Advertisement

‘भोलेनाथ मेरे पहले प्यार…’, धर्म से मुस्लिम, दिल से सनातनी...कौन है ये अफगानी लड़की जिसकी भगवान शिव में है गहरी आस्था?

स्पिलट्सविला X6 में सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सदाफ शंकर है. जो पैदा तो अफ़ग़ानिस्तान में हुईं हैं, लेकिन बीते 10 सालों से भारत में रह रही हैं और भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं.

‘भोलेनाथ मेरे पहले प्यार…’, धर्म से मुस्लिम, दिल से सनातनी...कौन है ये अफगानी लड़की जिसकी भगवान शिव में है गहरी आस्था?

इंडिया का डेटिंग रियलिटी शो स्पिलट्सविला का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, ये शो हर साल सुर्खियों में छाया रहता है, अब स्पिलट्सविला का 16वां सीज़न शुरु हो गया है. शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट आएं हैं, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरु कर दिया है. लेकिन इस दौरान सबका ध्यान एक कंटेस्टेंट ने कुछ ज्यादा ही अपनी ओर खींच लिया है. 

कौन हैं भगवान शिव की भक्त सदाफ शंकर?

दरअसल ये कंटेस्टेंट मुस्लिम है, अफ़ग़ानिस्तान में पैदा हुई है. लेकिन भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त है. दरअसल स्पिलट्सविला X6 में सबका ध्यान अपनी ओर खिंचने वाली ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सदाफ शंकर है. जो पैदा तो अफ़ग़ानिस्तान में हुईं हैं, लेकिन बीते 10 सालों से भारत में रही हैं. 

क्या करती हैं सदाफ शंकर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सदाफ शंकर एक मॉडल हैं, लेकिन वो लाइमलाइट में स्पिलट्सविला X6 का हिस्सा बनने के बाद आई हैं. अगर आप सदाफ शंकर के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल के बायो में लिखा है, “मैं फेमस हूं, दुनिया को अभी ये पता नहीं है, भारत में रही हूं.”

सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं सदाफ शंकर

सदाफ शंकर की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल Sadhaafshankar के नाम से है, वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1.64 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, सदाफ ने अपनी प्रोफ़ाइल में ख़ुद को आर्टिस्ट बताया है, वो उर्फी जावेद और सनी लियोनी समेत 390 से ज्यादा प्रोफ़ाइल को फ़ॉलो करती हैं. 

मुस्लिम सदाफ का सरनेम शंकर कैसा पड़ा?

मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली सदाफ का सरनेम शंकर कैसे पड़ा, जिसके बारे में भी उन्होंने शो के दौरान बड़ा खुलासा किया है. दरअसल शो के प्रीमियर एपिसोड के दौरान जब होस्ट करण कुंद्रा ने सदाफ से पूछा कि मूल रूप से अफ़ग़ानिस्तान से होने और मुस्लिम होने के बावजूद उनका सरनेम शंकर कैसे पड़ा तो इस पर सदाफ ने कहा है कि वो भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं. उन्होंने महादेव को अपना फर्स्ट लव भी बताया, इसीलिए उन्होंने अपने नाम के आगे शंकर जोड़ लिया. 

भगवान शिव के लिए उपवास रखती हैं सदाफ शंकर

सदाफ शंकर, भगवान शिव में इस कदर आस्था रखती हैं कि उनके लिए उपवास भी रखती हैं. सदाफ ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट महादेव के प्रति अपनी आस्था ज़ाहिर करते हुए बताया था की उन्होंने भगवान शिव के लिए उपवास रखा था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "मेरे शिव, मैं यह उपवास आपके लिए ही रख रही हूं. इसलिए नहीं कि मुझे यह रखना है, बल्कि इसलिए कि मैं रखना चाहती हूं. क्योंकि अपने अंदर कहीं ना कहीं मैंने आपको महसूस किया है. यह उपवास मेरी ओर से यह कहने का तरीका है कि आई लव यू.”


बप्पा की भक्ति में डुबी दिखीं सदाफ शंकर 

सदाफ शंकर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फ़ोटोज़ पोस्ट की हुई हैं, कुछ फ़ोटोज़ में वो गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेती नज़र आ रही हैं, बीते कई सालों से सदाफ मुंबई में ही रह रही हैं, वो अब वो स्पिलट्सविला X6 का हिस्सा बनकर चर्चाओं में आ गई हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें