Advertisement

Bigg Boss 19 First Eviction: जानिए कौन हुआ सलमान के शो से बेघर, किसका कटा सबसे पहले पत्ता

बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार जबरदस्त चर्चा में रहा, जहां सलमान ने कई घरवालों की जमकर क्लाई लगाई, वहीं कुछ घरवालों के साथ एक्टर मस्ती करते दिखाई दिए. इस हफ्ते से बेघर होने के लिए 7 घरवालों पर तलवार लटकी है. वहीं फैंस ये जानने को बेताब हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा.

31 Aug, 2025
( Updated: 31 Aug, 2025
03:14 PM )
Bigg Boss 19 First Eviction: जानिए कौन हुआ सलमान के शो से बेघर, किसका कटा सबसे पहले पत्ता

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीज़न 19 शुरु हो गया है, शो में इन दिनों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो के शुरू होते ही घरवालों में कभी खाने को लेकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो कभी घर के कामों को लेकर घरवालों में बहस देखने को मिल रही है. 

वहीं बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार जबरदस्त चर्चा में रहा, जहां सलमान ने कई घरवालों की जमकर क्लाई लगाई, वहीं कुछ घरवालों के साथ एक्टर मस्ती करते दिखाई दिए. इस हफ्ते से बेघर होने के लिए 7 घरवालों पर तलवार लटकी है. वहीं फैंस ये जानने को बेताब हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा. 

कैसा रहा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का पहला हफ्ता

बिग बॉस 19 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का हफ्ता काफी तनावपूर्ण रहा, जहां गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज ने घरवालों संग तीखी बहसों से सुर्खियां बटोरी. वहीं तान्या मित्तल ने अपने बॉस 
अवतार से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीचा, इसके अलावा नीलम गेम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में नाकाम रही, वहीं प्रणीत मोरे अपने फनी जोक्स से चर्चाओं में रहे, इसके अलावा जीशान कादरी गौरव संग झगड़े की वजह से खबरों में बने रहे हैं. वहीं नतालिया जानोसजेक भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहीं. 

जानिए किसे मिले सबसे ज्यादा और कम वोट?

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए घरवालों में से सबसे ज्यादा वोट गौरव खन्ना को मिले हैं. वहीं सबसे कम वोट नतालिया जानोसजेक और नीलम  गिरी को मिले हैं, कहा जा रहा था कि इन दोनों में से किसी एक को घर से बेघर किया जा सकता है. 

इस हफ्ते कौन होगा बेघर?

वहीं बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इस वीक बिग बॉस सीज़न 19 से कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है, मेकर्स ने सभी को दूसरा मौका देने का फैसला किया है, तो इस हफ्ते कोई भी घर से बाहर नहीं जाएगा. 

नॉमिनेशन प्रक्रिया में हुआ था जमकर बवाल

बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में घर में नॉमिनेशन टास्क हमेशा ही चर्चा में बना रहता है, लेकिन इस बार का नॉमिनेशन कुछ ज्यादा ही ख़ास रहा था,  क्योंकि ये दूसरे दिन ही हो गया. नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान घर में मौजूद 16 सदस्यों को कॉन्फ़्रेंस हॉल में बुलाकर एक- दूसरे की खामियां गिनाने के लिए कहा गया था जिस सदस्य का नाम ज्यादा बार लिया गया, उसे इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था.

घर से बेघर होने के लिए ये 7 लोग हुए थे नॉमिनेट

इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 7 लोगों को नॉमिनेट किया गया था. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया था , उनमें गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसजेक और अभिषेक बजाज के नाम शामिल थे. 

घर में मौजूद हैं 16 कंटेस्टेंट मौजूद

यह भी पढ़ें

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें फराहना, बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें