बहन को दुल्हन के जोड़े में देख भावुक हुए रणवीर सिंह… फूलों वाली एंट्री, भाभी दीपिका पादुकोण के पोज ने जीता दिल
बहन की शादी में रणवीर सिंह ने अपकमिंग फिल्म धुरंधर के गानों पर जमकर डांस किया. दीपिका ने भी ननद की शादी में अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली.
Follow Us:
बॉलीवुड (Bollywood) के ‘धुंरधर’ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की बहन की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. गोवा में रणवीर की बहन की शादी में दीपिका पादुकोण भी पहुंची. इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह अपनी बहन की शादी में सभी रस्मों को निभा रहे हैं.
गोवा (Goa) में हाल ही में रणवीर सिंह की चचेरी बहन की शादी हुई. इस शादी में रणवीर-दीपिका के साथ पूरा परिवार पहुंचा था. शादी के फोटो-वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें रणवीर सिंह बहन को फूलों से सजी चादर में लाते हुए भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस रणवीर के इस फैमिली मैन अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं.
देखें वीडियो
VIDEO:
— Ranveerians Worldwide ❤️ ✨08.09.24 🎀 (@RanveeriansFC) December 3, 2025
Ranveer Singh and his sister bring the gorgeous bride his cousin to the Mandap at her wedding in Goa ❤️ pic.twitter.com/jsDnmdHI8S
वीडियो में देख सकते हैं रणवीर सिंह अपनी बहन की रस्मों को निभा रहे हैं. लाल जोड़ा पहने दुल्हन मंडप में एंट्री लेती है. फूलों वाली चादर लेकर रणवीर साथ-साथ चल रहे हैं. इस दौरान रणवीर सिंह लाल शेरवानी में बेहद स्मार्ट लग रहे हैं. वह अपनी बहन के साथ इमोशनल और खुशी के एक्सप्रेशन दोनों साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. फैंस को भाई-बहन का ये बॉन्ड काफी पंसद आ रहा है.
दीपिका की ड्रेस पर टिकी निगाहें
वहीं, ननद की शादी में दीपिका पादुकोण बेहद रिच लुक में नजर आईं. दीपिका ने शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था. जिसमें मल्टीकलर शानदार कढ़ाई की गई थी. ड्रेस को उन्होंने हीरे के चोकर (हार) के साथ कंप्लीट किया. अपने लुक से दीपिका ने शादी की लाइमलाइट लूट ली. दीपिका और रणवीर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों साथ में बैठे हैं. इस दौरान कैमरे को देखते हुए दीपिका पोज देने लगती हैं जिसे देख रणवीर हैरान रह जाते हैं. जैसे ही उन्हें पता चलता है कि दीपिका कैमरे के लिए पोज दे रही हैं तो वह भी हंसने लगते हैं. फैंस को दीपिका-रणवीर की ये ट्यूनिंग काफी पंसद आ रही है. लोग कमेंट कर रहे हैं- रब नेे बना दी जोड़़ी.
शादी में धुरंधर के गाने पर किया डांस
रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में हैं. 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बहन की शादी की पार्टी में धुरंधर के गाने पर मेहमान जमकर थिरके. इस दौरान दीपिका ने भी डांस किया.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें