Advertisement

CM Yogi ने BJP सांसद Ravi Kishan के लिए मजे, जनता भी नहीं रोक पाई हंसी !

सीएम योगी मंगलवार को अपने गृहजनपद के दौरे पर थे ।यहां के कार्यक्रम के दौरान ही योगी ने रवि किशन पर चुटकी ले डाली । सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में रवि किशन को उनकी फिल्म लापता लेडीज़ के लिए मिले आईफा अवॉर्ड के लिए बधाई दी । इस दौरान सीएम योगी ने मंच के सामने बैठे लोगों से पूछा कि रवि किशन को आईफा पुरस्कार मिला है। आप लोगों को दावत तो मिली होगी ।

28 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:25 AM )
CM Yogi ने BJP सांसद Ravi Kishan के लिए मजे, जनता भी नहीं रोक पाई हंसी !
सख्त मिज़ाज वाले यूपी के सीएम योगी कभी कभी अपने मजाकियां अंदाज़ की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में एक कार्यकम में सीएम योगी ने गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की टांग खिंचाई कर दी है। 

सीएम योगी ने रवि किशन के मजे !

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि सीएम योगी मंगलवार को अपने गृहजनपद के दौरे पर थे ।यहां के कार्यक्रम के दौरान ही योगी ने रवि किशन पर चुटकी ले डाली । सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में रवि किशन को उनकी फिल्म लापता लेडीज़ के लिए मिले आईफा अवॉर्ड के लिए बधाई दी । इस दौरान सीएम योगी ने मंच के सामने बैठे लोगों से पूछा कि रवि किशन को आईफा पुरस्कार मिला है।

आप लोगों को दावत तो मिली होगी। जिसके बाद सामने बैठी जनता ना की ओर इशारा करती है जो सीएम योगी भी चौंक जाते हैं।  जनता से मिले रिएक्शन के बाद सीएम योगी रवि किशन को देखकर हंसने लगते हैं । इस दौरान सीएम योगी ने काफी देर तक रवि किशन की खिंचाई की थी । जनता के समाने सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ में रवि किशन मिला था तो उन्होंने बताया था की भोजन पर बुलाया था लोगों को। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक बार चुटकी लेते हुए जनता से सवाल किया कि होली पर आप लोगों ने कुछ तो खाया होगा। इसपर फिर जनता ने अपना जवाब नहीं में दिया। सीएम योगी ने इस दौरान सामने बैठे लोगों से बीजेपी सांसद रवि किशन को बधाई देने की बात कही। 

सीएम योगी ने कहा कि - एक बार बधाई दे दीजिए, जोरदार ताली बजा दीजिये उन्हें आईफा पुरस्कार मिला है। कलाकार को उसकी साधना के लिए पुरस्कार ही सबकुछ होता है। कला का सम्मान होना चाहिए। इसलिए हम लोग उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी बना रहे हैं। बहुत अच्छी फिल्म सिटी बनने जा रही है।

रवि किशन ने सीएम योगी का जताया आभार ! 

बता दें कि सीएम योगी के इस वीडियो पर रवि किशन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। रवि किशन ने सीएम योगी की शुभकामनाएं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी की वीडियो शेयर की है।इसी के साथ बीजेपी सांसद रवि किशन ने लिखा - माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य श्री  योगी जी महाराज का हृदयतल से आभार आपने फ़िल्म लापता लेडीज़ में मेरे अभिनय को  आईफा पुरस्कार मिलने पर अपनी शुभकामनाएँ दी । आपका प्रोत्साहन हमें बेहतर सिनेमा बनाने की प्रेरणा देता है।साथ ही, नोएडा में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की पहल के लिए भी आपको धन्यवाद। यह कदम न केवल भारतीय सिनेमा को नया आयाम देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाएगा।

योगी ने की खिंचाई तो क्या बोले लोग ?

अब सोशल मीडिया पर सीएम योगी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - बाबा जी एक भी मौका नहीं छोड़ते है रवि भईया की खिंचाई करने का

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - महाराज जी जितनी मस्ती आपके साथ करते उतनी किसी के साथ नही करते।आप की टांग खिंचाई में उनको अलग ही आनंद आता है।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - अब तो आपको भोज देना ही होगा  मुख्यमंत्री जी का स्नेह आपको बराबर मिलता रहता है

पहले भी रवि किशन के मजे ले चुके हैं सीएम योगी !
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने रवि किशन की खिंचाई की हो।इससे पहले भी वो कई बार रवि किशन के मजे ले चुके हैं। कुछ दिनों पहले गोरखपुर में आयोजित होली कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सांसद रवि किशन की चुटकी ली थी । उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि था काली बाड़ी के बाबा रवि किशन से अच्छा गा सकते थे लेकिन उन्होंने कलाकार का सम्मान करते हुए काली बाड़ी के बाबा ने गाना उचित नहीं समझ। 

जयपुर मे हुआ था आईफा अवॉर्ड्स 2025 का ग्रेंड इवेंट !
बता दें कि मार्च में ही जयपुर मे आईफा अवॉर्ड्स 2025 का ग्रेंड इवेंट हुआ था । 8  मार्च से 9 मार्च यानि दो दिन जयपुर में स्टार्स का जमावड़ा लगा था । 8 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में डिजिटल अवॉर्ड्स के Winners का ऐलान किया गया  था। वहीं दूसरे दिन मेन अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ था । इस दौरान रवि किश्न को लापता लेडीज़ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था । पिछले साल रिलीज़ हुई लापता लेडीज़ काफी ज्यादा पसंद की गई थी। इस फिल्म में रवि किश्न ने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था । 

रवि किशन से पहले आमिर करने वाले थे रोल ! 
बता दें कि किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इस साल आईफा में कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। इस फिल्म को किरण राव ने आमिर खान के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो इस फिल्म में रवि किशन से पहले आमिर खान इस किरदार को निभाने वाले थे । हालांकि किरण ने रवि किशन को इस रोल के लिए फ़ाइनल किया था ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें