'मेरी कमर को छुआ, अश्लील इशारे किए और...', Mouni Roy संग हरियाणा में हुई ‘गंदी’ हरकत, मना करने पर दी गाली

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए बताया है कि हरियाणा के करनाल में हुए इवेंट में कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इवेंट में आए कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और ग़लत तरीके से छूने की कोशिश की.

'मेरी कमर को छुआ, अश्लील इशारे किए और...', Mouni Roy संग हरियाणा में हुई ‘गंदी’ हरकत, मना करने पर दी गाली

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में काम कर हर किसी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस के एक साथ एक इवेंट में बदतमीजी की गई है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने ख़ुद दी है. 

इवेंट में मौनी रॉय संग हुई गंदी हरकत

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए बताया है कि हरियाणा के करनाल में हुए इवेंट में कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इवेंट में आए कुछ लोगों ने उन्हें गंदे इशारे किए और ग़लत तरीके से छूने की कोशिश की. जिसमें दो बुजुर्ग शख्स भी शामिल थे. मौनी रॉय ने अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए इस घटिया हरकत का जिक्र करते हुए काफी कुछ कहा है. 

‘मेरी कमर पर हाथ रखा’

मौनी ने कहा कि “मेरा पिछला इवेंट करनाल में था और मैं वहां के मेहमानों के बर्ताव से काफी दुखी हूं. खासकर दो बुजुर्गों से जिनकी उम्र दादा-नाना के बराबर थी. जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं स्टेज की तरफ गई तो वहां मौजूद बुजुर्ग और कुछ परिवार के लोगों ने फोटो खिंचवाने के लिए मेरी कमर पर हाथ रखा. जब मैंने उनसे कहा कि 'सर, अपना हाथ हटाइए', तो उन्हें यह अच्छा नहीं लगा.”'

‘मुझपर भद्दी टिप्पणियां और अश्लील इशारे किए’

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, “स्टेज पर तो और भी बुरा हुआ. दो अंकल ठीक सामने खड़े होकर मुझपर भद्दी टिप्पणियां और अश्लील इशारे कर रहे थे. जब मुझे यह समझ आया, तो पहले मैंने बहुत प्यार से उन्हें इशारा किया कि ऐसा मत करो, लेकिन इसके जवाब में उन्होंने मुझ पर गुलाब के फूल फेंकने शुरू कर दिए. ऐसे में परफॉरमेंस के बीच में ही मैं स्टेज छोड़कर बाहर जाने लगी थी, लेकिन फिर मैंने वापस आकर अपनी परफॉरमेंस पूरी की.”

‘नई लड़कियों का क्या हाल होता होगा’

मौनी यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “वो इसके बाद भी नहीं रुके और न ही किसी परिवार के सदस्य या ऑर्गेनाइजर ने उन्हें वहां से हटाया. अगर मेरे जैसे इंसान को इन सब चीजों को सामना करना पड़ रहा है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि उन नई लड़कियों का क्या हाल होता होगा, जो अभी काम करना और शो करना शुरू कर रही हैं.

‘मैं चाहती हूं कि अधिकारी इस दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें’

मौनी बोलीं- मैं बहुत अपमानित और डरा हुआ महसूस कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि अधिकारी इस दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें. हम कलाकार हैं, जो अपनी कला के जरिए ईमानदारी से रोजी-रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं. ये आदमी तब क्या करेंगे अगर इनके दोस्त इनकी खुद की बेटियों, बहनों या परिवार के सदस्यों के साथ ऐसा ही व्यवहार करें. शर्म आनी चाहिए. 

‘अंकल नीचे एंगल से वीडियो शूट कर रहे थे’

एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया है कि कुछ लोग ग़लत एंगल से वीडियो भी बना रहे थे. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा, “स्टेज ऊंचा था और वो अंकल नीचे एंगल से वीडियो शूट कर रहे थे. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वो गालियां देने लगे. मुझे अपने देश, यहां के लोगों और परंपराओं से प्यार है... लेकिन ये सब क्या है?”

मौनी रॉय का वर्क फ़्रंट

यह भी पढ़ें

बात करें मौनी रॉय के वर्क फ़्रंट की तो एक्ट्रेस ने टीवी पर नागिन जैसे शोज़ के ज़रिए घर हर किसी का दिल जीत लिया था. वहीं उन्होंने साल 2015 अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रहमास्त्र में काम किया था. वहीं पिछले साल वो संजय दत्त की फिल्म भूतनी में नज़र आई थी. हालांकि ये फिल्म लोगों का दिल जीत पाने में कुछ ख़ास कामयाब नहीं हो पाई. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें