Advertisement

Kunal Kamra विवाद के बीच Kangana ने Hansal Mehta को लगाई लताड़, मच गया बवाल !

कुणाल कामरा के विवाद पर रिएक्शन देने के बाद कंगना रनौत बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर हंसल मेहता पर बरस पड़ी ।दरअसल हंसल मेहता ने कुणाल कामरा का समर्थन किया था और ये भी बताया था की वो ख़ुद भी इससे गुजर चुके हैं। हंसल मेहता ने अपने X अकाउंट पर कामरा का समर्थन करते हुए लिखा - कामरा के साथ जो हुआ, वह दुख की बात है कि महाराष्ट्र के लिए नया नहीं है। मैं खुद भी इससे गुजर चुका हूं।

27 Mar, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
06:34 AM )
Kunal Kamra विवाद के बीच Kangana ने Hansal Mehta को लगाई लताड़, मच गया बवाल !
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर चुप्पी तोड़ी थी ।जिस तरह से कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे का नाम लिए बिना ही अपनी कॉमेडी के  ज़रिए अपमान किया।उसकी वजह से महाराष्ट्र में बवाल मच गया। कंगना रनौत ने भी इसे लेकर कुणाल कामरा की जमकर लताड़ लगाई थी ।

कुणाल विवाद पर क्या बोले हंसल मेहता ?

वहीं कुणाल कामरा के विवाद पर रिएक्शन देने के बाद कंगना रनौत  बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्ममेकर हंसल मेहता पर बरस पड़ी ।दरअसल हंसल मेहता ने कुणाल कामरा का समर्थन किया था और ये भी बताया था की वो ख़ुद भी इससे गुजर चुके हैं। हंसल मेहता ने अपने X अकाउंट पर कामरा का समर्थन करते हुए लिखा - कामरा के साथ जो हुआ, वह दुख की बात है कि महाराष्ट्र के लिए नया नहीं है। मैं खुद भी इससे गुजर चुका हूं।

वहीं हंसल मेहता के इस पोस्ट पर सवाल उठाते हुए एक यूजर ने लिखा था -  ‘मैंने कंगना के घर को तोड़े जाने पर आपकी टिप्पणी खोजने की कोशिश की. मुझे कुछ नहीं मिला. मुझे पता है कि दो गलतियां सही नहीं बनातीं, लेकिन पाखंड मौजूद है’. 

इसके बाद हंसल मेहता ने भी यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई किया और पूछा- ‘क्या उसके घर में तोड़फोड़ की गई. क्या गुंडे उसके परिसर में घुसे थे? क्या उन्होंने उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने या कथित एफएसआई उल्लंघन के लिए ऐसा किया? कृपया मुझे इसके बारे में बताए. शायद मैं तथ्य नहीं जानता’.

हंसल मेहता पर बरस पड़ी कंगना रनौत !

अब हंसल मेहता के इसी पोस्ट पर कंगना रनौत का गुस्सा फूट पड़ा है,कंगना ने अपने ऑफ़िस पर हुए बुलडोज़र कांड को याद करते हुए हंसल मेहता की जमकर लताड़ लगाई है।कंगना रनौत ने हंसल मेहता की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा - ‘मुझे हरामखोर जैसे नामों से बुलाया गया था। मुझे धमकाया गया। देर रात मेरे चौखीदार को नोटिस दिया और अगली सुबह अदालत के खुलने से पहले ही बुल्डोजर मेरे घर पर चला दिया गया। उच्च न्यायालय ने इस तोड़फोड़ को पूरी तरह से अवैध बताया।’

कंगना ने आगे लिखा - वो इस पर हंसे और मेरे दर्द और सार्वजनिक अपमान के लिए जाम छलकाए। ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और सामान्यता ने न केवल आपको कड़वा और मूर्ख बना दिया है, बल्कि इसने आपको अंधा भी कर दिया है, यह कोई थर्ड क्लास सीरीज या अत्याचारी फिल्म नहीं है, जो आप बनाते हैं, मेरे कष्टों से संबंधित मामलों में अपने मूर्खतापूर्ण झूठ और एजेंडे को बेचने की कोशिश ना करें, इससे दूर रहें।’
बता दें कि कंगना के इस पोस्ट पर हंसल मेहता ने भी जवाब दिया । उन्होंने के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें Get Well Soon बोलकर इस बात को खत्म कर दिया । 

बीएमसी ने तोड़ा था कंगना का घर !

बता दें कि साल 2020 में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की बीएमसी  ने कंगना के बांद्रा वाले बंगले को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए उसे तोड़ दिया था ।  9 सितंबर 2020,ये वही दिन था, जब उद्धव ठाकरे की सरकार में बीएमसी द्वारा कंगना रनौत का घर तोड़ गया था…..यही वो दिन था जब कंगना रनौत के घर में बुल्डोजर चलाया गया था। बीएमसी द्वारा इस  कारवाई के बाद ही कंगना ने शिवसेना UBT के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे  को श्राप दिया था की आज मेरा घर टूटा है कल तेरा धमंड टूटेगा…..

कुणाल कामरा को कंगना ने लताड़ा !
बता दें कि कंगना ने हाल ही में मीडिया से बात करके हुए कुणाल कामरा की आलोचना की थी । कंगना ने कहा था -'किसी का अपमान करना सही नहीं है। कॉमेडी के नाम पर आप किसी के काम का अनादर कर रहे हैं। शिंदे जी बहुत पहले रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है। उनकी (कुणाल कामरा) क्या हैसियत है? वे कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर वे गाली देते हैं। हमारी पवित्र किताबों का मजाक उड़ाते हैं, लोगों का मजाक उड़ाते हैं। ये लोग खुद को इंफ्लुएंसर कहते हैं। हमें यह सोचने की जरूरत है कि हमारा समाज सिर्फ दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए कहां जा रहा है।'किसी का अपमान करना सही नहीं है। कॉमेडी के नाम पर आप किसी के काम का अनादर कर रहे हैं। शिंदे जी बहुत पहले रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है। उनकी (कुणाल कामरा) क्या हैसियत है? वे कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर वे गाली देते हैं। हमारी पवित्र किताबों का मजाक उड़ाते हैं, लोगों का मजाक उड़ाते हैं। ये लोग खुद को इंफ्लुएंसर कहते हैं। हमें यह सोचने की जरूरत है कि हमारा समाज सिर्फ दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए कहां जा रहा है।'

बुरे फंसे कुणाल कामरा !
बता दें कि कुणाल कामरा ने जिस तरह से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक बनाया था।उसकी वजह से उनकी खूब फ़ज़ीहत हुई थी । सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। कॉमेडियन के स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी और उनके ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज की गई थी । ये वही कुणाल कामरा है जिन्होंने कंगना के घर पर बुलडोज़र चलाए जाने पर फिरकी ली थी । अब कंगना ने कुणाल का सपोर्ट करने वाले हंसल मेहता को निशाने पर ले लिया है। 

कंगना का वर्क फ़्रंट !
बात करें कंगना के वर्क फ़्रंट की तो इस साल की शुरूआत में कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था । बॉक्स ऑफ़िस पर कंगना की ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई । लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो रही है। 

कंगना रनौत जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही आर माधवन के साथ Suspense Thriller फिल्म में नज़र आने वाली हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वो भारत भाग्य विधाता नाम की फिल्म में भी दिखाई देंगी।इतना ही नहीं इस फिल्म के अलावा Sita The Incarnation नाम की फिल्म में नजर आने वाली है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें