:16 AM )
Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन ही करेंगे KBC को होस्ट, सलमान के रिप्लेस करने की खबरें निकलीं फेक!
टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें आई थी अमिताभ बच्चन ने पर्सनल रीजन की वजह से इस शो को छोड़ दिया है. और उनकी जगह सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही टीवी की दुनिया में हड़कंप मचा गया था. 

अमिताभ बच्चन ने नहीं छोड़ा केबीसी!

वहीं अब अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसने जानने के बाद बिग बी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे.  सुनने में आ रहा है कि एक्टर  कौन बनेगा करोड़पति नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे झूठे  हैं. अमिताभ बच्चन ही इस शो के नए सीज़न को होस्ट करेंगे. सलमान ने उन्हें रिप्लेस नहीं किया है. 

दरअसल टीवी चैनल के करीबी सूत्र ने एक बड़े मीडिया हाउस को इस खबर की पुष्टि की है. चैनल से जुड़े सूत्र ने बताया कि  “ये खबरें बिल्कुल सच नहीं है. केबीसी 17 के होस्ट को बदलने के बारे में अभी मेकर्स से कोई बातचीत नहीं की गई है. ये अजीब है कि ऐसी खबरें आ रही हैं. ऐसा कोई तरीका नहीं है कि बिग बी को शो में रिप्लेस किया जाए."

इसी के साथ शो से जुड़ी सभी फेक खबरों पर विराम लग गया है. साफ हो गया है कि सलमान खान नहीं अमिताभ बच्चन ही इस शो को होस्ट करेंगे. 

खबरें थी हॉट सीट पर बैठेंगे सलमान!

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि अमिताभ के मना करने के बाद शो के मेकर्स सलमान खान से बातचीत की थी. सलमान खान जल्द ही बिग बॉस सीज़न 19 का प्रोमो शूट करने वाले हैं, कहा जा रहा है कि जुलाई में सलमान खान बिग बॉस का शुरू करने वाले हैं, ऐसे में ये खबरें भी उड़ी थी कि वो कौन बनेगा करोड़पति भी शूट कर सकते हैं. एक लीडिंग वेबसाइट से जुड़े सूत्र ने बताया था “सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे चेहरे वही हैं. उनका देश के छोटे शहरों में दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव है. इससे पहले शाहरुख खान ने भी 'केबीसी 3' की मेजबानी की थी, पर इस बार मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाना चाहते हैं.”

4 अप्रैल को आया था शो का प्रोमो!

बता दें कि 4 अप्रैल को ही अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो वीडियो के ज़रिए इसके नए का ऐलान किया था, एक्टर ने खुलासा किया था  केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को 'सोनी लिव ऐप', एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. लेकिन एक्टर की शो को छोड़ने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था, हालांकि अब साफ़ हो गया है कि अमिताभ ही हॉट सीट पर बैठकर कहेंगे देवियों और सज्जनों आप देख रहे हैं कौन बनेगा करोड़ पति. 

केबीसी के 15 सीज़न होस्ट कर चुके हैं अमिताभ!

बता दें कि क़ौन बनेगा करोड़पति सबसे लंबा चलने वाला क्विज़ शो है, इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. 24 सालों में अब तक इसके 16 सीज़न आ चुके हैं, शो के 15 सीज़न अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं, वहीं  सीज़न 3 शाहरुख खान ने होस्ट किया गया था. जो साल 2007 में आया था, शाहरुख इस शो के ज़रिए अमिताभ बच्चन वाला जादू नहीं चला पाए थे. जिसके बाद से ही लगातार बिग बी ही इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं. बताते चलें की कौन बनेगा करोड़पति इस साल अगस्त के महीने में ऑन एयर होगा. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें