Advertisement

Rise and Fall: 'क्या रिश्ते में कोई तीसरा था?' चहल को लेकर सवाल पर इमोशनल हुईं धनश्री, दिया ये जवाब

युजवेंद्र चहल और RJ महवश की डेटिंग की अफवाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से सुर्खियों में हैं. धनश्री वर्मा ने 'राइज एंड फॉल' में चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि उनका और चहल का रिश्ता कहां बिगड़ा.

05 Oct, 2025
( Updated: 05 Oct, 2025
05:12 PM )
Rise and Fall: 'क्या रिश्ते में कोई तीसरा था?' चहल को लेकर सवाल पर इमोशनल हुईं धनश्री, दिया ये जवाब

कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में खुलासे कर रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने पूर्व पति युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते पर भावुक होकर बात की. धनश्री ने बताया कि रोका के बाद चहल के व्यवहार में बदलाव आ गया था, जिसने उनके वैवाहिक जीवन को प्रभावित किया. 2020 में हुई शादी के चार साल बाद 2025 में दोनों ने तलाक ले लिया. शो में अर्जुन बिजलानी के साथ बातचीत के दौरान धनश्री की आंखों में आंसू आ गए.

रिश्ते की शुरुआत

धनश्री ने शो पर खुलासा किया कि उनका और चहल का रिश्ता अरेंज्ड मैरिज से शुरू हुआ था. उन्होंने कहा, "यह लव और अरेंज्ड दोनों था. चहल शादी के लिए डेटिंग के बिना तैयार थे, जबकि मैं तो शादी के बारे में सोच भी नहीं रही थी. लेकिन उनके प्यार और एफेक्शन ने मुझे मना लिया. " अगस्त 2020 में रोका हुआ और दिसंबर में शादी. धनश्री ने बताया कि शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन जल्द ही चीजें बदलने लगीं.

रोका के बाद बदला व्यवहार

शो में अर्जुन बिजलानी से बात करते हुए धनश्री ने कहा, "रोका के बाद चहल में हल्के-फुल्के बदलाव नजर आने लगे. डेटिंग के दौरान वो मेरी हर बात समझते थे, सपोर्ट करते थे, लेकिन रोका के बाद उनका बर्ताव बदल गया. शादी के बाद तो वो कई बार मुझे इग्नोर करने लगे. " उन्होंने आगे बताया कि शादी के पहले साल में ही रिश्ता बिगड़ने लगा. एक सवाल पर धनश्री ने इशारा किया कि शादी के दूसरे महीने में ही चहल को धोखा देते पकड़ा था, हालांकि चहल ने हमेशा इनकार किया है.

भावुक पल

बातचीत के दौरान धनश्री इमोशनल हो गईं और आंसू छलक पड़े. अर्जुन ने उन्हें गले लगाकर संभाला. धनश्री ने कहा, "मैं हमेशा उनकी चिंता करती रहूंगी, तलाक से ये केयर कभी खत्म नहीं होगी. " अर्जुन ने चहल को 'अच्छा इंसान' बताया जो ज्यादा बात नहीं करता. धनश्री ने स्पष्ट किया कि तलाक का फैसला उन्होंने लिया और कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, "मैंने 100% कोशिश की, लेकिन रिश्ता बचाना संभव नहीं था. "

तलाक के बाद की जिंदगी

शो में चहल का जिक्र करने पर धनश्री को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने उन्हें सिम्पैथी लूटने का आरोप लगाया. लेकिन धनश्री ने इसे इग्नोर करते हुए कहा कि वो अपनी सच्चाई बयान कर रही हैं. इधर, चहल की RJ महवश के साथ अफेयर की अफवाहें हैं, लेकिन दोनों ने चुप्पी साध रखी है. 'राइज एंड फॉल' में धनश्री का ये खुलासा वायरल हो गया है, और फैंस उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं.

शो का असर

यह भी पढ़ें

'राइज एंड फॉल' MX प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स रणनीति बनाते हैं. धनश्री ने शो में अपनी मजबूत छवि बनाई है. उन्होंने कहा, "तलाक के बाद मैंने सभी स्पोर्ट्स चैनल बंद कर दिए, अब अपना करियर फोकस कर रही हूं. " विशेषज्ञों का मानना है कि ये खुलासे धनश्री के करियर को नई ऊंचाई देंगे. अधिक जानकारी के लिए शो के एपिसोड देखें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें