Advertisement

Kangana की Emergency का Trailer देख, Congress को होगी चिढ़न!

बता दें कि इमरजेंसी का नया ट्रेलर कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है,फिल्म के नए ट्रेलर में कंगना बेहद ही दमदार और शानदार लग रही हैं, वो हूबहू इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं। फ़िल्म इमरजेंसी पर काफ़ी टाइम से विरोध भी हो रहा है।सिख समुदाय के लोग कंगना की इस फ़िल्म को काफ़ी टाइम से बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के मुद्दे पर बनी इस फ़िल्म से कांग्रेस भी तिलमिलाई हुई है।

06 Jan, 2025
( Updated: 06 Jan, 2025
12:37 PM )
Kangana की Emergency का Trailer देख, Congress को होगी चिढ़न!
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी कुछ दिनों बाद रिलीज़ होने वाली है,काफी दिनों से ये फ़िल्म चर्चा में बनी हुई है, कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी पहले साल 2024 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट की वजह से इस फ़िल्म की रिलीज़ में देरी हुई । हालाँकि अब कंगना इमरजेंसी जैसे अहम मुद्दे पर फ़िल्म लेकर आई हैं। 

इमरजेंसी का नया ट्रेलर रिलीज !


बता दें कि इमरजेंसी का नया ट्रेलर कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है,फिल्म के नए ट्रेलर में कंगना बेहद ही दमदार और शानदार लग रही हैं, वो हूबहू इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं। फ़िल्म इमरजेंसी पर काफ़ी टाइम से विरोध भी हो रहा है।सिख समुदाय के लोग कंगना की  इस फ़िल्म को काफ़ी टाइम से बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के मुद्दे पर बनी इस फ़िल्म से कांग्रेस भी तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस का आरोप है की इस फ़िल्म के ज़रिए इंदिरा गांधी की इमेज को धूमिल करना है । कांग्रेस भी इस फ़िल्म पर विरोध जता चुकी हैं। 



इमरजेंसी का ट्रेलर देख क्या बोले लोग !


वहीं अब जब फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है तो लोग जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कंगना की इस फ़िल्म का ट्रेलर का देख लोगों ने इस तरह के कमेंट किए हैं,जिन्हे देख कांग्रेसी पर हैरान रह जाएँगे । यूँ कहे की फ़िल्म के ट्रेलर पर जो रिएक्शन सामने आए हैं वो देख विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी परेशान हो जाएँगे । एक यूज़र ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा - सभी इंतज़ार कर रहे हैं इस मूवी का, एक समय था जब मूवी रिलीज हो रही थी तो कुछ लोगो ने इसे रोक कर उस जलेबी की फैक्ट्री लगवाने की सोची और इस फ़िल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया । - अब वो लोग जलेबी का स्वाद चख चुके हैं अब इस मूवी का आनंद सिनेमा घर में बैठकर पॉपकॉर्न के साथ ले ।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - सभी बेहतरीन थे कंगना!!!! सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी ये फिल्म!!!  आपको और आपकी टीम को और अधिक शक्ति 

वहीं एक और यूजर ने लिखा - आगे देख रहा हूँ. उम्मीद है कि किसी इटालियन को नुकसान नहीं होगा

वहीं एक और यूजर ने लिखा - मैं इसे जरूर देखूंगा क्वीन। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक
          
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा -  यह फिल्म हिट या फ्लॉप के बारे में नहीं है, बल्कि यह सच्चाई की डॉक्यूमेंट्री है। इस फिल्म के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद प्रि

वहीं एक और यूजर ने लिखा -वह अपना 5वां राष्ट्रीय पुरस्कार लेने के लिए पूरी ताकत के साथ आ रही हैं

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - बहुत दमदार ट्रेलर. फिल्म देखना पसंद आएगा

कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलेगी फिल्म इमरजेंसी !


तो देखा आपने लोग कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी को देखने के लिए कितने exicted हैं। ये reactions देखने के बाद कांग्रेस को जरूर मिर्ची लग रही होगी । बता दें कि इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी । कंगना की ये  फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।कंगना ने कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ा था। कंगना ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था की ये फ़िल्म कांग्रेस का काला चिट्ठा सबके सामने लेकर आएँगी।

इमरजेंसी के लिए कंगना ने रखा घर गिरवी !

बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली हैं।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज होगी। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement