Advertisement

हिंदू से शादी कर हिना खान ने अपनाया सनातन धर्म? KRK ने फोटो पोस्ट कर दी बधाई!

हिना खान की शादी की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई उन्हें शादी की बधाई दे रहा है. अब फिल्म क्रिटिक केआरके ने हिना खान को शादी की बधाई दी है. उन्होंने हिना और ऱॉकी की एक फोटो शेयर की है.

09 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
03:00 PM )
हिंदू से शादी कर हिना खान ने अपनाया सनातन धर्म? KRK ने फोटो पोस्ट कर दी बधाई!

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के ज़रिए घर घर में फेमस हुईं हिना खान इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुईं हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है. हिना ने रजिस्टर मैरिज की है. उन्होंने अपनी शादी की फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की है. हिना ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी थी. 

‘हिना खान को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई’
हिना खान की शादी की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई उन्हें शादी की बधाई दे रहा है. अब फिल्म क्रिटिक केआरके ने हिना खान को शादी की बधाई दी है. उन्होंने हिना और ऱॉकी की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में हिना और रॉकी के माथे पर तिलक लगा हुआ है. फोटो शेयर करते हुए केआरके ने "लिखा हिना खान को सनातन धर्म अपनाने के लिए बधाई."

केआरके के पोस्ट पर क्या बोले यूजर्स!
अब केआरके उर्फ कमाल आर खान के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “Shaadi hua hai conversation nai”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “Tu bhi jaldi apna le sukhi ho jayega”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “Sach me ye dharm change karli kya??”

हिना ने गुपचुप रचाई शादी
बता दें कि हाल ही में 4 जून को हिना खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. हिना खान ने ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर दी.  उन्होंने शादी की कई खास तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "हम दो अलग-अलग दुनिया से थे, लेकिन हमने मिलकर प्यार की एक नई दुनिया बनाई. हमारे बीच जो फर्क थे, वह सब खत्म हो गए, और हमारे दिल एक हो गए. हमने ऐसा रिश्ता बनाया है जो हमेशा बना रहेगा. हम अब एक-दूसरे का घर हैं, एक-दूसरे की रोशनी और उम्मीद हैं.”

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैंसर की जानकारी दी थी. इसके बाद से वो लगातार कैंसर से लड़ाई की अपनी जर्नी शेयर कर रही हैं. हिना ने बिल्कुल हिम्मत नहीं हारी है. हिना के इस मुश्किल समय में उनके पति रॉकी जायसवाल ने पूरा साथ. रॉकी हर वक्त उनके साथ रहे. जब हिना ने अपने बाल काटे थे तब रॉकी ने भी अपने बाल कटवाए थे. 

कैसे शुरु हुई हिना-रॉकी की लव स्टोरी?
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो, हिना और रॉकी पहली बार लोकप्रिय टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर मिले थे. इस शो में हिना अक्षरा नाम की लड़की के किरदार में थीं, और रॉकी जैसवाल उस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. काम के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. 

हिना खान का वर्क फ़्रंट
ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ने के बाद हिना खान ने रोहित शेट्टी को शो खतरो के खिलाड़ी में काम किया था. वो इस शो में First Runner Up रही थी. इसके बाद हिना खान ने सलमान के शो बिग बॉस सीजन 11 में भी काम किया था. इस शो में भी वो First Runner up रही. वहीं हिना ने एकता कपूर के शो नागिन 5 के जरीए भी दर्शको को entertain किया था. इतना ही नहीं उन्होंने एकता कपूर के ही शो कसौटी जिंदगी की के पार्ट 2 में  कोमोलिका का किरदार निभाया भी निभाया था. हिना ने टीवी पर काम करने के साथ साथ फिल्मों में भी काम किया है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Tablet से बड़ा होता है साइज, Oral S@X, Size लड़कियों के लिए मैटर करता है? हर जवाब जानिए |Dr. Ajayita
Advertisement
Advertisement