Advertisement

भगवान राम का किरदार निभाने पर Ranbir Kapoor ने ऐसा क्या कहा, सब दंग रह गए!

फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएँगे। वहीं अब रणबीर कपूर ने फ़िल्म में भगवान राम का किरदार निभाने पर पहली बार अपना बयान दिया है। एक्टर ने रामायण पर बन रही फ़िल्म के बारे में एक इवेंट के दौरान काफ़ी बातें की। दरअसल रणबीर कपूर हाल ही में जेद्दा के रेड सी फ़ेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर ने एक्टर ने अपनी फ़िल्म रामायण को लेकर बात की ।

09 Dec, 2024
( Updated: 09 Dec, 2024
10:24 AM )
भगवान राम का किरदार निभाने पर Ranbir Kapoor ने ऐसा क्या कहा, सब दंग रह गए!
बॉलीवुड में इन दिनों नितेश तिवारी की रामायण काफ़ी चर्चा में हुई है। आए दिन इस फ़िल्म से जुड़ी कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती ही रहती है। कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड की नई रामायण का ऐलान किया था,जिसमे बताया गया था की ये फ़िल्म दो पार्ट्स में बनाई जाएगी और इन्हें दीवाली 2026 और 2027 में रिलीज़ किया जाएगा । 

फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएँगे। वहीं अब रणबीर कपूर ने फ़िल्म में भगवान राम का किरदार निभाने पर पहली बार अपना बयान दिया है। एक्टर ने रामायण पर बन रही फ़िल्म के बारे में एक इवेंट के दौरान काफ़ी बातें की। दरअसल रणबीर कपूर हाल ही में जेद्दा के रेड सी फ़ेस्टिवल में शामिल हुए थे। इस दौरान एक्टर ने एक्टर ने अपनी फ़िल्म रामायण को लेकर बात की । 

बता दें कि सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जेद्दा के रेड सी फ़ेस्टिवल में बातचीत करते हुए रणबीर कपूर ने फ़िल्म रामायण पर बात करते हुए कहा की - 'मैं रामायण में कर रहा हूं जो कि एक बेहतरीन कहानी है. मेरे बचपन का दोस्त नमित मल्होत्रा जो कि बेहद पैशिनेट है वो इस फिल्म को बना रहे है. इसमें बेहतरीन कलाकार हैं, सभी क्रिएटिव लोग जुड़े हैं. क्रू शानदार है. नितेश तिवारी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसके दो पार्ट आने वाले हैं, मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही पार्ट 2 की शूटिंग शुरू करूंगा.

रणबीर कपूर ने आगे कहा की -  इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं. ये मेरे लिए एक सपने जैसा है, ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सबकुछ है. ये बताया है कि भारतीय संस्कृति है क्या. इसके साथ ही ये फिल्म फैमिली और पति-पत्नी के डायनेमिक्स के बारे में है.

बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले रणबीर कपूर ने  इस फ़िल्म को लेकर training ली थी, सोशल मीडिया पर उनकी कई फ़ोटोज़ और वीडिोज भी वायरल हुई थी।ख़बरों की माने तो रणबीर कपूर ने इस फ़िल्म के लिए meat और शराब से दूरी बना ली है।एक्टर इस फिल्म के लिए जमकर पसीने बना रहे हैं,कुछ दिनों पहले वो तीरंदाजी भी सिखते नजर आए थे,जिसकी फोटोज भी वायरल हुई थी…सुनने में आ रहा है की रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट का 900 करोड़ रूपये है, फिल्म के हर पार्ट पर लगभग 450 करोड़ खर्च किए जाएंगे….

बता दें कि रणबीर कपूर ने  रामायण के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है,वहीं जल्द ही वो इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु करेंगे ।  नितेश तिवारी ने 2 अप्रेल को एक भव्य पूजा के साथ फ़िल्म की शूटिंग शुरू की थी , फ़िल्म के सेट से कुछ महीनों पहले लारा दत्ता और अरूण गोविल की तस्वीरें वायरल हुई थी, जो की फ़िल्म में अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं, जहां लारा दत्ता कैकयी के रोल में नज़र आएँगी।वहीं अरूण गेविल राजा दशरथ के किरदार में नज़र आएँगे।इसके अलावा फ़िल्म में और भी कई बड़े चहेरे दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि रावण के रोल के लिए यश को कास्ट किया गया है। वहीं सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे।इसके अलावा रकुल प्रीत शूर्पखा के रोल में नज़र आने वाली हैं।वहीं साक्षी तंवर को मनदौदरी के रोल में कास्ट किया गया है।वहीं रवि दूबे लक्ष्मण और विजय सेतूपति विभिष्ण के किरदार में नज़र आएँगे। 

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फ़िल्म का ऐलान 6 नवंबर को किया गया था, जिसमें बताया गया था की ये फ़िल्म दो पार्टस में रिलीज़ होगी। फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगा । वहीं इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज़ होगा । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।वैसे आप रणबीर कपूर की रामायण को देखने के लिए कितने exicted हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें