सुनीता संग तलाक की खबरों पर गोविंदा के वकील ने तोड़ी चुप्पी, बेटी टीना ने भी किया बड़ा खुलासा! जानें क्या बोले दोनों
गोविंदा और सुनीता संग तलाक की अफवाहों ने फैन्स में हलचल मचा दी है. अब उनके वकील ने चुप्पी तोड़ी और बेटी टीना ने भी इस मामले पर बड़ा खुलासा किया है. असली सच जानकर आप दंग रह जाएंगे!
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता पिछले कई महीनों से तलाक़ के रूमर्स की वजह से चर्चाओं में बने थे, हालांकि बाद में इस तरह की खबरों पर विराम लग गया था. वहीं इंटरनेट पर गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने की खबरें फिर से सामने आईं गईं हैं. इसकी शुरुआत तब हुई जब सुनीता ने यूट्यूब पर अपने भावुक वीडियो ब्लॉग में तलाक की अफवाहों पर बात की. इससे फैंस और मीडिया में कई तरह की अटकलें लगने लगीं.
सुनीता ने डाली तलाक की अर्जी?
हॉटरफ्लाई द्वारा रिपोर्ट किए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा पारिवारिक न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दी. उन्होंने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग को आधार बताते हुए मामला दायर किया.
अदालत ने गोविंदा को तलब किया, लेकिन मई 2025 में कारण बताओ नोटिस जारी होने तक वो व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए. जून 2025 से, ये कपल अदालत द्वारा अनिवार्य परामर्श से गुजर रहा है. हालाँकि सुनीता व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में शामिल हो रही हैं, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि गोविंदा अदालत में पेश हो रहे हैं या नहीं.
तलाक़ पर क्या बोलीं गोविंदा-सुनीता की बेटी टीना?
एक लीडिंग वेबसाइट की मानें तो इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. जब टीना से उनके माता-पिता गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "ये सब अफवाहें हैं.” जब उनसे पूछा गया कि ऑनलाइन फिर से सामने आ रही इन खबरों पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने आगे कहा, "मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती.”
‘क्या बोलूँ मैं? वह तो देश में भी नहीं है’
वहीं जब टीना ने पूछा गया कि उनके माता-पिता ऑनलाइन ऐसी खबरों से कैसे निपटते हैं, तो उन्होंने कहा, "क्या बोलूँ मैं? वह तो देश में भी नहीं है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि मुझे एक खूबसूरत परिवार मिला है और मीडिया, फैंस और प्रियजनों से मिले प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए मैं वाकई आभारी हूँ.”
गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने क्या कहा?
वहीं, तलाक़ के रूमर्स के बीच गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा का भी बयान सामने आया है, एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने कहा, "कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझाया जा रहा है, लोग सिर्फ पुराने मामले उठा रहे हैं.”
मुंबई एयरपोर्ट पर बिना टेंशन के दिखे गोविंदा
बता दें कि तलाक़ के रूमर्स के बीच गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एक्टर ने सफेद रंग का आउटफ़िट पहना हुआ था. और चेहरे पर हल्की मूँछ रखी हुई थी, उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था. इस दौरान वो बिल्कुल भी तनावग्रस्त या परेशान नहीं लग रहे थे.
पर्सनल लाइफ पर बात कर क्यों रो पड़ीं सुनीता
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुनीता आहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है, सुनीता अपने पहले व्लॉग में मां काली मंदिर के दर्शन करने पहुंची थी. इस वीडियो में सुनीता अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए रो पड़ी थी.
‘घर परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको मां बख्शेगी नहीं’
सुनीता ने इस दौरान कहा था, “मैं जब गोविंदा से मिली तब मैंने माता से वही मांगा था कि मेरी शादी उससे हो जाए और जीवन अच्छे से जाए. माता ने सब मन्नत पूरी की. बच्चे भी दे दिए दोनों. पर हर सच मिलना आसान नहीं होता, ऊंच-नीच हो जाती है. पर मैं माता पर इतना विश्वास करती हूं कि आज मैं अगर कुछ देख भी रही हूं तो मैं जानती हूं जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको तो वो बैठी है काली मां. एक अच्छे इंसान और एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं होती. मैं तीनों माता को इतना प्रेम करती हूं. जो वो परिस्थिति है और जो भी घर परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको मां बख्शेगी नहीं.”
कब हुई थी दोनों की शादी?
यह भी पढ़ें
बताते चलें की गोविंदा और सुनीता अहूजा ने 11 मार्च 1987 में शादी की थी. कहा जाता है की चार साल तक इनकी शादी के बारे में किसी को पता नहीं चला था. गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की गोविंदा और सुनीता साथ में तलाक़ की खबरों पर कब तक चुप्पी तोड़ते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें