Advertisement

Kartik Aryan ने Ajay Devgn से लिया बदला , Bhool Bhulaiyaa 3 ने Singham Again को छोड़ा पीछे !

एक मामले मे भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को करारी मात दे डाली है। दरअसल दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। फैंस को यूं तो दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर पसंद आए हैं। लेकिन कार्तिक आर्यान की भूल भुलैया 3 ने views के मामले में सिंघम अगेन को धूल चटा दी है।बता दें कि भूल भुलैया 3 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है।

16 Oct, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
01:43 AM )
Kartik Aryan ने Ajay Devgn से लिया बदला , Bhool Bhulaiyaa 3 ने Singham Again को छोड़ा पीछे !
कार्तिक आर्यन , विद्या बालन और तप्ति डिमरी की फ़िल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की ये फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी  फिल्मों में से एक है। वहीं अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन का भी सालो से इंतज़ार हो रहा है । दीवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के बीच जोरदार भिड़त होने वाली है। इस वक्त हर कोई यही जानना चाह रहा है की बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म बाजी मारेगी। वहीं अब आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 ने एक मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन को मात दे दी है। दरअसल एक मामले मे भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन  को करारी मात दे डाली है। दरअसल दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर  रिलीज हो चुके हैं। फैंस को यूं तो दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर पसंद आए हैं। लेकिन कार्तिक आर्यान की भूल भुलैया 3 ने views के मामले में सिंघम अगेन को धूल चटा दी है।

बता दें कि भूल भुलैया 3  को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। फ़िल्म का ट्रेलर अब तक 57 million से ज़्यादा व्यूज हासिल कर चुका है, ट्रेलर में कार्तिक की कॉमेडी लोगों को काफ़ी पसंद आई है। वहीं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का हॉरर भी लोगों को काफ़ी पसंद आया है। फ़िल्म का ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आया है। यही वजह है की लोग फ़िल्म को देखने के लिए काफ़ी excited दिख रहे हैं।वहीं बात करें सिंघम अगेन के ट्रेलर की तो इसे अब तक 42 million से ज्यादा views मिले चुके हैं।लेकिन अजय की फिल्म सिंघम अगेन, कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 को ट्रेलर पर views के मामले में मात नहीं दे पाई है। कार्तिक आर्यन ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है।

दरअसल कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था की Digital Rights के मामले अजय देवगन की सिंघम अगेन ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को मात दी थी। बता दें कि भूल भुलैया  3 का बजट 150 करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 135 करोड़ की कमाई कर डाली है।दरअसल इस फ़िल्म के डिजीटल राइटस् नेटफ्लिक्स ने ख़रीद लिए हैं। भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने इसके डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स  और म्यूज़िक राइट्स बेचकर 135 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

वहीं अजय देगवन की फ़िल्म सिंघम अगेन के   डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स  और म्यूज़िक राइट्स की डील कार्तिक की भूल भुलैया 3 ने ज़्यादा रक़म में हुई है। बता दें कि सिंघम अगेन को लेकर भी लोगों में ग़ज़ब की दीवानगी देखने  को मिल रही है।  फ़िल्म को लेकर जिस तरह का हाइप बना हुआ है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। अजय देवगन  की इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही करोड़ों का कारोबार कर लिया है।बताया जा रहा है की फ़िल्म ने नॉन थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपना आधा बजट वसूल लिया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो रोहित शेट्टी  ने सिंघम अगेन के ज़रिए करोड़ों की डील साइन की है।बता दें कि सिंघम अगेन का बजट 350  करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 200 करोड़ की कमाई कर डाली है।दरअसल इस फ़िल्म के डिजीटल राइट्स Amazon prime ने ख़रीद लिए हैं।बताया जा रहा है की सिंघम अगेन ने डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स  और म्यूज़िक राइट्स बेचकर 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है। लेकिन अब कार्तिक आर्यन ने अजय को views के मामले में मात दे दी है।

बता दें कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ साथ इस बार तृप्ति डिमरी की जोड़ी नज़र आने वाली है। ये पहली बार है, जब दोनों किसी फ़िल्म में साथ नज़र आएँगे।फिल्म में इन दोनों के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नज़र आएँगी।जो की फ़िल्म में मंजुलिका के किरदार में सबको डराती नज़र आएँगीं।भूल भुलैया 3 में इस रुह बाबा और मंजुलिका के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।ये फ़िल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है।फ़िल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था। दूसरे पार्ट कार्तिक आर्यन के साथ साथ फ़िल्म में कियारा और तब्बू अहम रोल में नज़र आई थी ।

वहीं बात करें सिंघम अगेन की तो  रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन एक कॉप यूनिवर्स फ़िल्म है। फ़िल्म में अजय देवगन अहम रोल में नज़र आएँगे। वहीं फ़िल्म में अजय के अपोज़िट करीना कपूर खान नज़र आएँगी। इसके अलावा फ़िल्म में सिंबा रणवीर सिंह भी दमदार रोल में नज़र आएँगे। वहीं सूर्यवंशी अक्षय कुमार भी ख़ास रोल में नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म में इनके अलावा दीपिका पादुकोण भी लेडी सिंघम अगेन के किरदार में नज़र आएँगी। फ़िल्म में इस बार टाइगर श्रार्फ भी धमाल मचाते नज़र आएँगे। वहीं विलेन के रोल में अर्जुन कपूर बेहद ही ख़ूँख़ार अंदाज में दिखाई देंगे।फ़िल्म में  बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है।

बताते चलें की दीवाली के मौक़े पर रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन के साथ भूल भुलैया 3 भी रिलीज़ होने वाली है।दोनों ही फ़िल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन में से क़ौन बाज़ी मारता है । खैल फ़िलहाल तो कार्तिक ने अजय देवगन को करारी मात दे  दी है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें