Advertisement

Blackbuck Poaching Case: सलमान के बाद सैफ, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की भी बढ़ी मुश्किल, राजस्थान सरकार ने बरी किए जाने के फैसले को दी चुनौती

बता दें कि काला हिरण शिकार मामले को लेकर अब सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे की परेशानी भी फिर से बढ़ गई है, क्योंकि राजस्थान सरकार ने उन्हें बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई को होगी.

17 May, 2025
( Updated: 17 May, 2025
06:23 PM )
Blackbuck Poaching Case: सलमान के बाद सैफ, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की भी बढ़ी मुश्किल, राजस्थान सरकार ने बरी किए जाने के फैसले को दी चुनौती
1998 के काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान समेत सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के लिए फिर से मुसीबत खड़ी हो गई है. 27 साल पुराने मामले को लेकर ये सभी स्टार्स एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. 

काला हिरण शिकार मामले में 28 जुलाई को होगी सुनवाई!

बता दें कि काले काला हिरण शिकार मामले में अब सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे की परेशानी भी फिर से बढ़ गई है, क्योंकि राजस्थान सरकार ने उन्हें बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.  शुक्रवार को जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत में अपील की अनुमति याचिका पर सुनवाई हुई, जिन्होंने मामले को संबंधित लंबित मामलों के साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. 

सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी

सरकारी वकील एडवोकेट महिपाल विश्नोई के अनुसार, कथित शिकार 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के पास कांकाणी गांव में बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुआ था. सलमान खान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप है. 5 अप्रैल, 2018 को ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, सह-आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को पर्याप्त सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था.  राज्य सरकार की अपील में इन सबको बरी किए जाने के फैसलों को चुनौती दी गई है और इसमें ट्रांसफर याचिका की अनुमति और सलमान खान को दी गई सजा से जुड़े मुद्दे भी शामिल होंगे. 

जमानत पर बाहर चल रहे सलमान!

बता दें कि कांकाणी गांव का मामला साल 1998 में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 5 अप्रैल, 2018 को सलमान खान को दोषी करार दिया गया और जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.  50,000 रुपये जमा करने के बाद उन्हें 7 अप्रैल, 2018 को सशर्त जमानत दी गई थी, फ़िलहाल वो जमानत पर बाहर हैं और मामला फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है. अब सलमान खान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है. 

बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान!
सलमान खान पर काला हिरण का शिकार करने का आरोप है और बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है. काला हिरण केस की वजह से बिश्नोई गैंग सलमान से नाराज है और उनकी जान के पीछे पड़ा है. बिश्नोई गैंग ने कहा था कि अगर राजस्थान के मंदिर में आकर सलमान माफी मांग लेंगे तो वो उन्हें छोड़ देंगे. लेकिन सलमान ने अभी तक माफी नहीं माँगी है और हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी कहा था की सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफ़ी किस बात की मांगे. 

कब रिलीज हुई थी हम साथ साथ हैं!
बता दें कि जिस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काला हिरण शिकार का आरोप लगा था, उस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ है 5 नवंबर  1999 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के गानों से लेकर इसकी कहानी तक लोगों को पसंद आया था. फिल्म में सलमान के साथ साथ तब्बू, महोनीश बहल, सैफ, करिश्मा, नीलम, सौनाली बेंद्रे अहम रोल में नज़र आए थे. सुरज बरजातिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 69. 58 करोड़ का गॉस कलेक्शन किया था. 

सलमान खान का वर्क फ्रंट!
बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थीं. वहीं सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें