Advertisement

'तुम कितनी बार देश को’ Akshay ने बीवी Twinkle Khanna को लेकर ऐसा क्या कहा,बवाल मच गया !

ये सभी जानते हैं की बीते कुछ सालों से अक्षय कुमार देशभक्ति वाली फिल्में ज्यादा कर रहे हैं। मिशन मंगल से लेकर केसरी, एयरलिफ्ट से लेकर स्काई फोर्स समेत कई देशभक्ति से ओत प्रोत वाली फिल्में एक्टर ने की है।कुछ फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर चलीं तो कुछ लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई । वहीं इस बीच अक्षय कुमार ने खुलासा किया है की देशभक्ति वाली फिल्मों को लेकर उनकी वाइफ़ ट्विंकल अलग ही राय रखती हैं। एक्टर ने बताया है की ट्विंकल उन्हें देशभक्ति वाली फिल्में करने की वजह से चिढ़ाती हैं और कहती हैं की कितनी बार देश को बचाओगे ।

08 Mar, 2025
( Updated: 09 Mar, 2025
05:08 PM )
'तुम कितनी बार देश को’ Akshay ने बीवी Twinkle Khanna को लेकर ऐसा क्या कहा,बवाल मच गया !
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। वहीं उनकी वाइफ़ ट्विंकल खन्ना भी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ने एक इवेंट के दौरान बीवी ट्विंकल खन्ना को लेकर बेहद ही हैरान करने वाला खुलासा किया है।जो की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। 

ये सभी जानते हैं की बीते कुछ सालों से अक्षय कुमार देशभक्ति वाली फिल्में ज्यादा कर रहे हैं। मिशन मंगल से लेकर केसरी, एयरलिफ्ट से लेकर स्काई फोर्स समेत कई देशभक्ति से ओत प्रोत वाली फिल्में एक्टर ने की है।कुछ फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर चलीं तो कुछ लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई । वहीं इस बीच अक्षय कुमार ने खुलासा किया है की देशभक्ति वाली फिल्मों को लेकर उनकी वाइफ़ ट्विंकल अलग ही राय रखती हैं। एक्टर ने बताया है की ट्विंकल उन्हें देशभक्ति वाली फिल्में करने की वजह से चिढ़ाती हैं और कहती हैं की कितनी बार देश को बचाओगे । 

अक्षय ने  ट्विंकल खन्ना पर किया बड़ा खुलासा !

अक्षय कुमार ने एक इवेंट के दौरान कहा की - “जब से मैंने खुद का प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स शुरू किया है. मैंने बहुत सारी देशभक्ति फिल्में बनाई हैं. लेकिन मेरी पत्नी ट्विंकल खन्ना इसे लेकर मुझे चिढ़ाती हैं तुम कितनी बार देश को बचाओगे. हमने हॉलीवुड की कई फिल्में देखी हैं. उसमें कई फिल्मों में दुनिया में किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो अमेरिका ही बचाता है. मैंने भी सोचना शुरू किया कि अगर अमेरिका सबकुछ कर सकता है फिर भारत क्यों नहीं. मैं एयरलिफ्ट और मिशन मंगल जैसी फिल्में करता हूं क्योंकि इसमें भारत की अनोखी कहानी है।”

अक्षय कुमार ने आगे कहा की -  "मुझे पता है कि ऐसी फिल्में ज्यादा बिजनेस नहीं करती हैं क्योंकि लोग हंसी मजाक, एक्शन वाली फिल्में देखने पसंद करते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं, मैं ऐसी फिल्में इसलिए बनाता हूं क्योंकि मेरा दिल कहता है। मैं अपने देश के लिए ऐसी फिल्में बनाता रहूंगा। सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म रिलीज होने के बाद लोग इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखते हैं।"

 ट्विंकल खन्ना के बयान पर मचा बवाल !

अब अक्षय कुमार के इस बयान पर बवाल मच गया है। लोग सोशल मीडिया पर एक्टर और उनकी वाइफ़ ट्विंकल खन्ना को ही ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है की फिल्में करने से अपने देश को कैसे बचा लिया है, इतना ही नहीं लोगों ने ये तक कह दिया है इतना भी मत फेंको। जो समेटा ना जाए। लोग सोशल मीडिया पर इस कपल पर फिरकी ले रहे हैं । एक यूजर ने लिखा - ट्विंकल खन्ना जी, आपके पति देशप्रेम की फिल्में बनाते हैं, और आप उन्हें चिढ़ाती हैं? शायद आपको पता नहीं, असली देशप्रेम डायलॉग बोलने से नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने से दिखता है।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - बयान तो देखो इनलोगो का, ये देश बचा रहे हैं

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - तुम तो पर्दे में करते हो और पैसा भी कमाते हो कभी असल जिंदगी में कर के देखो तब मालूम पड़ेगा देश को बचाना क्या होता है

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - हद हो गई मिस्टर खिलाड़ी हद से ज्यादा खेल गए हो, फिल्में बनाकर पैसा कमाते हो या देश बचाते हो?इतना भी मत फेंकों जो समेटा न जाए?

वहीं एक और यूजर ने लिखा - ऐसे हास्यप्रद बयान देकर क्या होगा भाई मेरे अक्षय कुमार देश की इतनी ही चिंता है तो देश के मुद्दों पर फ़िल्म बनाओ।

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - वाह! इसी ने देश को बचा रखा है, वरना अब तक तो भारत विलुप्त हो गया होता।

वहीं एक और यूजर ने लिखा - कैसे कैसे लोग कैसे कैसे ज्ञान दे रहे हैं अमृत काल में

वहीं एक और यूजर ने लिखा - ट्विंकल को यह बोलना चाहिए था कि कब तक फ्लॉप फिल्में बनाओगे !

तो देखा आपने लोग किस कदर अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार के सितारे भी इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं,एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। इस साल की शुरूआत में आई उनकी फिल्म स्काई फोर्स भी देशभक्ति वाली फिल्म थी । ये फिल् बॉक्स ऑफ़िस पर flop ही साबित हुई । 160 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 134 करोड़ की ही कमाई कर पाई थी । अक्षय की ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई । 

अक्षय कुमार का वर्क फ़्रंट !
बात करें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही एक्टर Welcome To jungle में नजर आने वाले हैं,इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ कई बड़े एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में रवीना टंडन,जैक्लीन, सुनील शेट्टी, समेत कई स्टार्स नजर आएंगे । वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार हाउसफुल 5 और भूत बंगाला नाम की हॉरर कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें