Emergency का Trailer देख Congress समर्थकों ने Kangana Ranaut पर निकाला गुस्सा !
फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया कांग्रेस समर्थक इस फ़िल्म को प्रोपोगेंडा फ़िल्म बता रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग इस फ़िल्म को बद्दुआएँ दे रहे हैं। कोई कह रहा है की इस फ़िल्म को टीवी पर नहीं भी कोई देखेगा । तो कोई कह रहा है की ये फ़िल्म भी पिट जाएगी। सोशल मीडिया पर कंगना की इस फ़िल्म को लेकर साफ़ चिढ़न देखने को मिल रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत जल्द ही फ़िल्म इमरजेंसी लेकर आने वाली हैं। इस फ़िल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा हैं। काफ़ी टाइम से कंगना की ये फ़िल्म चर्चाओं में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक बड़ा तबक़ा इस फ़िल्म को देखने के लिए काफ़ी exicted दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ एक बड़ा तबका कंगना की इस फ़िल्म के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहा है। सोशल मीडिया पर कंगना की इस फ़िल्म को लेकर कुछ लोग नगेटिव कमेंट कर रहे हैं।
1975, Emergency — A Defining chapter in Indian History.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 6, 2025
Indira: India’s most powerful woman. Her ambition transformed the nation, but her #EMERGENCY plunged it into chaos.
🎥 #EmergencyTrailer Out Now! https://t.co/Nf3Zq7HqRx pic.twitter.com/VVIpXtfLov
इमरजेंसी का ट्रेलर देख चिढ़े विरोधी !
दरअसल फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया कांग्रेस समर्थक इस फ़िल्म को प्रोपोगेंडा फ़िल्म बता रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग इस फ़िल्म को बद्दुआएँ दे रहे हैं। कोई कह रहा है की इस फ़िल्म को टीवी पर नहीं भी कोई देखेगा । तो कोई कह रहा है की ये फ़िल्म भी पिट जाएगी। सोशल मीडिया पर कंगना की इस फ़िल्म को लेकर साफ़ चिढ़न देखने को मिल रही है।
राहुल गांधी - प्रियंका गांधी को किया इन्वाइट !
तो देखा आपने कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर देख सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक किस कदर बौखला गए हैं हैं।फ़िल्म इमरजेंसी पर काफ़ी टाइम से विरोध भी हो रहा है।सिख समुदाय के लोग कंगना की इस फ़िल्म को काफ़ी टाइम से बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के मुद्दे पर बनी इस फ़िल्म से कांग्रेस भी तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस का आरोप है की इस फ़िल्म के ज़रिए इंदिरा गांधी की इमेज को धूमिल करना है । कांग्रेस भी इस फ़िल्म पर विरोध जता चुकी हैं। हाल ही में कंगना ने अपने इंटरव्यू में बताया है की उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए इन्वाइट किया था।
इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएंगी कंगना
बता दें कि इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी । कंगना की ये फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली हैं।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज होगी। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना की ये फ़िल्म हिट होगी या नहीं ।