25 मिनट में कैसे किया पाकिस्तान का काम तमाम, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने KBC में सुनाई 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी कहानी
कौन बनेगा करोड़पति 17 के स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड में माहौल उस समय रोमांच और गर्व से भर गया, जब कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र छेड़ा. उन्होंने इशारों में बताया कि कैसे महज 25 मिनट में पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया गया, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. पूरी डिटेल सुनने से पहले ही दर्शकों की सांसें थम गईं, और जब असली कहानी सामने आई तो स्टूडियो ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा.
Follow Us:
कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर एक खास एपिसोड लेकर आ रहा है. इसमें तीन जांबाज महिला अधिकारी — कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना), और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) — अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी सुनाएंगी. इस एपिसोड की प्रसारण तिथि 15 अगस्त रात 9 बजे तय की गई है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’
कर्नल सोफिया ने बताया कि पिछले कई बार पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें की गई थीं, और “पाकिस्तान ये करता चला आ रहा है, तो जवाब देना बनता था सर. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर को प्लान किया गया.” उनके इन शब्दों ने कहानी का आधार बनाते हुए यह स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन केवल जवाब नहीं, बल्कि एक संदेश था.
सिर्फ 25 मिनट में मिशन पूरा
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का संक्षिप्त, लेकिन बेहद प्रभावशाली विवरण साझा किया: “रात को 1 बजकर 5 मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक — 25 मिनट में हमने खेल खत्म कर दिया.” कमांडर प्रेरणा ने यह भी जोड़ा कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के लक्ष्य नष्ट कर दिए गए और कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ.
रणनीति: हर चाल सोची-समझी थी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को शतरंज के खेल के रूप में वर्णित किया, जहाँ हर कदम गहरी रणनीति और भविष्य की चाल पर आधारित था.
महिला नेतृत्व का शक्तिशाली संदेश
कर्नल सोफिया कुरैशी, जिनका सैन्य करियर कई पुरस्कारों और पदों से सम्मानित है, ऑपरेशन सिंदूर के समय मीडिया ब्रीफिंग की अग्रणी थीं. यह घटना सिर्फ ऑपरेशनल नहीं बल्कि प्रतीकात्मक भी थी—एक मुस्लिम महिला अधिकारी के रूप में उनके नेतृत्व ने भारतीय सेना में समावेशिता का संदेश जोरदार तरीके से पेश किया.
KBC के मंच पर नया भारत, नई सोच
कर्नल सोफिया ने KBC पर यह कहते हुए कहा : “यह एक नया भारत, नई सोच के साथ है.”
उनके इस संदेश पर अमिताभ बच्चन और दर्शकों ने “भारत माता की जय” का उद्घोष किया, जो देशभक्ति के भाव को चरम सीमा पर ले गया.
यह भी पढ़ें
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कहानी, जिसे कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा ने KBC के खास एपिसोड में साझा किया, न केवल सैन्य दक्षता की मिसाल है, बल्कि इसमें महिला सशक्तिकरण, राष्ट्रीय एकता और रणनीतिक सम्मान की झलक भी है. इस तरह की कहानियाँ नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें