Advertisement

Bigg Boss 18: Kangana ने Finale से पहले किए TOP 4 Contestants के नाम Reveal !

कंगना शो में अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने पहुँची थी । इस दौरान कंगना ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई थी । कंगना कई बार सलमान के शो बिग बॉस में नज़र आ चुकी हैं, वहीं वो एक बार फिर से धमाल मचाती नज़र आई हैं। वहीं इस बीच कंगना ने बिग बॉस सीज़न 18 के टॉप 4 कंटस्टेटं के नाम रिविल कर दिए हैं।

01 Jan, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:21 AM )
Bigg Boss 18: Kangana ने Finale से पहले किए TOP 4 Contestants के नाम Reveal !
बिग बॉस सीज़न 18 में इन दिनों जमकर हाइट वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में अब सिर्फ़ 10 की Contestant बचे हैं। हाल ही में सलमान खान के शो में बिग बॉस सीज़न1 18 में कंगना रनौत पहुँची थी । दरअसल कंगना शो में अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने पहुँची थी । इस दौरान कंगना ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई थी । कंगना कई बार सलमान के शो बिग बॉस में नज़र आ चुकी हैं, वहीं वो एक बार फिर से धमाल मचाती नज़र आई हैं। वहीं इस बीच कंगना ने बिग बॉस सीज़न 18 के टॉप 4 कंटस्टेटं के नाम रिविल कर दिए हैं।

दरअसल बिग बॉस में एंट्री करने से पहले वो शूट के बाहर स्पॉट हुई थी। इस दौरान कंगना ने घर के अंदर की कुछ बातें रिविल कर दी हैं। दरअसल कंगना रनौत का एक  वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें वो घर में डिक्टेटरशिप दिखाने की बात करती नज़र आईं । जब कंगना बिग बॉस का शूट करके बाहर निकल रही थी । तब पैप्स ने उन्हें घेर लिया । एक पैप्स ने कंगना से पूछा की क्या घर में इमरजेंसी वाली टास्क हुआ की नहीं । वहीं इस दौरान ने कहा की- "बड़े नाटक किए इन लोगों ने। बड़े उत्पात मचाए। मैंने अंदर जाकर डिक्टेटरशिप दिखाई है।"

बता दें कि इस दौरान कंगना ने टॉप 4 कंटस्टेंट के नाम रिवील करके सबको हैरान कर दिया । एक लीडिंग मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक़ कंगना ने जिन चार लोगों के नाम बताए हैं, वो करणवीर, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और चुम दारंग हैं। कंगना के हिसाब से ये चार लोग शो के फ़ाइनल में पहुँचेंगे । बता दें कि बिग ब़ॉस धीरे धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि बिग बॉस के घर कंगना ने ऐसा ज़ोरदार टास्क देने वाली है, जिससे पूरे घर में हंगामा मच जाएगा । 

बात करें कंगना की तो एक्ट्रेस शो पर अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करने पहुँची थी । इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती भी की । बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है।कंगना ने कुछ दिनों पहले ही फ़िल्म इमरजेंसी की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए कांग्रेस को जमकर लताड़ा था। कंगना ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था की ये फ़िल्म कांग्रेस का काला चिट्ठा सबके सामने लेकर आएँगी।

बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लोगों को काफ़ी पसंद आया है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आने वाली हैं।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएँगे।ये फ़िल्म 17 जनवरी को थियेटर्स पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें