Advertisement

Pushpa 2 पर Kangana Ranaut ने जो कहा वो सुनकर Bollywood चिढ़ जाएगा !

बता दें कि कंगना हाल ही में एक इवेंट में पहुँची थी। इस दौरान उन्होंने बताया था की साउथ की फ़िल्में हिंदी फ़िल्मों से क्यों बेहतर हैं, इतना ही नहीं कंगना ने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा है की बॉलीवुड वाले इस तरह के रोल नहीं निभा सकते हैं । क्योंकि बॉलीवुड में लोग वास्तविकता की दुनिया से अलग हैं।यही वजह है की बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाती हैं।

16 Dec, 2024
( Updated: 16 Dec, 2024
08:38 PM )
Pushpa 2 पर Kangana Ranaut ने जो कहा वो सुनकर Bollywood चिढ़ जाएगा !
अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है । 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है । फ़िल्म के एक हफ़्ते के अंदर ही अपना सारा बजट निकाल लिया है। जहां एक तरफ़ फैंस और critics ने इस फ़िल्म को thumbs up दिया है। वहीं दूसरी तरफ जानी मानी हस्तियों को भी ये फिल्म पसंद आ रही है। 

हाल ही में साउथ एक्टर मोहनलाल, राम गोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों ने इस फ़िल्म की बंपर success पर ख़ुशी जाहीर की थी । वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी पुष्पा 2 की सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है। पुष्पा 2 और अल्लू अर्जुन की तारीफ़ करते हुए कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर भी तंज कसा है। 

बता दें कि कंगना हाल ही में एक इवेंट में पहुँची थी। इस दौरान उन्होंने बताया था की साउथ की फ़िल्में हिंदी फ़िल्मों से क्यों बेहतर हैं, इतना ही नहीं कंगना ने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा है की बॉलीवुड वाले इस तरह के रोल नहीं निभा सकते हैं । क्योंकि बॉलीवुड में लोग वास्तविकता की दुनिया से अलग हैं।यही वजह है की बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस  पर भी कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाती हैं। 

बता दें कि कंगना ने एक मीडिया हाउस के इवेंट में बात करके हुए कहा की - ‘जिस तरह से अल्लू अर्जुन ने अपना किरदार निभाया, वो आसान नहीं था। अगर यही रोल किसी बॉलीवुड एक्टर को दिया जाता तो वह शायद ही कर पाता। हिंदी फिल्मवालों ने मेनस्ट्रीम का ठेका लिया हुआ है। समझ ही नहीं आता क्यों। किसी भी तरह से ये लोग मेनस्ट्रीम वाले नहीं हैं। हमारी फिल्म इंडस्ट्री को वन इंडस्ट्री या इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कहना चाहिए। अंदर कई हिस्से होने चाहिएं।’

कंगना रनौत ने आगे कहा की - ‘हिंदी इंडस्ट्री में जब लोग पहले आते थे तो वो आउटसाइडर होते थे। उन्हें रिश्ता चलाने से लेकर घर में काम कैसे होता है, सब पता होता था। जब सब्जी लेने जाते हैं तो पसीना आता है। माताएं कैसे काम करती हैं। लेकिन आज लोग एक बबल में जीने लगे हैं। इसी से मुझे दिक्कत है। अब वो लोग उस दुनिया से निकलना ही नहीं चाहते। जिम जाकर बॉडी बनाना, इंजेक्शन्स लेना, प्रोटीन शेक पीना, बस इसी में रह गए हैं।'

कंगना यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा की -  'इनका रियलिटी से कोई संबंध ही नहीं है। पुष्पा में एक्टर ने जो रोल किया वो एक मजदूर का किरदार है। आज बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे मजदूर का रोल करेगा? कोई भी नहीं। इन्हें तो बस 6 पैक एब्स, एक हॉट बेब, समंदर, बाइक, टशन, आइटम नंबर ही चाहिए। अल्लू अर्जुन ने पूरे विश्वास के साथ इस किरदार को निभाया। वैसी चप्पल, हेयरस्टाइल, कपड़े, सब वैसा ही पहना। जबकि असल में अमेरिका में पढ़े हैं अल्लू अर्जुन।'

अब कंगना जिस तरह से पुष्पा 2 की तारीफ कर बॉलीवुड पर तंज कस रही हैं, वो बॉलीवुड के खान्स, रोशन,कपूर और कुमार को रास नहीं आएगा। कंगना कई बार बॉलीवुड पर निशाना साध चुकी हैं । अब उन्होंने पुष्पा 2 का ज़िक्र कर बॉलीवुड पर तंज कसा है ।

बात करे पुष्पा 2 की तो इस फ़िल्म ने  अब तक बॉलीवुड के ज़्यादातर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का बजट 500 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। फ़िल्म में अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग और ज़ोरदार एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ़ हो रही है । फ़िल्म में रश्मिका मंदाना के काम की भी खूब तारीफ़ हुई है। एक्ट्रेस की सादगी पर लोगों का दिल आ गया है। विलेन के रोल में फ़हाज फाजिल ने सबका दिल जीत लिया है । 

पुष्पा राज और भँवर सिंह की टक्कर देखने लायक है । इस फ़िल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है। 12000 हज़ार से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पुष्पा 2 आने वाले दिनों में और कौन कौनसी बड़ी फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है । वैसे जिस तरह से कंगना ने पुष्पा 2 की तारीफ़ कर बॉलीवुड को लताड़ा है ।उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें