Advertisement

'कश्मीर हमारा था, हमारा रहेगा', पहलगाम हमले के बाद भयंकर गुस्से में दिखे Suniel Shetty, कहा- हमें डर नहीं है

बता दें कि इस आंतकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस घटना पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. वहीं अब सुनील शेट्टी ने इसे लेकर बयान दिया है. एक्टर हाल ही में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात कर करते हुए उन्होंने सभी से एकजुट रहने की अपील भी की

26 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:24 AM )
'कश्मीर हमारा था, हमारा रहेगा', पहलगाम हमले के बाद भयंकर गुस्से में दिखे Suniel Shetty, कहा- हमें डर नहीं है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्सा है, आतंकियों ने जिस बर्बरता के साथ मासूमों की जान ली है, उसकी हर तरफ़ निंदा हो रही है. वहीं इस बीच सुनील शेट्टी ने कड़ा संदेश दिया है, एक्टर ने सीधे और साफ शब्दों में कहा दिया है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा. इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी कह दिया है की हम डरे नहीं है. 

पहलगाम हमले पर क्या बोले सुनील शेट्टी!

बता दें कि इस आंतकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस घटना पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. वहीं अब सुनील शेट्टी ने इसे लेकर बयान दिया है. एक्टर हाल ही में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 समारोह शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात कर करते हुए उन्होंने सभी से एकजुट रहने की अपील भी की. 

‘कश्मीर हमारा ही रहेगा’

एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि "हमारे लिए, मानवता की सेवा भगवान की सेवा है. सर्वशक्तिमान सब कुछ देखेगा और जवाब देगा. अभी, हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है. हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एकजुट रहना चाहिए. उन्हें दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा. इसलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है."

‘हमें डर नहीं है’

सुनील शेट्टी ने आगे कहा की “हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है, हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर है नहीं.मैंने खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, हम जरूर आएंगे. जो कश्मीरी बच्चे हैं, उनकी कोई गलती नहीं है.''

संजय दत्त ने पीएम मोदी से की अपील!
बता दें कि सुनील शेट्टी के अलावा भी बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने इस हमले की निंदा की है. संजय दत्त ने तो पीएम मोदी से अनुरोध कर जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग की है. संजय दत्त ने अपने पोस्ट में साफ कहा कि जो लोग निर्दोषों की जान ले रहे हैं, उन्हें इसका सख्त जवाब मिलना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अपील की कि ऐसे आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए कि वो फिर कभी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सकें. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री rajnath singhजी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं.
वहीं सनी देओल ने इस आंतकी हमले की निंदा करते हुए लिखा कि इस समय दुनिया की सोच सिर्फ़ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्यूंकि इसका शिकार सिर्फ़ मासूम लोग ही होते है. इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं.

अक्षय कुमार ने भी इस हमले की निंदा की है. एक्टर इस हमले से बेहद दुखी और हैरान हैं. अक्षय ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की और इस घटना को हैवानियत करार दिया. एक्टर ने लिखा की पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ.

नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.

बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें