Advertisement

Jigra Teaser Out: भाई के लिए लड़ती नज़र आएंगी Alia Bhatt, Fans बोले - Best Actress

बॉलीवुड एक्ट्रॅस आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा का टीज़र रिलीज़ हो गया है। टीजर देखने के बाद आपको पता चल जाएगा की एक्ट्रेस इस बार अपने प्यार के लिए नहीं बल्कि अपने भाई लड़ती दिखाई देंगी।बता दें कि फ़िल्म जिगरा में आलिया और वेदांग रैना भाई - बहन के तौर पर इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हुए आएँगे।आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा को Vasan bala ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फ़िल्म को आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है

08 Sep, 2024
( Updated: 08 Sep, 2024
12:22 PM )
Jigra Teaser Out: भाई के लिए लड़ती नज़र आएंगी Alia Bhatt, Fans बोले - Best Actress
फूलों का तारों का सबका कहना है। एक हज़ारों में मेरी बहना है।बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा का टीज़र रिलीज़ हो गया है और इस टीज़र में ये लाइनें सबसे पहले तो आपको इमोशनल कर देंगी और टीजर देखने के बाद आपको पता चल जाएगा की एक्ट्रेस इस बार अपने प्यार के लिए नहीं बल्कि अपने भाई लड़ती दिखाई देंगी।बता दें कि फ़िल्म जिगरा में आलिया और वेदांग रैना भाई - बहन के तौर पर इमोशनल बॉन्ड शेयर करते हुए आएँगे।फ़िल्म के टीजर की शुरुआत में आलिया भट्ट के डायलॉग से होती है। जिसमें आलिया भट्ट  कहती हैं- मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया. छोड़ो ना भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम, बहुत कम.' 
जिगरा का टीज़र देख फैंस हुए खुश ! 
बता दें कि फ़िल्म का टीज़र देखकर पता चल रहा है की एक्ट्रेस अपने भाई के लिए सुरक्षा कवच बनकर उसकी रक्षा करती दिख रही हैं। खुद गिर रही हैं, अपने आप को सँभाल रही हैं। ख़ुदकुशी करने की कोशिश करती हैं।फ़िल्म का टीज़र देखने के बाद ऐसा लग रहा है की आलिया के भाई वेदांग को विदेश में पुलिस ने पकड़ लिया है और अपने भाई के लिए आलिया भट्ट जंग पर उतर आती हैं।फ़िल्म का टीज़र बेहद ही शानदार है। सिर्फ़ टीज़र के ज़रिए ही आलिया भट्ट ने एक बार फिर से साबित कर दिया है की एक्टिंग के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। टीज़र में एक्ट्रेस की आँखें की बहुत कुछ बयां कर रही हैं।इस टीज़र को देखने के बाद लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और आलिया भट्ट की तारीफ़ कर रहे हैं।



तो देखा आपने लोग किस कदर आलिया भट्ट की तारीफ़ कर रहे हैं।बता दें कि आलिया भट्ट की फ़िल्म जिगरा को Vasan bala ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फ़िल्म को आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।इस फ़िल्म में किशोर कुमार के गाने फूलों का तारों का सबका कहना है एक हज़ारों में मेरी बहना है गाने का रिमेक्स वर्जन भी लिया है। आलिया भट्ट काफ़ी टाइम से अपनी इस फ़िल्म को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना दिखाई देंगे।जिन्हेंने पिछले साल ही फिल्म The Archies के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है।ये फ़िल्म 11 October को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी।

बात करें आलिया भट्ट की तो वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है। बीते कुछ सालों से आलिया की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। पिछले साल आलिया की फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह अहम रोल में दिखाई दिए थे।आलिया की इस फ़िल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ की कमाई की थी।वहीं एक्ट्रेस ने गंगुबाई काठीयावाड़ी , राज़ी ,डार्लिंग और हाइवे जैसी फ़िल्मों के ज़रिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अब जल्द ही वो फ़िल्म जिगरा के ज़रिए लोगों का दिल जीतने वाली हैं।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की आलिया की ये फ़िल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
दशकों से चल रहे नेक्सस का भंडा फूटा, लेकिन फिर भी किसी को हिंदू लड़कियों की परवाह नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें