Advertisement

Bigg Boss 18 Contestants :Nia Sharma, Nyara Banerjee, Shehzada समेत ये 14 सितारे आएंगे सलमान के शो में नजर !

बिग बॉस 18 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।इस शो से जुड़े रोज़ नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। वहीं अब सुनने में आ रहा है की मेकर्स ने कई बड़े टीवी स्टार्स को शो के लिए साइन किया है । वहीं चलिए आपको बताते हैं की बिग बॉस सीजन 18 में कौन कौन से सितारे एंट्री करने वाले हैं।

30 Sep, 2024
( Updated: 30 Sep, 2024
04:05 PM )
Bigg Boss 18 Contestants :Nia Sharma, Nyara Banerjee, Shehzada समेत ये 14 सितारे आएंगे सलमान के शो में नजर !
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।ये शो जब जब टीवी पर आता है।टीआरपी में धमाल मचा देता है। हर साल बड़े ही ज़ोरों शोरों से इस शो का आग़ाज़ किया जाता है।सलमान खान की होस्टिंग को देखने के लिए फैंस काफ़ी बेताब रहते है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हुआ है और अब बिग बॉस 18 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।इस शो से जुड़े रोज़ नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं।  वहीं अब सुनने में आ रहा है की मेकर्स ने कई बड़े टीवी स्टार्स को शो के लिए साइन किया है । वहीं चलिए आपको बताते हैं की  बिग बॉस सीजन 18 में  कौन कौन से सितारे एंट्री करने वाले हैं। 


1: Nia Sharma : टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरने वाली निया शर्मा हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। यूं तो हर साल उन्हें बिग बॉ़स का ऑफर आता है। लेकिन वो बार बार इसे रिजेक्ट कर देती हैं।वहीं  मेकर्स ने सीज़न 18 के लिए भी उन्हें अप्रोच किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो निया शर्मा सीजन 18 की पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं।ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 14 के फिनाले पर रोहित शेट्टी ने खुलासा किया है की निया शर्मा बिग बॉस 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं।


2: Shilpa Shirodkar : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सालीं और जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस सीज़न 18 में नज़र आ सकती हैं….मीडिया रिपोट्स की माने तो मेकर्स ने उन्हें नए सीज़न के लिए तगड़ा ऑफ़र दिया है।ऐसे में उनका नाम शो के लिए फ़ाइनल बताया जा रहा है ।


3:Zaan Khan : Splitsvilla और टीवी शोज़ में काम कर सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग बनाने वाले Zaan Khan भी इस शो में नज़र आने वाले है। अगर वो शो में नज़र आती है तो मेकर्स की भी चाँदी हो सकती है।एक्टर की लड़कियों में अच्छी खासी पॉपुलरएटी है।


4: Avinash Mishra : टीवी के हैंडसम हंग अविनाश मिश्रा  को भी बिग बॉस सीज़न 18 का ऑफ़र आया है। मेकर्स काफ़ी टाइम से अविनाश को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं।लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की इस बार वो सलमान के शो में खिलाड़ी के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। एक्टर की फैंस में अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है।अविनाश कई टीवी शोज़ में काम कर लोगों का दिल जीत चुके हैं। 


5: Shoaib Ibrahim : टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। शोएब इब्राहिम  की बीवी दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस सीज़न 12 का ख़िताब अपने नाम किया था। अब वो ख़ुद बिग बॉस सीज़न 18 में दिखाई दे सकते हैं। मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो शोएब का नाम शो के लिए कन्फर्म माना जा रहा है।


6: Chahat Pandey : आप आदमी पार्टी के लिए चुनाव लड़ चुकीं चाहत पांडे इनदिनों टीवी शोज़ में काम कर रही हैं।  अपनी ख़ूबसूरती से हर किसी को दीवाना बनाने वाली चाहत पांडे को भी बिग बॉस 18 का ऑफ़र आया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो वो सलमान खान के शो की कन्फर्म  कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। 


7: Karanveer Mehra: खतरो के खिलाड़ी सीज़न 14 का ख़िताब अपने नाम करने वाले करणवीर मेहरा भी बिग बॉस सीज़न 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं। ख़तरों के खिलाड़ी के बाद अब वो सलमान खान के शो में भी धमाल मचाने वाले हैं। 


8: Shehzada Dhami: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरीए घर घर में पहचान बनाने वाले शहज़ादा धामी भले ही इस शो से बाहर हो गए हो।  लेकिन सुनने में आ रहा है की एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नज़र आने वाले हैं।  एक्टर ने फ़िलहाल अपनी एंट्री पर कोई खुलासा नहीं किया है।  लेकिन वो बिग बॉस 18 में नज़र आएँगे ऐसी ख़बरें ज़ोरों पर हैं।  

9: Karam Rampal : मेरे अंगने समेत कई हिट शोज़ में काम कर चुके करम रामपाल भी बिग बॉस सीज़न 18 में नज़र आने वाले हैं। टीवी के हैंडसम हंग करम रामपाल की फैंस में अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है।  एक्टर का नाम भी शो के लिए फ़ाइनल बताया जा रहा है। 

10: Nayra Banerjee : टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी सलमान खान के शो में नजर आ सकती हैं।  पिचाश्चनी और दिव्य दष्टि जैसे शोज में काम कर चुकी नायरा की फैंस के बीच अच्छी खासी फ़ैन  फ़ॉलोइंग है। वहीं वो रोहित शेट्टी के शो खतरो के खिलाड़ी सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं। वही अब सुनने में आ रहा है की नायरा का नाम भी शो के लिए फाइनल माना जा रहा है। 

इन स्टार्स के अलावा अब्दू रोजिक के भाई Fahad Ali Naumi,Meera Deosthale और Muskaan Bamne भी शो में नज़र आ सकते हैं। शो के लिए पहले धीरज धूपर का नाम भी सामने आया था।  लेकिन अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं की एक्टर ने आख़िरी मौक़े पर शो से हाथ पीछे खींच लिए हैं। बता दें कि इस बार बिग बॉस की थीम भूत, वर्तमान और भविष्य पर बेस्ड होगी। सलमान खान का ये शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देगा। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें